मीडिएशन के लिए, विज्ञापन यूनिट को मैप करना ज़रूरी होता है. अपनी विज्ञापन यूनिट को मैप करने के लिए, आपके पास विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी होनी चाहिए. मैपिंग की जानकारी में, आपके तीसरे पक्ष वाले खाते में बनाई गई विज्ञापन यूनिट के यूनीक आइडेंटिफ़ायर शामिल होते हैं. हर विज्ञापन सोर्स में मैपिंग की जानकारी अलग-अलग हो सकती है. यह ऐप्लिकेशन आईडी या स्लॉट आईडी जैसे आइडेंटिफ़ायर हो सकते हैं.
मैपिंग की जानकारी जोड़ने पर, AdMob और तीसरे पक्ष के विज्ञापन सोर्स, आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाने के लिए एक साथ काम कर पाते हैं. इससे आपके AdMob खाते में तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल विज्ञापन सोर्स की रिपोर्टिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन भी सही तरह से होता है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- किसी विज्ञापन यूनिट के लिए अतिरिक्त मैपिंग बनाना
- मीडिएशन ग्रुप पेज से, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी मैनेज करना
- विज्ञापन सोर्स पेज से, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी मैनेज करना
- मैपिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन में आने वाली समस्याओं को हल करना
जब विज्ञापन यूनिट को विज्ञापन सोर्स के आधार पर मैप किया जाता है, तो विज्ञापन सोर्स को किसी मीडिएशन ग्रुप में जोड़ने पर, विज्ञापन यूनिट को फिर से मैप करने की ज़रूरत नहीं होती. इसके बजाय, मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन सोर्स को जोड़ते समय आपको यह चुनना होगा कि किस विज्ञापन यूनिट मैपिंग का इस्तेमाल करना है. यह भी ध्यान रखें कि बिडिंग में हिस्सा लेने वाले कुछ विज्ञापन सोर्स के लिए, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की ज़रूरत नहीं होती.
किसी विज्ञापन यूनिट के लिए अतिरिक्त मैपिंग बनाना
अतिरिक्त मैपिंग बनाने पर, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल विज्ञापन सोर्स को एक से ज़्यादा बार कॉल किया जा सकता है. मीडिएशन ग्रुप में हर विज्ञापन सोर्स इंस्टेंस के लिए, यूनिक मैपिंग होनी चाहिए. इसका मतलब है कि AdMob खाते में अतिरिक्त मैपिंग जोड़ने से पहले, आपको अपने तीसरे पक्ष के विज्ञापन सोर्स खाते में अतिरिक्त विज्ञापन यूनिट सेट अप करनी होगी.
मीडिएशन ग्रुप या विज्ञापन सोर्स पेज से अतिरिक्त मैपिंग सेट अप करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
मीडिएशन ग्रुप पेज से, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी मैनेज करना
आपके पास अपनी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी में बदलाव करने या सीधे अपने मीडिएशन ग्रुप में अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए अतिरिक्त मैपिंग जोड़ने का विकल्प होता है.
मीडिएशन ग्रुप पेज से विज्ञापन यूनिट की मैपिंग जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- मीडिएशन ग्रुप की टेबल में, उस विज्ञापन यूनिट की मैपिंग वाले मीडिएशन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको अपडेट करना है.
- विज्ञापन सोर्स की टेबल में, “विज्ञापन यूनिट की मैपिंग” कॉलम में, आपको जिस इंस्टेंस में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन सोर्स के पास, हर विज्ञापन यूनिट के लिए सिर्फ़ एक मैपिंग हो सकती है.
- सूची
से वह विज्ञापन यूनिट मैपिंग चुनें जिसे आपको जोड़ना है. आपको जिस विज्ञापन यूनिट की मैपिंग का इस्तेमाल करना है उसे ढूंढने के लिए, खोज के विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है. हो गया पर क्लिक करें.
- अगर आपको कोई विज्ञापन यूनिट मैपिंग अपडेट करनी है या जोड़नी है, तो मैपिंग जोड़ें या उनमें बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अपनी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग में अपडेट करें. अतिरिक्त मैपिंग जोड़ने के लिए, मैपिंग जोड़ें पर क्लिक करें. ध्यान दें कि आपको विज्ञापन यूनिट की मैपिंग का नाम सेट करना होता है. सेव करें पर क्लिक करें.
सलाह: याद रखें कि किसी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग में किए गए अपडेट, सभी मीडिएशन ग्रुप में उसी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग पर लागू होंगे.
- बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
विज्ञापन सोर्स पेज से, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी मैनेज करना
आपके पास अपनी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी में बदलाव करने या अतिरिक्त मैपिंग जोड़ने का विकल्प होता है. इसके लिए, आपको अपने खाते के विज्ञापन सोर्स पेज पर जाना होगा. विज्ञापन सोर्स पेज से विज्ञापन यूनिट की मैपिंग जोड़ने या उनमें बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
- अगर आपको बिडिंग सोर्स के लिए मैपिंग की जानकारी में बदलाव करना है, तो बिडिंग सोर्स टैब पर क्लिक करें. अगर वॉटरफ़ॉल सोर्स के लिए मैपिंग की जानकारी में बदलाव करना है या अतिरिक्त मैपिंग जोड़नी है, तो वॉटरफ़ॉल सोर्स टैब पर क्लिक करें.
