सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

शुरू करना

फ़ोन नंबर से पुष्टि के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google आपके AdMob खाते की पुष्टि के लिए आपका फ़ोन नंबर क्यों मांगता है

उपयोगकर्ताओं के खातों का गलत इस्तेमाल न हो, इससे बचाने के लिए हम कभी-कभी खाते बनाते समय या उनमें साइन इन करने से पहले उन्हें यह प्रमाणित करने के लिए कहते हैं कि वे रोबोट नहीं हैं. इसके साथ ही, फ़ोन के ज़रिए पुष्टि करना एक कारगर तरीका है. इससे, हम स्पैम करने वाले लोगों को हमारे सिस्टम का गलत इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले ये सवाल, AdMob खाते के लिए साइन अप करने के दौरान फ़ोन नंबर मांगे जाने के बारे में हैं:

अपना फ़ोन नंबर कैसे लिखें

पुष्टि के लिए, अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में अपना फ़ोन नंबर डालें: +(Country code)(Area code)(Phone number). उदाहरण: +14155552671, +441234567890

ध्यान दें: आपके फ़ोन नंबर में मौजूद देश का कोड, उस देश/इलाके के कोड से मैच होना चाहिए जिसे आपने AdMob में साइन अप करते समय चुना था. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन अप करते समय "भारत" चुना था, तो आपका फ़ोन नंबर +91 से शुरू होना चाहिए.

मैसेज या वॉइस कॉल की लागत

आपके देश के हिसाब से, आपको मिलने वाले एसएमएस या वॉइस कॉल के लिए आपसे शुल्क लिया जा सकता है. आपके मैसेज या बोलकर भेजे गए मैसेज की लागत आपके प्लान और मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी के मुताबिक अलग-अलग होगी, लेकिन वह आमतौर पर आपके सामान्य मैसेज और कॉल का शुल्‍क होगी.

ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

मैसेज देर से डिलीवर हो रहा है

अगर आपका घर किसी घनी जनसंख्या वाले इलाके में है या आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का नेटवर्क अच्छा नहीं है, तो मैसेज भेजने या पाने में देरी हो सकती है. अगर आपने कुछ मिनटों तक इंतज़ार किया है और फिर भी आपको हमारा मैसेज नहीं मिला है, तो वॉइस कॉल विकल्प को आज़माकर देखें.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां जो Google के मैसेज को सपोर्ट करती हैं

ज़्यादातर मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियां, Google को आपके फ़ोन पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं. अगर मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी आपको Google से मैसेज पाने की सुविधा नहीं देती है, तो आपके पास वॉइस कॉल या किसी दूसरे फ़ोन नंबर के ज़रिए पुष्टि करने का विकल्प है.

मैसेज या वॉइस कॉल की मदद से पुष्टि करने वाली सुविधा काम नहीं करती

अगर आपने मैसेज (एसएमएस) और वॉइस कॉल दोनों के विकल्प आज़मा लिए हैं और फिर भी आपको पुष्टि कोड नहीं मिला है, तो हम इनके इस्तेमाल का सुझाव देते हैं:

  • अगर आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लैंडलाइन फ़ोन का इस्तेमाल करें या अगर आप लैंडलाइन फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करें.
  • इस बात की पुष्टि करें कि आपके फ़ोन पर दूसरे लोग कॉल या मैसेज कर पा रहे हैं.
  • अगर मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह पक्का करें कि पुष्टि करते समय नेटवर्क अच्छे से काम कर रहा हो. नेटवर्क से बाहर होकर मोबाइल से एसएमएस भेजकर, वापस नेटवर्क में आने से हो सकता है कि एसएमएस डिलीवर न हो.
  • पहले अपने Google खाते में मौजूद फ़ोन नंबर की पुष्टि करें.
  • 24 घंटे बाद या अगले दिन अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करें. टेलीकॉम नेटवर्क में आई खराबी की वजह से हो सकता है एसएमएस भेजने और वॉइस कॉल करने में परेशानी आ रही हो और शायद इस समस्या को ठीक किया जा रहा हो.
  • कोई दूसरा फ़ोन नंबर इस्तेमाल करें.
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली किसी दूसरी कंपनी का नंबर इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6768544159114153596
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false