AdMob में बिडर की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद करने के लिए, मीडिएशन ग्रुप में और A/B टेस्ट के हिस्से के तौर पर, ईसीपीएम के लिए सबसे कम रकम तय करने की सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम के बारे में जानकारी
- मीडिएशन ग्रुप में बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करना
- A/B टेस्ट में बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करना
बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम के बारे में जानकारी
AdMob, मीडिएशन ग्रुप में, बिड करने वालों के लिए ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम उपलब्ध कराता है, जो मीडिएशन सेगमेंटेशन की बेहतर सुविधाओं के साथ काम करता है. हमारे A/B टेस्टिंग टूल में भी बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे, मीडिएशन ग्रुप में अलग-अलग फ़्लोर सेट करने के असर का पता लगाया जा सकता है.
जब किसी मीडिएशन ग्रुप के लिए बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट की जाती है, तो वह फ़्लोर, नीलामी में बिड करने वाले सभी लोगों पर लागू हो जाता है. साथ ही, यह मीडिएशन ग्रुप में सभी बिडिंग ट्रैफ़िक के लिए, विज्ञापन यूनिट की कम से कम रकम को बदल देता है.
मीडिएशन ग्रुप में बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करना
नया मीडिएशन ग्रुप बनाते समय या किसी मीडिएशन ग्रुप को अपडेट करते समय, बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट किया जा सकता है.
मीडिएशन ग्रुप में बिड करने वालों के लिए ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम सेट करने के लिए:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- “मीडिएशन ग्रुप” में, उस मीडिएशन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिसके लिए, बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करना है.
- बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों की टेबल में, बिड लगाने वालों के लिए ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम सेट करने के लिए,
पर क्लिक करें.
- बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम की सेटिंग को चालू करने के लिए, टॉगल पर क्लिक करें.
- नीलामी के लिए कम से कम ईसीपीएम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
A/B टेस्ट में बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करना
बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम की सुविधा से, अलग-अलग फ़्लोर वैल्यू के लिए A/B टेस्ट किया जा सकता है. इससे आपको मीडिएशन ग्रुप में अलग-अलग फ़्लोर सेट करने के असर का पता लगाने में मदद मिल सकती है.
A/B टेस्ट में बिडिंग के लिए ईसीपीएम की सबसे कम रकम सेट करने के लिए:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- उस मीडिएशन ग्रुप पर कर्सर घुमाएं जिसके लिए आपको A/B टेस्ट बनाना है. इसके बाद,
पर क्लिक करें. इसके बाद, A/B टेस्ट सेट अप करें पर क्लिक करें.
- बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों के “वैरिएंट B” में, बिड लगाने वालों के लिए, ईसीपीएम के लिए सबसे कम रकम सेट करने के लिए
पर क्लिक करें.
- बिडिंग के लिए सेट की गई ईसीपीएम की सबसे कम रकम की सेटिंग चालू करने के लिए, टॉगल पर क्लिक करें.
- फ़्लोर वैल्यू की जांच करने के लिए, सबसे कम ईसीपीएम डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.