नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

जीडीपीआर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

डेटा के "प्रोसेसर" के विपरीत Google जीडीपीआर के तहत एक "नियंत्रक" क्यों है?

हमने अपने सभी उत्पादों की जांच की और आंकलन किया कि क्या हम उनमें से प्रत्येक के लिए नियंत्रक या प्रोसेसर के रूप में काम करते हैं. हम अपने प्रकाशक के लिए नियंत्रक के रूप में इसलिए काम करते हैं, क्योंकि हम उत्पाद डिलीवर करने और उसे बेहतर बनाने के लिए डेटा पर नियमित रूप से निर्णय लेते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप एक AdSense प्रकाशक हैं, तो हम आपकी वेबसाइट पर आने वालों को विज्ञापन दिखाएंगे. अगर आपकी साइट बागवानी के बारे में है, तो हम अनुमान लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर आने वालों को बागवानी करना पसंद है. हम विज्ञापनदाताओं के फायदे के लिए उस डेटा का इस्तेमाल करेंगे: लॉनमोवर निर्माता विज्ञापनों को बागवानी में रूचि रखने वाले लोगो को दिखा सकते हैं, भले ही वे उन वेबसाइटों पर जा रहे हों जिस पर बागवानी से संबंधित कुछ भी नहीं है. विभिन्न पक्षों के फायदे के लिए उस डेटा के हमारे इस्तेमाल का मतलब है कि हम एडमिन हैं, प्रोसेसर नहीं. हमारे Ad Manager या Ad Exchange उत्पादों का इस्तेमाल करने वाले प्रकाशक के लिए, प्रकाशक के डेटा के इस्तेमाल पर ज़्यादा नियंत्रण होता है. वे AdSense and AdMob के रूप में उपयोग किए जाने वाले एक ही डेटा क्रम में ऑप्ट इन कर सकते हैं. या वे विकल्प चुन सकते हैं, जो Google के ज़रिए डेटा उपयोग को सीमित कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, उनका पेज, यानी स्कीइंग किसी अन्य प्रकाशक की साइट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को सूचित नहीं करतीं. उन नियंत्रणों के लिए कुछ सीमाएं हैं: हम उत्पाद सुधार के उद्देश्यों के लिए Ad Manager और Ad Exchange प्रकाशकों के डेटा का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें विज्ञापन दिखाने वाली एल्गोरिदम का परीक्षण करने, अंतिम उपयोगकर्ता की परीक्षा अवधि मॉनिटर करने और हमारे पूर्वानुमान प्रणाली का सटीक रूप से पक्का करना शामिल है. दोबारा, यह इन कारणों से है कि हम Ad Manager और Ad Exchange के लिए एक नियंत्रक हैं, प्रोसेसर नहीं.

नियंत्रक के रूप में Google प्रकाशक उत्पाद का पद Google को प्रकाशक के Ad Manager और Ad Exchange का इस्तेमाल करने से मिले डेटा पर कोई अतिरिक्त अधिकार नहीं देता. Google की ओर से डेटा का इस्तेमाल उसके प्रकाशकों के साथ हुए अनुबंध की शर्तों और हमारे उत्पादों के यूज़र इंटरफ़ेस के ज़रिए प्रकाशक की ओर से चुनी गई किसी भी सुविधा-विशिष्ट सेटिंग से नियंत्रित किया जाता रहेगा.

किन सेवाओं के लिए असली उपयोगकर्ताओं से सहमति की ज़रूरत है?

हमारी ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति उस स्थान के बारे एं विवरण देती है जहां सहमति आवश्यक है. अपने खरीदारों से मिले सवालों के जवाब देने के लिए हमने ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के लिए अपने सहायता पेज को भी अपडेट किया है.

हमारी ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के लिए प्रकाशकों को उपयोगकर्ताओं को यह जानकारी देने की आवश्यकता होती है कि उनके डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. यह समझाने के लिए कि Google के उत्पाद डेटा का इस्तेमाल कैसे करते हैं, हम प्रकाशकों को इस उपयोगकर्ता के सामने वाले पेज से लिंक करने के लिए प्रोत्साहित करते है. ऐसा करने से हमारी नीति की ज़रूरत पूरी होगी.

