नेटिव विज्ञापन का इस्तेमाल ऐसे विज्ञापनों को दिखाने के लिए किया जा सकता है जिनकी मदद से आपका कॉन्टेंट और ऐप्लिकेशन और बेहतर तरीके से दिखे.
सभी AdMob नेटिव विज्ञापनों को AdMob की नीतियों और दिशा-निर्देशों के साथ-साथ इस पेज पर बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. Android डेवलपर को विज्ञापन और कमाई करने से जुड़ी नीति की भी समीक्षा करनी चाहिए.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
विज्ञापन की ज़रूरी चीज़ें
AdMob नेटिव विज्ञापनों के लिए ज़रूरी एलिमेंट में विज्ञापन एट्रिब्यूशन बैज, AdChoices ओवरले आइकन (या जहां लागू हो, वहां Google की ओर से विज्ञापन), इमेज एलिमेंट, टेक्स्ट एलिमेंट और नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट के आधार पर अन्य एलिमेंट शामिल होते हैं.
विज्ञापन एट्रिब्यूशन और AdChoices का इस्तेमाल, आपके नेटिव विज्ञापनों को साफ़ तौर पर विज्ञापन के रूप में दिखाने के लिए किया जाता है. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी होता है, ताकि उपयोगकर्ता गलती से इन्हें कॉन्टेंट न समझें. दोनों के बीच के अंतर को समझना ज़रूरी है:
विज्ञापन एट्रिब्यूशन
विज्ञापन एट्रिब्यूशन को अपने ऐप्लिकेशन कोड में रेंडर किया जाता है. आपको "विज्ञापन", "विज्ञापन" या "प्रायोजित" (सही तरीके से स्थानीय जगह के मुताबिक) टेक्स्ट साफ़ तौर पर दिखाना होगा. बैज की ऊंचाई और चौड़ाई कम से कम 15 पिक्सल होनी चाहिए. विज्ञापन एट्रिब्यूशन, विज्ञापन में सबसे ऊपर दिखना चाहिए.
AdChoices
SDK टूल, AdChoices ओवरले को आपके चुने हुए कोने में अपने-आप जोड़ देता है. यह ज़रूरी है कि AdChoices ओवरले आसानी से दिखे. इसलिए, बैकग्राउंड के लिए सही रंग और इमेज चुनें.
साइज़ और लेआउट
"Android और iOS ऐप्लिकेशन कोड" विकल्प का इस्तेमाल करने पर, 32x32dp (Android) या 32x32pts (iOS) से छोटे साइज़ के नेटिव विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इतने छोटे विज्ञापनों को देखना या इनके साथ इंटरैक्ट करना मुश्किल हो सकता है. साथ ही, इससे विज्ञापन देने वाले एसेट की डिसप्ले क्वालिटी पर बुरा असर हो सकता है.
नेटिव वीडियो विज्ञापनों के लिए, मुख्य ऐसेट MediaView
कम से कम 120x120dp (Android) या 120x120pts (iOS) होना चाहिए. वीडियो विज्ञापन, किसी भी डाइमेंशन में 120dp से छोटे मुख्य ऐसेट MediaViews
के साथ काम नहीं करेंगे.
सभी नेटिव विज्ञापन ऐसेट, नेटिव विज्ञापन व्यू में शामिल होने चाहिए.
फ़ुल-स्क्रीन पर देखने की सुविधा
फ़ुल-स्क्रीन पर दिखाने की सुविधा वाला नेटिव, नेटिव ऐडवांस मोबाइल विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करते समय लागू किया जा सकता है. सभी नेटिव ऐडवांस मोबाइल विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी नीतियां लागू होती हैं, जिनमें एक जैसे ज़रूरी विज्ञापन एलिमेंट भी शामिल हैं.
नेटिव के फ़ुल स्क्रीन को खारिज करने के विकल्पों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें या Android या iOS के लिए फ़ुल-स्क्रीन में दिखने वाले नेटिव विज्ञापन के डेवलपर के लिए बना दस्तावेज़ पढ़ें.
इमेज और वीडियो एलिमेंट
- नीचे दिए गए फ़ील्ड में मौजूद जानकारी वाली टेबल में, ज़रूरी आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) दिए गए हैं.
- आसपेक्ट रेशियो में बदलाव करके, किसी इमेज या वीडियो एलिमेंट को स्केल किया जा सकता है. हालांकि, इमेज या वीडियो का आसपेक्ट रेशियो बदलकर, उसे बिगाड़ने (स्ट्रेच करने या किनारे दबाने) की अनुमति नहीं है.
- बिना वीडियो वाले विज्ञापनों के लिए, मुख्य इमेज के एलिमेंट की चौड़ाई को सिमेट्रिक रूप से 10% तक काटा जा सकता है. लंबाई के आधार पर क्रॉपिंग की अनुमति नहीं है.
- वीडियो विज्ञापनों में इस्तेमाल होने वाले वीडियो एलिमेंट का आसपेक्ट रेशियो 4:3, 16:9, 1:1, 3:4 या 9:16 होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो इन एलिमेंट के लिए Google की अनुमति होनी चाहिए. नॉन-इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापनों की लंबाई कम से कम 256 पिक्सल होनी चाहिए. ऊपर दिए गए आसपेक्ट रेशियो के लिए, जो कम से कम 256x192, 256x144, 256x256, 192x256 या 144x256 के रूप में सामने आते हैं.
- वीडियो क्रिएटिव ऐसेट के लिए फ़ाइल का सबसे ज़्यादा साइज़ 512 एमबी है.
- इमेज क्रिएटिव ऐसेट के लिए फ़ाइल का सबसे ज़्यादा साइज़ 10 लाख बाइट है.
टेक्स्ट एलिमेंट
- टेक्स्ट एलिमेंट में बैकग्राउंड के मुकाबले इतना कंट्रास्ट होना चाहिए कि उन्हें साफ़ तौर पर पढ़ा जा सके. कम विज़न वाले कुछ उपयोगकर्ताओं को कंट्रास्ट समझने में परेशानी होती है. अगर टेक्स्ट के कंट्रास्ट का रेशियो ज़्यादा नहीं है, तो हो सकता है कि ये उपयोगकर्ता उसे न पढ़ पाएं.
- काट-छांट
- शीर्षक का टेक्स्ट (ज़रूरी): पक्का करें कि 25 वर्णों तक के टेक्स्ट में कोई काट-छांट न हो.
- मुख्य टेक्स्ट (ज़रूरी नहीं): पक्का करें कि 90 वर्णों तक के टेक्स्ट में कोई काट-छांट न हो.
- ऐप में फ़ॉन्ट का साइज़ उसके आस-पास के एलिमेंट से मिलता-जुलता होना चाहिए, पढ़ने लायक होना चाहिए, और टेक्स्ट का कंट्रास्ट, बैकग्राउंड के मुकाबले ऐसा होना चाहिए कि उसे पढ़ा जा सके.
खारिज करने के विकल्प
- बदलाव के दौरान Google फ़ुल-स्क्रीन नेटिव विज्ञापन दिखाते समय, खारिज करने की सेटिंग को पब्लिशर को कॉन्फ़िगर करना होगा. अगर ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट में खारिज करने के लिए स्वाभाविक रूप से स्वाइप होता है, तो इस विकल्प में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. ऐसे मामलों में जहां यह डिज़ाइन मौजूद नहीं होता, बंद करने वाला बटन साफ़ रूप से दिखाई देना चाहिए. साथ ही, विज्ञापन की इमेज या टेक्स्ट जैसे नेटिव विज्ञापन एलिमेंट के साथ ओवरलैप करने की वजह से अमान्य क्लिक नहीं होने चाहिए.
- कॉन्टेंट स्क्रीन पर Google नेटिव विज्ञापन दिखाते समय, पब्लिशर के लिए, खारिज करने की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना ज़रूरी नहीं होता है. बंद करने वाला बटन का डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए कि वह बटन साफ़ रूप से दिखाई दे. साथ ही, अमान्य क्लिक से बचने के लिए वह बटन, नेटिव विज्ञापन की जगह के साथ ओवरलैप नहीं होना चाहिए.
कॉन्टेंट अलग-अलग होना
विज्ञापन, कॉन्टेंट के हिसाब से साफ़ तौर पर अलग होने चाहिए. ऐसा करने की अनुमति नहीं है:
- आस-पास के कॉन्टेंट में नेविगेशन कंट्रोल के रूप में विज्ञापन एलिमेंट को छिपाना.
- विज्ञापन एट्रिब्यूशन या AdChoices ओवरले छिपाना.
