नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए, AdMob खाते से जुड़े AdSense खाते को अपग्रेड करना

सिर्फ़ AdMob प्रकाशकों के लिए

AdMob में साइन अप करते समय ही, हमने आपका AdSense खाता भी बना दिया था, ताकि आपको आसानी से पैसे भेजे जा सकें. अगर आप अपनी साइट से पैसे कमाने चाहते हैं, तो अपने AdSense खाते को "कॉन्टेंट के लिए AdSense" से जोड़कर अपग्रेड करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. खाता अपग्रेड होने के बाद, आप अपनी साइट पर Google विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए:

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. अभी लागू करें पर क्लिक करें.
  3. AdSense ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म को पूरा करें. इसके बाद, खाता बनाएं पर क्लिक करें.
  4. AdSense होम पेज पर, अपनी साइट को AdSense से कनेक्ट करने के लिए दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
ध्यान दें: खाता अपग्रेड होने पर आपको पुष्टि के लिए ईमेल मिलेगा. अब आप अपनी साइट पर विज्ञापन सेट अप कर सकते हैं. कृपया अपने विज्ञापनों पर क्लिक न करें, क्योंकि यह AdSense कार्यक्रम की नीतियों के ख़िलाफ़ है. आप विज्ञापनों को टेस्ट करने के लिए भी उन पर क्लिक नहीं कर सकते.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175