AdMob, Google की मदद से ऐप्लिकेशन डेवलपर को उनके ऐप्लिकेशन से और ज़्यादा पैसा कमाने में मदद करता है. AdMob आपके तय किए गए मानदंडों के आधार पर, आपके विज्ञापनों का ऐप्लिकेशन से मिलान करके काम करता है. जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं वह इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं. विज्ञापन देने वाले अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमत चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली आपकी कमाई में भी अंतर होगा.
Introducing AdMob, App Monetization by Google
यहां तीन चरणों में जानें कि AdMob कैसे काम करता है:
|
1. आप अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन के लिए जगह बनाते हैं
आप AdMob में विज्ञापन यूनिट बनाकर ऐप्लिकेशन का विज्ञापन स्पेस तैयार कराते हैं. ऐप्लिकेशन कोड में विज्ञापन यूनिट जोड़कर आप यह तय करते हैं कि आप विज्ञापन कहां दिखाना चाहते हैं.
|
|
2. हम आपके उपयोगकर्ताओं को सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन दिखाते हैं.
आपके ऐप्लिकेशन पर सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन दिखाई दें, इसके लिए AdMob अपने खुद के नेटवर्क और तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क के साथ काम करता है.
|
|
3. इससे आपकी कमाई होती है
आपके ऐप्लिकेशन में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, हम ऐसे विज्ञापन देने वालों और नेटवर्क के सभी काम संभालते हैं जिनकी बिलिंग हुई है. फिर, आपको पैसे मिलते हैं.
ध्यान दें: AdMob नीतियों का पालन करने पर ही पैसे चुकाए जाते हैं.
|
AdMob के लिए अभी साइन अप करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हमने पब्लिशर से मिले ये 'अक्सर पूछे जाने वाले सवाल' इकट्ठा किए हैं, ताकि आपको AdMob के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके:
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें
AdMob के बारे में जानकारी
AdMob क्या है?
AdMob एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जो आपको ऐप्लिकेशन की सामग्री के साथ टारगेट किए गए विज्ञापनों को दिखा कर पैसे कमाने मौका देता है. आप अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को उनके काम के और दिलचस्प विज्ञापन दिखा सकते हैं. यहां तक कि विज्ञापनों को जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं, ताकि वे आपके ऐप्लिकेशन में एकदम आकर्षक और दिलचस्प दिखें.
AdMob, दूसरे मोबाइल विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से अलग कैसे है?
AdMob एक ही जगह, सबसे अच्छी तकनीकों को एक साथ इस्तेमाल करने का मौका देता है. इससे आपको उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी के बारे में तो पता चलता ही है, साथ ही, विज्ञापनों से ज़्यादा से ज़्यादा कमाई भी की जा सकती है. अब आपको अपने खुद के काम संभालने के लिए न ही अलग-अलग टूल एक साथ संभालने की ज़रूरत होगी और न ही अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए महंगे संसाधनों का सहारा लेना होगा. AdMob से, आप अपनी विज्ञापन यूनिट में विज्ञापन दिखा कर पैसा कमा सकते हैं. अपने ऐप्लिकेशन का दूसरी जगहों पर प्रचार करने के लिए हाउस विज्ञापनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, सभी ग्राहकों के लिए एक ही जगह पर सीधे डील कर सकते हैं.
क्या मुझे यह चुनना होगा कि मेरे ऐप्लिकेशन पर कौनसे विज्ञापन दिखाए जाएं?
नहीं. AdMob खुद ही 'AdMob नेटवर्क' और आपके चुने हुए तीसरे-पक्ष के नेटवर्क से आपके ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन दिखाता है. इन विज्ञापनों को आपके ऐप्लिकेशन की सामग्री और दर्शकों के लिए टारगेट किया जा सकता है.
अगर आप अपने ऐप्लिकेशन में दिखाई देने वाली चीज़ों पर नियंत्रण चाहते हैं, तो आप कुछ विज्ञापन देने वालों और श्रेणियों के विज्ञापनों को अपने ऐप्लिकेशन में दिखने से रोक सकते हैं.
मेरे ऐप्लिकेशन में कौनसे विज्ञापन दिखाने हैं, यह कौन तय करता है?
AdMob, अलग-अलग स्रोतों से आने वाले विज्ञापनों में से उन विज्ञापनों को खुद चुनता है जिन्हें वह आपके पेजों पर दिखाता है. इसके लिए वह विज्ञापन नीलामी का इस्तेमाल करता है. आम तौर पर, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन ही आपके ऐप्लिकेशन में दिखाए जाएंगे.
अगर आप अपने ऐप्लिकेशन में दिखाई देने वाली चीज़ों पर नियंत्रण चाहते हैं, तो आप कुछ विज्ञापन देने वालों और श्रेणियों के विज्ञापनों को अपने ऐप्लिकेशन में दिखने से रोक सकते हैं.
क्या मैं अपने ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों का डिज़ाइन चुन सकता हूं?
क्या मैं अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन देख सकता हूं?
हां, जब आपके विज्ञापन आने लगेंगे, तो आप उन्हें अपने ऐप्लिकेशन में देख पाएंगे. हालांकि, एक ज़रूरी बात याद रखें कि आप खुद अपने विज्ञापनों पर क्लिक न करें.
AdSense कार्यक्रम नीति किसी भी वजह से, अपने खुद के विज्ञापनों पर क्लिक करने की अनुमति नहीं देती. ऐसा करने से आपका खाता बंद किया जा सकता है..
अगर मुझे अपने ऐप्लिकेशन में कोई ऐसा विज्ञापन दिखाई देता है जो मुझे नहीं पसंद, तो क्या मैं इसे हटा सकता हूं?
लागतें
क्या मुझे AdMob के इस्तेमाल के लिए पैसे चुकाने होंगे?
नहीं, AdMob मुफ़्त में इस्तेमाल किया जाता है. और भी अच्छी बात यह है कि Google और कोई भी तीसरे-पक्ष का विज्ञापन नेटवर्क जिसका आप इस्तेमाल करते हैं और अपने ऐप्लिकेशन पर जिनके विज्ञापन दिखाते हैं, आपको क्लिक, इंप्रेशन, और दूसरे इंटरैक्शन के लिए पैसा देगा.
साइन अप करना
मैं AdMob के लिए साइन अप कैसे करूं?
अगर आप AdMob के साथ शुरुआत के लिए तैयार हैं, तो
यहां साइन अप करें. आपको अपने उस Google खाते से साइन अप करना होगा जो मौजूदा Google Ads और AdSense खातों से जुड़ा हो.
नीतियां
क्या AdMob में हिस्सा लेने के लिए ऐसी नीतियां हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है?
AdMob इस्तेमाल करने वाले प्रकाशकों को
AdMob और AdSense नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. अगर आप इन नीतियों का पालन नहीं करते, तो हम आपका AdMob खाता बंद कर सकते हैं. कई मामलों में, हम नीति का पालन पक्का करने के लिए पब्लिशर साथ काम करना पसंद करते हैं. हालांकि, हमारे पास इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों को न दिखाने, इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले पेजों पर विज्ञापनों को न दिखाने, पेमेंट रोकने या नियम उल्लंघन करने वाले खातों को बंद करने का अधिकार हैं.
कृपया ध्यान दें कि हम किसी भी समय अपनी नीतियों को बदल सकते हैं. साथ ही, इसमें AdSense के नियम और शर्तें (जो AdMob उपयोगकर्ताओं पर लागू होतीं हैं) भी शामिल हैं. इन बदलावों के बारे में अपडेट रहना और AdMob and AdSense नीतियों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है.
आप कार्यक्रम की नीतियां कैसे लागू करते हैं?
यह जांचने के लिए कि हमारी
AdMob और AdSense नीतियों का हमेशा पालन हो रहा है या नहीं, हम AdMob प्रकाशकों की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखते हैं. अगर हमें ऐसे प्रकाशक मिलते हैं जो हमारी नीतियों या
AdSense के नियम और शर्तों का पालन नहीं करते, तो हम उनके खाते को निलंबित या बंद कर सकते हैं.