नेटिव विज्ञापन का डिज़ाइन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से साफ़ तौर पर अलग होना चाहिए. इसके अलावा, Google फ़ुल-स्क्रीन नेटिव विज्ञापन, कॉन्टेंट के एलिमेंट से ओवरलैप कर सकता है. हालांकि, इसके लेआउट की वजह से कोई अमान्य क्लिक नहीं होना चाहिए.
Google स्टैंडर्ड नेटिव विज्ञापनों के लिए, ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट, नेटिव विज्ञापन पर ओवरलैप नहीं करना चाहिए. इससे अनजाने में क्लिक हो सकते हैं, जिसकी वजह से अमान्य ट्रैफ़िक से जुड़ी नीति का उल्लंघन हो सकता है.
क्लिक किया जा सकने वाला कोई व्हाइट स्पेस न होना
विज्ञापन का बैकग्राउंड ऐसा होना चाहिए जिस पर क्लिक नहीं किया जा सके (क्लिक किया जा सकने वाला "व्हाइट स्पेस" नहीं है). अगर इमेज एलिमेंट का इस्तेमाल विज्ञापन के बैकग्राउंड के तौर पर किया जाता है, तो इमेज ऐसी होनी चाहिए जिस पर क्लिक नहीं किया जा सके.
स्टैंडर्ड नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट
स्टैंडर्ड नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट, नेटिव विज्ञापनों के लिए उन एलिमेंट के ग्रुप का इस्तेमाल करता है जो सिस्टम की ओर से बनाया जाता है. हालांकि, स्टैंडर्ड नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट बनाने वाले एलिमेंट पहले से तय होते हैं, फिर भी नेटिव विज्ञापन के डिज़ाइन को पब्लिशर कंट्रोल करता है.
यहां दिए गए स्टैंडर्ड नेटिव विज्ञापन फ़ॉर्मैट काम करते हैं:
- कॉन्टेंट
- वीडियो में शामिल कॉन्टेंट
- ऐप्लिकेशन इंस्टॉल
- वीडियो ऐप्लिकेशन का इंस्टॉल
पब्लिशर को हर फ़ॉर्मैट के लिए ज़रूरी सभी एलिमेंट को दिखाना होगा. इसके अलावा, उनके पास सुझाए गए एलिमेंट को दिखाने या न दिखाने का विकल्प भी होता है.
नेटिव कॉन्टेंट विज्ञापन
वीडियो कॉन्टेंट वाले नेटिव विज्ञापन
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को बढ़ावा देने वाला नेटिव विज्ञापन
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को बढ़ावा देने वाला नेटिव वीडियो विज्ञापन
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा करने वाले विज्ञापनों से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
- नेटिव ऐप्लिकेशन इंस्टॉल विज्ञापन में एक ऐसा कॉल-टू-ऐक्शन बटन शामिल होना चाहिए जिस पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन को डाउनलोड/इंस्टॉल कर सकते हैं. टेक्स्ट एसेट, हम मुहैया करेंगे. इसके बजाय, आप चाहें तो किसी ऐप्लिकेशन डाउनलोड आइकॉन का इस्तेमाल कर सकते हैं. विज्ञापन क्रिएटिव में, आपको ऐप्लिकेशन आइकॉन भी शामिल करना होगा.
- ऐप्लिकेशन इंस्टॉल विज्ञापन और वीडियो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल विज्ञापनों के लिए ऐप स्टोर आइकॉन (इमेज), कीमत दिखाने वाला टेक्स्ट, और स्टार/समीक्षा जैसी चीज़ें ज़रूरी नहीं हैं.
दूसरे एलिमेंट
- सामग्री विज्ञापनों के लिए यूआरएल ज़रूरी नहीं है.
- ऐप्लिकेशन इंस्टॉल और सामग्री विज्ञापन, दोनों के बटनों में एक .SVG (स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक) आइकॉन और टेक्स्ट एलिमेंट शामिल है. इनमें से कम से कम एक का दिखाई देना ज़रूरी है. ज़रूरत होने पर, .SVG आइकॉन और टेक्स्ट एलिमेंट, दोनों एक ही विज्ञापन में एक साथ दिख सकते हैं.