Google सहमति को लागू करने की योजना कैसे बनाता है?

अनुपालन अधिकार पाने के लिए हमारी पहली प्राथमिकता हमेशा हमारे खरीदारों के साथ काम करना होगा. हम मानते हैं कि सहमति पाने के लिए विविध दृष्टिकोण होंगे और हम दृष्टिकोण के बारे में आदेशक नहीं हैं, बशर्ते हमारी नीति पूरी हो. उदाहरण के लिए, हम जानते हैं कि प्रकाशक अपनी वेबसाइट पर आने वालों को अलग - अलग विकल्प देना चाहते हैं. हमारे पास इसके लिए सुझाव दिए गए हैं कि कौन सी सहमति संभवतः cookiechoices.org पर दिखाई दे सकती है और यह हमारे पैसे लेने के विकल्प सहमति टूल से लिए गए दृष्टिकोण को दर्शाता है; लेकिन प्रकाशक अलग तरीके से काम करना पसंद कर सकते हैं. हम सभी को एक ही नज़र से देखने के खिलाफ़ हैं. हमारी नीति उन प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं पर लागू होती है, जो हमारे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं और जिनके अंतिम उपयोगकर्ता ईईए में अंतिम उपयोगकर्ता हैं. हालांकि, हमारा पहला चरण एक निर्णय नहीं है, जिससे हम किसी समस्या को दर्शाने के लिए ग्राहक से संपर्क करते हैं और हम अनुपालन का पालन करने के लिए उनके साथ काम करने का प्रयास करेंगे.

क्या प्रकाशक सहमति पाए बिना आपके उत्पादों का इस्तेमाल कर सकता है और अगर हां, तो यह कैसे काम करेगा?

हमने दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन मोड बनाए हैं ताकि प्रकाशक या तो 1) ईईए उपयोगकर्ताओं को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर न दिखाए जाने वाले विज्ञापन और दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दे सकें या 2) EEA के सभी उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखा सकें.

हालांकि विज्ञापनों में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों के लिए कुकी का इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन इसके बजाय इनमें धोखाधड़ी और बुरे बर्ताव से निपटने और फ़्रीक्वेंसी कैपिंग और एग्रीगेट विज्ञापन रिपोर्टिंग के लिए कुकी का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ऐसे देशों के उपयोगकर्ताओं से कुकी के इस्तेमाल करने की सहमति लेनी ज़रूरी है, जिन पर ई-निजता निर्देश के कुकी प्रावधान लागू होते हैं.

दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर विज्ञापन के लिए Google का समाधान क्या है?

दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की वजह से प्रकाशक ईईए उपयोगकर्ताओं के लिए दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर विज्ञापनों और दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर विज्ञापनों के बीच एक विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं या ईईए के सभी उपयोगकर्ताओं को केवल दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर विज्ञापन दिखाए जाने के लिए चुन सकते हैं. दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन आमतौर पर केवल मोटे तौर पर सामान्य (शहर-स्तर) स्थान सहित प्रासंगिक जानकारी का इस्तेमाल करते हैं.

दर्शकों की पसंद को ध्यान में न रखकर विज्ञापन विज्ञापनों के लिए, क्या Google एक प्रोसेसर बनाम नियंत्रक नहीं है?

इस समाधान के तहत, Google एक नियंत्रक की भूमिका में काम करना जारी रखेगा, क्योंकि हम उपरोक्त वर्णित डेटा पर निर्णय करना जारी रखेंगे, ताकि प्रकाशकों को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके और उत्पाद में सुधार किया जा सके.

प्रासंगिक विज्ञापनों, विज्ञापन रिपोर्टिंग जैसी गतिविधियों को दिखाने के लिए निजी डेटा का इस्तेमाल करते समय Google कानूनी आधार के रूप में वैध हितों पर भरोसा करता है ताकि धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार से निपटा जा सके.

