AdMob के बारे में ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े सुझाव पाने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजी टैब में, ईमेल की सेटिंग के बगल में मौजूद
पर क्लिक करें.
- "ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव" चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अगर आपको कुछ खास तरह के मैसेज की सदस्यता छोड़नी है, तो उन मैसेज के बगल में मौजूद चेकबॉक्स से सही का निशान हटाने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें.