- कुछ विज्ञापनों को रोकने के तरीके के बारे में पढ़ें
- मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाकर, उस जानकारी को कंट्रोल करें जिसे Google आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है.
इस लेख में, अपने AdMob खाते में विज्ञापन यूनिट को मैनेज करने का तरीका बताया गया है. विज्ञापन यूनिट में बदलाव करके, विज्ञापन यूनिट का नाम, विज्ञापन यूनिट में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के फ़ॉर्मैट या टाइप या ऑप्टिमाइज़ेशन सुविधाएं जैसी चीज़ें बदली जा सकती हैं. आपके पास उन विज्ञापन यूनिट को हटाने का विकल्प भी है जिनका अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
विज्ञापन यूनिट में बदलाव करना
विज्ञापन यूनिट में बदलाव करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट में मनचाहे बदलाव करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
विज्ञापन यूनिट को हटाना
ऐसी विज्ञापन यूनिट हटाई जा सकती है जिसकी अब आपको ज़रूरत नहीं है. किसी विज्ञापन यूनिट को हटाने से उससे जुड़े सभी विज्ञापन दिखने और सेटिंग बंद हो जाती हैं. साथ ही, उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े चालू कैंपेन रुक सकते हैं. अब आप विज्ञापन यूनिट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे; हालांकि, आपको रिपोर्ट में उस विज्ञापन यूनिट से जुड़ा ऐतिहासिक डेटा अब भी दिखाई देता रहेगा.
आप किसी विज्ञापन यूनिट को हटाने के बाद बहाल नहीं कर सकते.
विज्ञापन यूनिट को हटाने के लिए नीचे दिए गए चरण पूरे करें:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
आप जिस विज्ञापन यूनिट को हटाना चाहते हैं उससे जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें.
ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- आप जो विज्ञापन यूनिट हटाना चाहते हैं उसके (उनके) बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- हटाएं पर क्लिक करें. एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
- हटाएं पर दोबारा क्लिक करें.