विज्ञापन यूनिट ऐसे कंटेनर होते हैं जिन्हें अपने ऐप्लिकेशन में रखा जाता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा सके. विज्ञापन यूनिट, AdMob को विज्ञापन अनुरोध भेजते हैं. इसके बाद, विज्ञापन यूनिट उन अनुरोधों को पूरा करने के लिए, वे विज्ञापन दिखाते हैं जो उन्हें मिले हैं. जब कोई विज्ञापन यूनिट बनाई जाती है, तो इसे विज्ञापन फ़ॉर्मैट और विज्ञापन के टाइप असाइन किए जाते हैं.
विज्ञापन फ़ॉर्मैट से पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन किस जगह और कैसे दिखेंगे. विज्ञापन टाइप से यह जानकारी मिलती है कि विज्ञापन यूनिट से उपयोगकर्ताओं को किस तरह के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
कई तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट में से, अपनी पसंद के फ़ॉर्मैट चुने जा सकते हैं. हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट में, विज्ञापन के अलग-अलग टाइप दिखते हैं.
How to choose the right ad format for your app
विज्ञापन फ़ॉर्मैट
बैनर: यह बेसिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट है जो डिवाइस की स्क्रीन के ऊपर और नीचे दिखता है. बैनर विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन: ये पूरा पेज कवर करने वाले विज्ञापन होते हैं. ये तय समय और ट्रांज़िशन के दौरान दिखते हैं. उदाहरण के लिए, ये विज्ञापन तब दिखते हैं, जब उपयोगकर्ता किसी गेम का कोई लेवल पूरा करता है. इसमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. पेज पर अचानक दिखने वाली (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
इनाम वाले विज्ञापन: इन विज्ञापनों में इनाम पाने के लिए उपयोगकर्ताओं को छोटे-छोटे वीडियो देखने होते हैं. इसके अलावा, उन्हें 'गेम खेलने देने वाले विज्ञापन' से इंटरैक्ट करना होता है या फिर सर्वे भरना होता है. ऐसे विज्ञापनों के ज़रिए उन उपयोगकर्ताओं से अच्छी कमाई की जा सकती है जो मुफ़्त गेमिंग ऐप्लिकेशन का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. इनाम वाली विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
|
|
|
नेटिव विज्ञापन: यह कस्टमाइज़ किया गया विज्ञापन फ़ॉर्मैट है जो आपके ऐप्लिकेशन के लुक से मेल खाता है. इसमें विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के साथ दिखते हैं. इसमें वीडियो कॉन्टेंट भी दिखाया जा सकता है. नेटिव विज्ञापन यूनिट बनाने का तरीका जानें |
विज्ञापन के टाइप
किसी विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापन के टाइप चुनने का मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को दिखाने के लिए मनपसंद विज्ञापन टाइप चुने जा रहे हैं. जब विज्ञापन यूनिट, AdMob से विज्ञापन का अनुरोध करती है, तब उसे सिर्फ़ वही विज्ञापन मिल सकता है जो उसके लिए असाइन किए गए किसी विज्ञापन टाइप से मेल खाता हो.
- टेक्स्ट, इमेज, और रिच मीडिया: टेक्स्ट, इमेज, HTML5 / रिच मीडिया विज्ञापन. इनमें सिर्फ़ टेक्स्ट, स्टैटिक इमेज, ऐनिमेटेड इमेज (.GIF) या रिच मीडिया (जैसे कि इंटरैक्टिव विज्ञापन) वाले विज्ञापन शामिल हो सकते हैं. ध्यान दें: ऐनिमेटेड इमेज (.GIF), नेटिव विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सकती.
- वीडियो: वीडियो और ऑडियो कॉन्टेंट वाले विज्ञापन. बैनर विज्ञापन यूनिट में दिखाई देने वाले वीडियो विज्ञापन जब शुरू होते हैं तब हमेशा म्यूट रहते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस विज्ञापन को देखना चाहते हैं, तो वे Google के म्यूट बटन से उसे अनम्यूट कर सकते हैं.
- इंटरैक्टिव: इंटरैक्टिव एलिमेंट वाले विज्ञापन, जैसे कि गेम खेलने देने वाले विज्ञापन या सर्वे.
विज्ञापन यूनिट बनाते समय, आपके चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट से तय होता है कि इसमें किस टाइप के विज्ञापन मौजूद होंगे.