यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग से, आपको विज्ञापन अनुभव पर ज़्यादा कंट्रोल मिलता है. इससे अपने ऐप्लिकेशन के लिए, विज्ञापन की रणनीति को बेहतर बनाया जा सकता है. ऐप्लिकेशन-लेवल की इस सेटिंग का इस्तेमाल करके, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. ऐसा करने से यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ सकती है और विज्ञापनों की कुल परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर हो सकती है.
उदाहरण के लिए, इस सेटिंग को चालू करने के बाद, Google Ads का इस्तेमाल करने वाले और अन्य ग्राहक, AdMob नेटवर्क पर ये विज्ञापन दिखा पाएंगे:
- अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन, जिन्हें 12 सेकंड बाद स्किप किया जा सकता है
- इनाम वाले विज्ञापन, जिन्हें 60 सेकंड बाद स्किप किया जा सकता है. स्किप किए जाने की अवधि पूरी होने के बाद ही इनाम दिया जाएगा.
- इंटरस्टीशियल और इनाम वाले विज्ञापन, जिन्हें बंद करने के लिए उपयोगकर्ता को तीन चरणों में कार्रवाई करनी पड़ सकती है
विज्ञापन अनुभव
यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग के आधार पर, इनाम वाले और इंटरस्टीशियल विज्ञापनों से जुड़े अनुभवों की तुलना यहां दी गई है.
फ़ॉर्मैट | विज्ञापन अवधि | यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग बंद होने पर | यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग चालू होने पर |
---|---|---|---|
इनाम वाले विज्ञापन |
इनाम पाने के लिए विज्ञापन को स्किप करने में लगने वाला समय (ध्यान दें: स्किप किए जाने की अवधि पूरी होने के बाद ही इनाम दिया जाएगा) |
ज़्यादा से ज़्यादा 30 सेकंड |
ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड |
विज्ञापन बंद करने के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों की संख्या | ज़्यादा से ज़्यादा एक चरण | ज़्यादा से ज़्यादा तीन चरण | |
मध्यवर्ती | डिसप्ले विज्ञापनों को स्किप करने में लगने वाला समय |
ज़्यादा से ज़्यादा पांच सेकंड |
ज़्यादा से ज़्यादा पांच सेकंड |
वीडियो विज्ञापनों को स्किप करने में लगने वाला समय (ध्यान दें: अगर इंटरस्टीशियल विज्ञापनों में स्किप न किए जा सकने वाले वीडियो की सेटिंग चालू है, तो यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग चालू होने के बावजूद उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन स्किप करने के लिए 30 सेकंड तक इंतज़ार करना पड़ सकता है) |
ज़्यादा से ज़्यादा पांच सेकंड |
ज़्यादा से ज़्यादा 12 सेकंड | |
विज्ञापन बंद करने के लिए की जाने वाली कार्रवाइयों की संख्या | ज़्यादा से ज़्यादा दो चरण | ज़्यादा से ज़्यादा तीन चरण |
ऐप्लिकेशन के लिए यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग चालू करना
ऐप्लिकेशन के लिए यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग, इंटरस्टीशियल और इनाम वाले विज्ञापन की सभी यूनिट पर लागू होती है. यह सेटिंग, नेटिव या बैनर विज्ञापन यूनिट पर लागू नहीं होती.
किसी ऐप्लिकेशन पर, यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापनों की सेटिंग चालू या बंद करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- अपने ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. अगर आपको यह हाल ही के ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखता है, तो 'सभी ऐप्लिकेशन देखें' पर क्लिक करें. यहां आपको उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्हें आपने AdMob से जोड़ा है.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन सेटिंग पर क्लिक करें.
- "यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापन" के बगल में मौजूद,
पर क्लिक करें.
- "यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापन" सेटिंग के स्विच को चालू या बंद करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.