AdSense
AdMob खाता बनाने पर, पेमेंट पाने के लिए आपके पास एक Google पब्लिशर खाता भी होना चाहिए. अगर आपके पास पहले से खाता नहीं है, तो हम साइन अप की प्रोसेस के दौरान आपके लिए एक खाता बनाएंगे.
अगर आपका कोई मौजूदा Google पब्लिशर खाता है, तो आम तौर पर वह AdSense खाता होता है. AdSense के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ईमेल से साइन अप करने पर, आपके AdMob और AdSense खाते लिंक हो जाएंगे.
अगर आपने AdMob का इस्तेमाल करना पहले शुरू किया है, तो ये तरीके अपनाकर AdSense का इस्तेमाल करने के लिए अपने खाते को अपग्रेड करें:
- https://www.google.com/adsense पर जाएं.
- साइन इन करें पर क्लिक करें.
- वह ईमेल पता और पासवर्ड डालें जिनका इस्तेमाल आपने AdMob में किया है.
- साइन इन करें पर क्लिक करें.
- अभी लागू करें पर क्लिक करें. 'अभी लागू करें' पर क्लिक करने के तुरंत बाद, AdSense को ऐक्सेस किया जा सकता है.
Google Ads
AdMob में कैंपेन बनाने के लिए, Google Ads खाता आपके AdMob खाते से लिंक होना चाहिए. आपके पास हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाने का विकल्प होता है, ताकि आप अपने ऐप्लिकेशन का अन्य जगहों पर प्रचार कर सकें या किसी विज्ञापन देने वाले को विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने के लिए, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले कैंपेन सेट अप कर सकें. Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें: