फ़िलहाल, Google में इनाम वाले दो तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए जाते हैं: इनाम वाले विज्ञापन और इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन. इनाम की ये आम नीतियां तब लागू होती हैं, जब इनाम वाले विज्ञापनों को 'Google विज्ञापन' उत्पादों के ज़रिए दिखाया जाता है:
- इनाम वाले विज्ञापनों के इनामों का लेन-देन सिर्फ़ प्रकाशक और उपयोगकर्ता के बीच किया जाता है. Google न तो कोई इनाम देता है और न ही किसी इनाम की पुष्टि करता है.
- प्रकाशक दूसरों से अपने विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए न तो कह सकते हैं और न ही इसके लिए किसी गलत तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन देखने या फिर उसकी खोज करने के बदले छूट के भुगतान की पेशकश करना, ऐसे काम के लिए तीसरे पक्षों को पैसे देने का वादा करना या व्यक्तिगत विज्ञापनों के बगल में इमेज डालना जैसे काम शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं.
- प्रकाशक, उपयोगकर्ताओं को ऐसे वाक्यांशों का इस्तेमाल करके अर्जित विज्ञापनों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकते हैं जिसमें यह दिखाया गया हो कि उपयोगकर्ताओं के विज्ञापन से जुड़ने पर सीधे तौर पर प्रकाशक को फ़ायदा मिलेगा, जैसे "हमारा साथ दें" या इससे मिलते-जुलते शब्द.
- इनाम वाले विज्ञापन ऐसे यूज़र फ़्लो में नहीं दिखाए जाने चाहिए जहां से पैसे या नकद में बदलने वाले इंसेंटिव ऑफ़र किए जा रहे हों (जैसे कि उपहार कार्ड, किसी तरह के सामान या सेवाओं पर छूट, और आभासी मुद्रा).
- हर इनाम वाले इन्वेंट्री विज्ञापन को अलग-अलग दिखाना चाहिए.
- ऐसे इनाम जो उपलब्ध नहीं हैं: इनाम वाली इन्वेंट्री में Google Ads दिखाने वाले प्रकाशक, ये काम नहीं कर सकते:
- कोई ऐसा इनाम रखना जिसे रिडीम नहीं किया जा सके या
- ज़रूरी काम पूरा हो जाने के बाद इस्तेमाल करने वाले को इनाम नहीं दे पाना.
- कोई से भी इनाम: इनाम वाली इन्वेंट्री में Google Ads दिखाने वाले प्रकाशक, कोई भी इनाम रख सकते हैं. इसमें उपयोगकर्ता को अलग-अलग इनामों की गुंजाइश दिखनी चाहिए.
- इनाम की जानकारी से जुड़ी शर्तें: इनाम वाली इन्वेंट्री में Google Ads दिखाने वाले प्रकाशकों को, नीचे दी गई जानकारी के बारे में साफ़ तौर पर और सही तरीके से बताना चाहिए:
- ज़रूरी कार्रवाई (उदाहरण, "सोने के 100 सिक्के पाने के लिए यह विज्ञापन देखें” या “सॉर्ड ऑफ़ स्लैइंग पाने के लिए यह विज्ञापन देखें”);
- ज़रूरी कार्रवाई के बारे में बताने के लिए आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन आइकॉन के साथ "विज्ञापन" शब्द भी लिखा होना चाहिए, ताकि उपयोगकर्ताओं को पता चल सके कि यह एक विज्ञापन है.
- कार्रवाई पूरी करने के लिए इन-ऐप्लिकेशन इनाम (उदाहरण, “सोने के 100 सिक्के पाने के लिए विज्ञापन देखें”). ध्यान दें कि इनाम उस ऐप्लिकेशन के अंदर ही रिडीम करने लायक होना चाहिए जिसमें इनाम वाला विज्ञापन दिया गया था.
- इनाम के बारे में बताने के लिए उन आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता आसानी से समझ सकें.
- ज़रूरी कार्रवाई (उदाहरण, "सोने के 100 सिक्के पाने के लिए यह विज्ञापन देखें” या “सॉर्ड ऑफ़ स्लैइंग पाने के लिए यह विज्ञापन देखें”);
इनाम वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट की खास नीतियां
इनाम वाली इन्वेंट्री की आम नीतियों के अलावा, इनाम वाले विज्ञापन, फ़ॉर्मैट की इन खास नीतियों के हिसाब से भी होने चाहिए:
- इनाम वाले विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं जब उपयोगकर्ता ऐसे विज्ञापन देखने का विकल्प खुद चुनता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता को, हर इनाम वाले विज्ञापन को एक-एक करके देखने का विकल्प चुनना होगा. वह इनाम वाले विज्ञापनों को अपने-आप दिखाने की सुविधा नहीं चुन सकता.
इनाम वाले इंटरस्टीशियल फ़ॉर्मैट की खास नीतियां
इनाम वाली इन्वेंट्री की आम नीतियों के अलावा, इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन, फ़ॉर्मैट की इन खास नीतियों के हिसाब से भी होने चाहिए:
- इंटरस्टीशियल विज्ञापन लागू करने के, अस्वीकार किए गए और सुझाए गए दोनों तरीकों के लिए, इंटरस्टीशियल विज्ञापन से जुड़ी सलाह का पालन करें
- हर इनाम वाले इंटरस्टीशियल विज्ञापन की इंट्रोडक्ट्री स्क्रीन साफ़-साफ़ दिखनी चाहिए
- इंट्रोडक्ट्री स्क्रीन पर, इनाम की जानकारी से जुड़ी शर्तों के मुताबिक, इनाम के बारे में साफ़ जानकारी दी होनी चाहिए
- इंट्रोडक्ट्री स्क्रीन पर इनाम के बारे में समझने के लिए, उपयोगकर्ता को समय देना चाहिए. साथ ही, उन्हें यह चुनने के लिए भी समय देना चाहिए कि वे ऑप्ट आउट करें या नहीं
- इनाम वाली इंटरस्टीशियल इंट्रोडक्ट्री स्क्रीन पर, ऑप्ट आउट करने का विकल्प साफ़-साफ़ दिखना चाहिए