AdMob के इनाम वाली विज्ञापन यूनिट की मदद से, उपयोगकर्ताओं को वीडियो विज्ञापनों, गेम खेलने देने वाले विज्ञापनों, और सर्वे के साथ इंटरैक्ट करने पर, इनाम के तौर पर इन-ऐप्लिकेशन आइटम दिए जा सकते हैं.
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन कैसे काम करते हैं?
इनाम वाले विज्ञापन तब दिखाए जाते हैं, जब कोई उपयोगकर्ता अपनी मर्ज़ी से ऐसे विज्ञापन को देखने का विकल्प चुनता है. इससे उपयोगकर्ता को अपने इन-ऐप्लिकेशन अनुभव को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
इनाम वाले विज्ञापन, ऐसे विज्ञापन होते हैं जिन्हें देखने के बदले में उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलते हैं. जैसे, किसी गेम में एक और लाइफ़ या इन-ऐप्लिकेशन करंसी.
आपके पास, अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन यूनिट से जुड़े इनाम की वैल्यू तय करने और अलग-अलग विज्ञापन यूनिट के लिए अलग-अलग इनाम सेट करने का विकल्प होता है. विज्ञापन से इंटरैक्ट करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलेगा. इसके लिए, उन्हें कुछ भी इंस्टॉल नहीं करना होगा.
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन का फ़ॉर्मैट और सुविधाएं
AdMob के इनाम वाले विज्ञापन, फ़ुल स्क्रीन वीडियो विज्ञापन, इमेज वाले विज्ञापन या इंटरैक्टिव विज्ञापन होते हैं, जैसे कि गेम खेलने देने वाले विज्ञापन या सर्वे.
उपयोगकर्ता को काउंटडाउन टाइमर के साथ 'बंद करें' बटन दिखाया जाता है. टाइमर में, उपयोगकर्ता को इनाम मिलने में बाकी समय दिखता है. क्रिएटिव के आधार पर, काउंटडाउन की असल अवधि 5 से 30 सेकंड के बीच की कोई भी अवधि हो सकती है.
ध्यान दें कि वॉल्यूम कंट्रोल, डिवाइस के वॉल्यूम पर आधारित होता है (ऐप्लिकेशन के आधार पर नहीं). अगर आपके ऐप्लिकेशन में अपनी वॉल्यूम कंट्रोल (जैसे कि कस्टम म्यूज़िक या साउंड इफ़ेक्ट वॉल्यूम) है, तो आप विज्ञापनों में वॉल्यूम के लिए, ऐप्लिकेशन की वॉल्यूम सेटिंग की मदद से ऐसा करने की अनुमति दे सकते हैं. म्यूट आइकॉन भी काम करते हैं. Android या iOS के बारे में ज़्यादा जानें.
इंटरैक्टिव विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होते हैं. हालांकि, AdMob के इनाम वाली विज्ञापन यूनिट की बेहतर सेटिंग में जाकर, इन्हें इस्तेमाल न करने का विकल्प चुना जा सकता है.