सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े सुझाव पाने के लिए साइन अप करना

AdMob के बारे में ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े सुझाव पाने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजी टैब में, ईमेल की सेटिंग के बगल में मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव" चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ऑप्टिमाइज़ेशन दिखाने वाला AdMob इंटरफ़ेस.

ध्यान दें: यह बदलाव लागू होने में 10 दिन लग सकते हैं.

अगर आपको कुछ खास तरह के मैसेज की सदस्यता छोड़नी है, तो उन मैसेज के बगल में मौजूद चेकबॉक्स से सही का निशान हटाने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपने खाते के हिसाब से सलाह पाने के लिए, "मेरा AdMob पेज" देखें. इस पेज पर, हम आपको कस्टम जानकारी दे सकते हैं. इससे, आपको AdMob में इस्तेमाल किए जाने वाले Google खाते में लॉग इन करने पर, रेवेन्यू को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है.   

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

क्या आपके AdMob खाते में सबकुछ ठीक है?

'मेरा AdMob पेज' पर जाकर, अपने AdMob खाते से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक ही पेज पर देखें. इस पेज से, आपको अपने खाते का स्टेटस देखने के साथ-साथ यह पक्का करने में मदद मिलती है कि पेमेंट का सेट अप पूरा हो गया हो और ऐप्लिकेशन में सभी नीतियों का पालन किया जा रहा हो. साथ ही, ज़्यादा रेवेन्यू पाने के लिए, आपकी ज़रूरत के हिसाब से खाते को ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी सलाह मिलती है!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16869532450454110846
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false