हालांकि विज्ञापनों में दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों के लिए कुकी का इस्तेमाल नहीं किया जाता, लेकिन इसके बजाय इनमें धोखाधड़ी और बुरे बर्ताव से निपटने और फ़्रीक्वेंसी कैपिंग और एग्रीगेट विज्ञापन रिपोर्टिंग के लिए कुकी का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि हम जीडीपीआर के अंतर्गत इस संसाधन के लिए वैध रुचियों पर भरोसा करते हैं, लेकिन ई-निजता कुकी प्रावधान लागू करने वाले देशों में उपयोगकर्ताओं के उन उद्देश्यों के लिए कुकी का इस्तेमाल करने के लिए अभी भी सहमति लेना जरुरी है.

अगर कोई प्रकाशक IAB फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करता है, तो पूरे बिक्री-पक्ष एकीकरण से पहले उन्हें किस विकल्प का इस्तेमाल Google के प्रकाशक उत्पादों के लिए करना होगा?

हमने अभी तक IAB पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (TCF) के साथ एकीकरण नहीं किया है. हम पिछले कई महीनों से IAB यूरोप के साथ यह पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं कि हमारे उत्पाद और नीतियां TCF का समर्थन कैसे कर सकते हैं, लेकिन हमारा तकनीकी एकीकरण पूरा नहीं हुआ है. 

जब तक Google का IAB एकीकरण पूरा नहीं हो जाता है, तब तक Google विज्ञापन तकनीक से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के लिए प्रकाशक ATP नियंत्रणों में चुने गए दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को लौटाता रहेगा. प्रकाशकों के पास उनके विज्ञापन अनुरोध में दर्शकों की पसंद को ध्यान में नहीं रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन सिग्नल को शामिल करने का विकल्प मौजूद रहेगा या प्रकाशक Ad Manager यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में ईईए के सभी उपयोगकर्ताओं को केवल दर्शकों की पसंद को ध्यान में नहीं रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन दिखाना चुन सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि IAB TCF तकनीकी विवरण वेब का समर्थन करते हैं; मोबाइल ऐप्लिकेशन के विवरण को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. 

अगर Google भविष्य में नीति में बदलाव करते हैं, तो आप प्रकाशकों को इन परिवर्तनों के बारे में कैसे बताएंगे?

हम अपने ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति में किए गए किसी भी बदलाव के प्रभाव से संवेदनशील हैं. हालांकि, अगर नियामक मार्गदर्शन किसी महत्वपूर्ण तरीके से बदलता है (उदाहरण के लिए, अगर उस मार्गदर्शन में कहा गया होता कि वास्तव में दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन वैध हितों पर भरोसा कर सकते हैं), तो हम उसके हमारी नीति में दिखने की उम्मीद करते. हालांकि हम अपनी नीतियों में सभी बदलावों के लिए पहले से नोटिस नहीं देते हैं, फिर भी हमने उन लोगों के लिए एक अपवाद बनाया है जिन्हें हम हमारे ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के बारे में बता रहे हैं. आगे आवश्यक बदलाव करने की स्थिति में, हम वही करना चाहते हैं.

हम अपने प्रकाशक साझेदारों के साथ सक्रिय चर्चा जारी रखेंगे, क्योंकि हम नवीनतम अपडेट शेयर करने और साझेदार सुझाव को शामिल करने के लिए महीनों से ऐसा कर रहे हैं.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
' data-mime-type=
ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों की मदद से ज़्यादा कमाई करें

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों को लोडिंग स्क्रीन पर दिखाकर, ठीक उसी समय कमाई की जा सकती है, जब कोई उपयोगकर्ता आपका ऐप्लिकेशन खोल रहा हो. ये विज्ञापन, बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के साथ-साथ आपकी आय बढ़ाने में भी मदद करते हैं.

ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापनों को आज़माएं

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
73175