AdMob की सभी रिपोर्ट, AdMob खाते के रिपोर्ट पेज पर देखी जा सकती हैं. रिपोर्ट पेज को ऐक्सेस करने के लिए, AdMob में साइन इन करें. इसके बाद, साइडबार में रिपोर्ट पर क्लिक करें.
डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट का इस्तेमाल करना
रिपोर्ट वाले पेज में सबसे ऊपर, आपको AdMob की दी गई डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट से लिंक करने वाले बटन दिखेंगे.
अहम जानकारी वाली स्टैंडअलोन रिपोर्ट के तौर पर डिज़ाइन की गई रिपोर्ट को टेंप्लेट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे अपनी सेव की गई रिपोर्ट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
पहले से तैयार रिपोर्ट को अलग-अलग मेट्रिक, डाइमेंशन, और फ़िल्टर चुनकर पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इसके बाद, उन्हें नई रिपोर्ट के तौर पर सेव किया जा सकता है.
रिपोर्टिंग लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना
रिपोर्ट पेज के निचले आधे हिस्से में, आपकी रिपोर्टिंग लाइब्रेरी होती है. इसमें, पसंद के मुताबिक बनाई गई उन सभी रिपोर्ट की सूची होती है जिन्हें आपने सेव किया है या जिन्हें आपके AdMob खाते के दूसरे सदस्यों ने आपके साथ शेयर किया है.
सूची में रिपोर्ट को क्रम से लगाने के लिए, कॉलम हेडर पर क्लिक किया जा सकता है. किसी रिपोर्ट को देखने के लिए, उसके नाम पर क्लिक करें. इसके अलावा, ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, रिपोर्ट के बगल में मौजूद पर क्लिक करें.
कॉलम के मतलब
रिपोर्टिंग लाइब्रेरी के कॉलम, आपकी सेव की गई हर रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हैं. साथ ही, ये AdMob खाते के दूसरे सदस्यों की आपके साथ शेयर की गई रिपोर्ट के बारे में भी ज़्यादा जानकारी देते हैं.
- रिपोर्ट: इसमें रिपोर्टिंग लाइब्रेरी की रिपोर्ट के नाम शामिल होते हैं.
- टाइप: यह बताता है कि पसंद के मुताबिक बनाई गई रिपोर्ट, किस डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट पर आधारित है (उदाहरण के लिए, AdMob नेटवर्क रिपोर्ट, मीडिएशन रिपोर्ट). इन रिपोर्ट में, मेट्रिक और डाइमेंशन के यूनीक सेट होते हैं. इसलिए, सेव की गई मौजूदा रिपोर्ट का किसी नई रिपोर्ट के टेंप्लेट के तौर पर इस्तेमाल करने से पहले, आपको इस बारे में सोचना पड़ सकता है.
- बनाने की तारीख: यह वो तारीख रिकॉर्ड करता है जब रिपोर्ट बनाई गई थी और रिपोर्टिंग लाइब्रेरी में सेव की गई थी.
- पिछली बार किए गए बदलाव: यह सेव की गई रिपोर्ट में, किए गए आखिरी बदलाव की तारीख रिकॉर्ड करता है.
रिपोर्ट के विकल्प
सूची में मौजूद हर रिपोर्ट के लिए, आपके पास पर क्लिक करके, ये विकल्प ऐक्सेस करने के विकल्प हैं:
- CSV डाउनलोड करें: AdMob के बाहर इस्तेमाल करने के लिए, रिपोर्ट को .CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करें.
- इस रूप में सेव करें: सेव की गई नई रिपोर्ट शुरू करने के लिए, रिपोर्ट की एक कॉपी सेव करें.
- नाम बदलें: रिपोर्टिंग लाइब्रेरी के साथ-साथ, AdMob में कहीं भी रिपोर्ट का नाम बदलें.
- रिपोर्ट हटाएं: अपनी रिपोर्ट लाइब्रेरी के साथ-साथ, AdMob में जहां भी रिपोर्ट दिख रही है उसे वहां से हटाएं. अब रिपोर्ट को न तो ऐक्सेस किया जा सकेगा और न ही वापस पाया जा सकेगा. यह कार्रवाई बदली नहीं जा सकती.