ध्यान दें: बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन सोर्स के पास, हर विज्ञापन यूनिट के लिए सिर्फ़ एक मैपिंग हो सकती है.
- वह विज्ञापन सोर्स चुनें जिसके लिए मैपिंग जोड़नी है या मैपिंग की जानकारी में बदलाव करना है.
- विज्ञापन यूनिट की मैपिंग टैब पर क्लिक करें.
ध्यान दें: विज्ञापन यूनिट की मैपिंग टेबल में, “मैपिंग” कॉलम में किसी ऐप्लिकेशन के लिए मैपिंग की कुल संख्या दिखती है.
- वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसकी विज्ञापन यूनिट की मैपिंग जोड़नी है या मैपिंग की जानकारी में बदलाव करना है.
पर क्लिक करें.
- अपनी मैपिंग की जानकारी में बदलाव करने के लिए, मैपिंग मैनेज करें पर क्लिक करें. अतिरिक्त मैपिंग जोड़ने के लिए, मैपिंग जोड़ें पर क्लिक करें. ध्यान दें कि आपको विज्ञापन यूनिट की मैपिंग का नाम सेट करना होता है.
- (ज़रूरी नहीं) वॉटरफ़ॉल सोर्स के लिए मैपिंग जोड़ते समय, नेटवर्क विज्ञापन यूनिट से ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम डालने के लिए, नेटवर्क ईसीपीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रेफ़रंस की मदद से, विज्ञापन सोर्स के लिए विज्ञापन यूनिट की मैपिंग का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
- (ज़रूरी नहीं) “मीडिएशन ग्रुप” कॉलम में, मैपिंग से जुड़े मीडिएशन ग्रुप जोड़े जा सकते हैं.
- अगर मैपिंग में कोई मीडिएशन ग्रुप नहीं है, तो जोड़ें पर क्लिक करें. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, चुने गए विकल्प की पुष्टि करें और लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: हर विज्ञापन यूनिट मैपिंग के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 10 मीडिएशन ग्रुप जोड़े जा सकते हैं.
- अगर मैपिंग में कोई मीडिएशन ग्रुप नहीं है, तो जोड़ें पर क्लिक करें. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, चुने गए विकल्प की पुष्टि करें और लागू करें पर क्लिक करें.
- बदलाव करने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
मैपिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन में आने वाली समस्याओं को हल करना
आपके पास अपने विज्ञापन सोर्स की विज्ञापन यूनिट की मैपिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन की स्थिति देखने का विकल्प होता है. इसके लिए, आपको अपने खाते के विज्ञापन सोर्स पेज पर जाना होगा. इस टेबल में, अलग-अलग स्थितियों के बारे में बताया गया है.
स्टेटस | इसका क्या मतलब है |
इस विज्ञापन यूनिट को मैप कर लिया गया है. | |
– | विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. यह स्टेटस तब दिखता है, जब आपने हाल ही में कोई विज्ञापन यूनिट बनाई हो या मैपिंग की जानकारी जोड़ी हो. |
मैप करने वाली जानकारी सही नहीं है | आपने मैपिंग की जो जानकारी डाली है वह गलत है. |
मैप करने वाली जानकारी मौजूद नहीं है | मैपिंग की कुछ ज़रूरी जानकारी मौजूद नहीं है. तीसरे पक्ष की रिपोर्टिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन शुरू करने के लिए, हर विज्ञापन यूनिट की मैप करने वाली जानकारी डालें. ज़्यादातर मामलों में, यह जानकारी आपके खाते में विज्ञापन स्रोत के साथ उपलब्ध होगी. |
ऑप्टिमाइज़ नहीं हो रहा | AdMob इस विज्ञापन सोर्स को ऑप्टिमाइज़ नहीं कर सका. |
ज़रूरत के मुताबिक इंप्रेशन मौजूद नहीं हैं | आपकी विज्ञापन यूनिट को ज़रूरत के मुताबिक इंप्रेशन नहीं मिले हैं. आपकी सभी विज्ञापन यूनिट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ज़रूरी है कि इन्हें तीन दिनों में हर दिन कम से कम 100 इंप्रेशन मिले हों. इसके लिए, पिछले 10 दिनों का डेटा इस्तेमाल किया जाएगा. |
कोई अनुरोध मौजूद नहीं है |
विज्ञापन सोर्स के इस इंस्टेंस में कोई अनुरोध नहीं किया गया. ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
|
ऑप्टिमाइज़ेशन की प्रक्रिया जारी है |
आप इस स्रोत के लिए क्रेडेंशियल डाल चुके हैं. हालांकि, रिपोर्टिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन और eCPM अपडेट अभी शुरू नहीं हुए हैं. ऑप्टिमाइज़ेशन चालू होने और क्रेडेंशियल डाले जाने के बाद, AdMob को डेटा जमा करने में थोड़ा समय लग सकता है. जैसे ही AdMob ज़रूरी डेटा इकट्ठा कर लेगा, ऑप्टिमाइज़ेशन अपने-आप शुरू हो जाएगा. इसमें तीन दिन लग सकते हैं. |