Firebase, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप को "प्रोजेक्ट" में व्यवस्थित करता है. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन के Android और iOS वर्शन को Firebase में एक ही ग्रुप या "प्रोजेक्ट" में रखना सबसे सही तरीका होता है.
अगर एक ही प्रोजेक्ट में कई ऐप्लिकेशन मौजूद हैं, तो किसी एक ऐप्लिकेशन से मिले, उपयोगकर्ताओं के डेटा से बाकी ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के व्यवहार का पता लगाया जा सकता है. इससे यह जानने में मदद मिलती है कि ग्राहक आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
पहले से मौजूद ऐप्लिकेशन और प्रोजेक्ट
अगर आपने पहले कभी Firebase का इस्तेमाल किया है या पहले ही उससे AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले कुछ ऐप्लिकेशन लिंक कर लिए हैं, तो हो सकता है कि आपके Firebase खाते में, पहले वाले प्रोजेक्ट और ऐप्लिकेशन मौजूद हों. किसी ऐप्लिकेशन को लिंक करने पर, AdMob उस ऐप्लिकेशन को आपके Firebase खाते में पहले से मौजूद किसी ऐप्लिकेशन या प्रोजेक्ट से मैच करने की कोशिश करेगा. अगर कोई मैच मिलता है, तो आपके पास AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले अपने ऐप्लिकेशन को Firebase में पहले से मौजूद ऐप्लिकेशन या प्रोजेक्ट से लिंक करने या नया प्रोजेक्ट बनाने का विकल्प होगा.
प्रोजेक्ट बनाने की सीमाएं
हर Firebase खाते में एक तय संख्या में प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं. अगर प्रोजेक्ट बनाने की संख्या पहले ही पूरी हो चुकी है, तो AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले किसी ऐप्लिकेशन को नए प्रोजेक्ट से जोड़ने की कोशिश करने पर आपको गड़बड़ी का एक मैसेज मिलेगा.
प्रोजेक्ट बनाने की तय सीमा पूरी होने के बाद, अगर आपको AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना है, तो पहले से मौजूद किसी प्रोजेक्ट को चुनकर ऐसा किया जा सकता है.
प्रोजेक्ट का नाम रखने से जुड़ी शर्तें
हर प्रोजेक्ट के नाम के लिए, इन नियमों का पालन करना ज़रूरी है:
- प्रोजेक्ट के नाम में 4 से 30 वर्ण होने चाहिए
- इसमें सिर्फ़ अक्षर, संख्याएं, स्पेस, और ये वर्ण शामिल होने चाहिए: - ' " !
- इसमें डबल-विथ, रीजनल या ऐसे वर्ण नहीं होने चाहिए जिनमें उच्चारण वाले चिह्न जोड़े गए हों