सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob में किसी विज्ञापन यूनिट में बदलाव करना या उसे हटाना

 

यह जानकारी सिर्फ़ AdMob उपयोगकर्ताओं के लिए है. AdMob, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए बनाया गया एक मोबाइल ऐप्लिकेशन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म है.

यहां अपने विज्ञापन अनुभव को कंट्रोल किया जा सकता है: अगर आपको यह जानना है कि Google, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए किस तरह की जानकारी का इस्तेमाल करता है और उसे कैसे मैनेज और अपडेट किया जा सकता है, तो हमारा सुझाव है कि आप:

इस लेख में, अपने AdMob खाते में विज्ञापन यूनिट को मैनेज करने का तरीका बताया गया है. विज्ञापन यूनिट में बदलाव करके, विज्ञापन यूनिट का नाम, विज्ञापन यूनिट में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के फ़ॉर्मैट या टाइप या ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधाएं जैसी चीज़ें बदली जा सकती हैं. आपके पास उन विज्ञापन यूनिट को हटाने का विकल्प भी है जिनका अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

विज्ञापन यूनिट में बदलाव करना

विज्ञापन यूनिट में बदलाव करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.

    ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
  6. विज्ञापन यूनिट में मनचाहे बदलाव करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

विज्ञापन यूनिट को हटाना

ऐसी विज्ञापन यूनिट हटाई जा सकती है जिसकी अब आपको ज़रूरत नहीं है. किसी विज्ञापन यूनिट को हटाने से उससे जुड़े सभी विज्ञापन दिखने और सेटिंग बंद हो जाती हैं. साथ ही, उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े चालू कैंपेन रुक सकते हैं. अब आप विज्ञापन यूनिट को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. हालांकि, आपको रिपोर्ट में उस विज्ञापन यूनिट से जुड़ा पुराना डेटा अब भी दिखाई देता रहेगा.

आप किसी विज्ञापन यूनिट को हटाने के बाद बहाल नहीं कर सकते.

विज्ञापन यूनिट को हटाने के लिए नीचे दिए गए चरण पूरे करें:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस विज्ञापन यूनिट को हटाना चाहते हैं उससे जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें.

    ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. आप जो विज्ञापन यूनिट हटाना चाहते हैं उसके (उनके) बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  6. हटाएं पर क्लिक करें. एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
  7. हटाएं पर दोबारा क्लिक करें.
ध्यान दें: इस कार्रवाई के बाद, पहले जैसा नहीं किया जा सकता

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3138406275151946950
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false