सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Link your apps to Firebase

Firebase और AdMob के बारे में जानकारी

Firebase, मोबाइल और वेब ऐप्लिकेशन के लिए एक डेवलपमेंट प्लैटफ़ॉर्म है. Firebase की मदद से, अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. इससे कमाई में बढ़ोतरी करने और ऐप्लिकेशन को ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं का ग्रुप बढ़ाने में भी मदद मिलती है. इस प्लैटफ़ॉर्म में कई ऐसी सुविधाएं हैं जिन्हें ज़रूरत के हिसाब से एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें ज़रूरी आंकड़ों का विश्लेषण और मोबाइल पर बैकएंड में काम करने वाली सुविधाएं शामिल हैं. साथ ही, ऐप्लिकेशन के ज़रिए कारोबार बढ़ाने और कमाई करने के ऐसे टूल भी मौजूद हैं जो आपको ऐप्लिकेशन से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा दिलाने में मदद करेंगे.

Google Analytics क्या है?

Google Analytics, Firebase प्लैटफ़ॉर्म पर मिलने वाले कई प्रॉडक्ट में से एक है. यह बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. इससे, AdMob के उपयोगकर्ताओं को मोबाइल और वेब ऐप्लिकेशन का अनलिमिटेड डेटा मिल सकता है. AdMob के ज़रिए विज्ञापन दिखाने वाले ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने पर, Google Analytics और AdMob के बीच डेटा शेयर होता है. इस डेटा की मदद से, ऐप्लिकेशन से ज़्यादा कमाई करने और उपयोगकर्ताओं का जुड़ाव बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ ही, अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट भी मिलती हैं.

Google Analytics के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Firebase से जुड़ा दस्तावेज़ या Analytics के बारे में बुनियादी जानकारी देने वाला छोटा वीडियो देखें:

Introducing Firebase

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

AdMob के साथ Firebase और Google Analytics के काम करने का तरीका

अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करके, Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट किया जा सकता है. इससे आपको ऐप्लिकेशन का उपयोगकर्ता मेट्रिक डेटा मिलेगा. यह डेटा, ऐप्लिकेशन की खास जानकारी वाले पेज पर मौजूद उपयोगकर्ता मेट्रिक कार्ड में अपने-आप दिखेगा. इससे उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट और एक जैसे उपयोगकर्ताओं के ग्रुप वाली रिपोर्ट को इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, ऐप्लिकेशन और Firebase को लिंक करने का एक और फ़ायदा यह है कि AdMob से मिलने वाले विज्ञापन रेवेन्यू के डेटा को Analytics में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कमाई करने से जुड़ी बेहतर रिपोर्ट मिलती है.

अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट करने पर, AdMob आपको कई तरह का डेटा दिखाएगा. जैसे, हर उपयोगकर्ता के सेशन, सेशन कितनी देर चला, हर सेशन में विज्ञापन देखने का औसत समय, हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) वगैरह.

ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK का इस्तेमाल करने के फ़ायदे

अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने और Google Analytics for Firebase SDK को इंटिग्रेट करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलेंगे:

Firebase के किसी अन्य प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना (इसके लिए, रिमोट कॉन्फ़िगरेशन और A/B टेस्टिंग जैसे अन्य एसडीके टूल की ज़रूरत होती है)

ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14769505289889625338
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false