ज़रूरी और सुझाए गए फ़ील्ड
फ़ील्ड | जानकारी | विज्ञापन रिस्पॉन्स में शामिल | विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी |
---|---|---|---|
विज्ञापन बैज | यह विज्ञापन बैज है, जिससे साफ़ तौर पर यह पता चलता है कि यह विज्ञापन पैसे लेकर दिखाया जाने वाला विज्ञापन है. | हमेशा | ज़रूरी |
टाइटल | मुख्य हेडलाइन टेक्स्ट.
इस टेक्स्ट की लाइन 25 वर्णों के बाद बदल सकती है. † |
हमेशा | ज़रूरी |
इमेज
(बिना वीडियो वाले विज्ञापनों के लिए) |
बड़ी, मुख्य इमेज. | हमेशा | सुझाया गया |
वीडियो
(वीडियो विज्ञापनों के लिए) |
वीडियो वीएएसटी वाला रिस्पॉन्स, जिसमें वीडियो विज्ञापन चलाने के लिए सभी ज़रूरी ऐसेट मौजूद हैं. | हमेशा | ज़रूरी है * |
आइकन | स्क्वेयर आसपेक्ट रेशियो (1:1) वाला छोटा ऐप आइकॉन या विज्ञापन देने वाली कंपनी का लोगो. | ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के लिए हमेशा शामिल होता है
कॉन्टेंट विज्ञापनों के लिए हमेशा शामिल नहीं किया जाता |
अगर शामिल किया जाता है, तो ज़रूरी है |
कॉल-टू-ऐक्शन | बटन या टेक्स्ट फ़ील्ड जो उपयोगकर्ताओं को कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा देता है (उदाहरण के लिए, "साइट पर जाना" या "इंस्टॉल करना").
आपके पास बटन या टेक्स्ट के बजाय ऐप डाउनलोड करने का आइकॉन दिखाने का विकल्प होता है. इस टेक्स्ट की लाइन 15 वर्णों के बाद बदल सकती है. † |
हमेशा | अगर शामिल किया जाता है, तो ज़रूरी है |
मुख्य हिस्सा | सेकंडरी मुख्य टेक्स्ट (उदाहरण के लिए, लेख या ऐप का ब्यौरा).
इस टेक्स्ट की लाइन 90 वर्णों के बाद बदल सकती है. † |
हमेशा | सुझाया गया |
स्टार रेटिंग
(ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों के लिए) |
यह 0-5 की रेटिंग है, जो किसी स्टोर में ऐप्लिकेशन की औसत रेटिंग को दिखाती है. | इसे हमेशा शामिल नहीं किया जाता | सुझाया गया |
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम | वह टेक्स्ट जो विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पहचान करता है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम, ब्रैंड का नाम या दिखने वाला यूआरएल).
इस टेक्स्ट की लाइन 25 वर्णों के बाद बदल सकती है. † |
कॉन्टेंट विज्ञापनों के लिए हमेशा शामिल होता है | सुझाया गया |
* विज्ञापन दिखाने की शर्त सिर्फ़ वीडियो विज्ञापनों के लिए है.
†"इसके बाद काटा जा सकता है" का मतलब है कि पब्लिशर, टेक्स्ट की सीमा को बताई गई वैल्यू से कम नहीं कर सकते. टेबल में दी गई "इसके बाद काटा जा सकता है" सीमाएं, एशिया की भाषाओं के लिए आधी होती हैं. उदाहरण के लिए, अंग्रेज़ी में टाइटल के लिए सीमा 90 और चाइनीज़ के लिए 45 है.
टेक्स्ट में काट-छांट करने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानेंउदाहरण के लिए, "इसके बाद काटा जा सकता है" वाले कॉलम में, हेडलाइन के लिए 25 वर्ण का मतलब है कि पब्लिशर, हेडलाइन के लिए 25 वर्ण से कम की सीमा सेट नहीं कर सकता. हालांकि, अगर वह चाहे, तो तय सीमा को बढ़ा सकता है.
टेक्स्ट को इस कॉलम (जैसे कि हेडलाइन के लिए 25 वर्ण) में बताई गई वैल्यू तक छोटा करने पर, '...' या किसी अन्य टेक्स्ट ट्रीटमेंट को जोड़ें, ताकि यह पता चल सके कि किसी वैल्यू को कब छोटा किया गया है.
एसेट डाउनलोड करें
अपने नेटिव विज्ञापन डिज़ाइन में इस्तेमाल करने के लिए, इन्हें डाउनलोड करें: