यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट क्या है?
आपके ऐप्लिकेशन या साइट के लिए, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट ऐसा कॉन्टेंट होता है जिसे उपयोगकर्ता किसी ऐप्लिकेशन या साइट के लिए उपलब्ध कराते हैं. यह कॉन्टेंट, आपके ऐप्लिकेशन या साइट पर अन्य उपयोगकर्ताओं के कम से कम एक ग्रुप को दिखता है. उदाहरण के लिए, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट में टेक्स्ट, टिप्पणी, इमेज, वीडियो, प्रोफ़ाइल, उपयोगकर्ता नाम, वोट, पसंद, दिल का आइकॉन या अन्य मीडिया शामिल हो सकता है. विज्ञापनों को तब तक यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट नहीं माना जाता, जब तक कि उसमें एम्बेड किया गया सोशल मीडिया शामिल न हो.
Understanding Policy: User Generated Contentयूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट के इस्तेमाल को लेकर मेरी ज़िम्मेदारी क्या है?
पब्लिशर के तौर पर, आपको यह पक्का करना होगा कि आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर मौजूद यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, AdSense कार्यक्रम की उन सभी नीतियों का पालन करता हो जो लागू होती हैं. असल में, इसका मतलब यह है कि AdSense और/या AdMob से जुड़ने के लिए, आपको यह पक्का करना होगा कि जिन पेजों पर आपका विज्ञापन कोड दिखता है उन पर यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट के साथ-साथ बाकी कॉन्टेंट भी उन सभी कार्यक्रम की नीतियों का पालन करता हो जो लागू होती हैं.
यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट और मेरे बाकी कॉन्टेंट में क्या अंतर है?
यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट को ऐसे उपयोगकर्ता सबमिट करते हैं जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन को खुद ऑपरेट करते हैं, जबकि आपके दिशा-निर्देश और निगरानी के तहत तैयार किए गए बाकी कॉन्टेंट में ऐसा नहीं होता. दरअसल, इंटरनेट पर हर कोई विनम्र और अच्छा व्यवहार करने वाला नहीं होता. इसलिए, इस बात की संभावना बनी रहती है कि उपयोगकर्ता कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं. ऐसे में, एक पब्लिशर के तौर पर आपको यह पक्का करना होगा कि वे जो भी कॉन्टेंट पोस्ट करें उसमें AdSense कार्यक्रम की उन सभी नीतियों का पालन हो जो लागू होती हैं.
उपयोगकर्ता जनरेटेड कॉन्टेंट और इसे मैनेज करने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी
User-generated content (and building your community) | Sustainable Monetized Websites- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट की सामान्य चुनौतियां और उनसे निपटने का तरीका
- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट को मैनेज करने की बेहतर रणनीतियां
- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट इंफ़ोग्राफ़िक के लिए गाइड
- यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट से जुड़ी समस्या हल करने वाला टूल
- समस्या वाले यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट का पता लगाने के लिए, Google "साइट": खोज ऑपरेटर इस्तेमाल करने का तरीका
- कॉन्टेंट को फ़िल्टर करना