अगर काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो रीयल-टाइम बिडिंग की मदद से अपनी इन्वेंट्री पर बिडिंग के लिए, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनाई जा सकती है.
ये मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के साथ काम करते हैं.
- AdMost
- AppLovin MAX
- Chartboost Mediation
- DT Fairbid
- Gravite
- TopOn
- TradPlus VisiM
- Unity LevelPlay
विज्ञापन यूनिट मैप करने की जानकारी
पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनाने के बाद, आपको अपने मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म (इसमें AdMob शामिल नहीं है) में Google बिडिंग को सेट अप करना होगा. विज्ञापन नेटवर्क कंपनी सेट अप करने और/या विज्ञापन यूनिट को मैप करने के तरीके से जुड़े खास निर्देश पाने के लिए, अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें कि Google बिडिंग को चालू करने के लिए, आपको मैपिंग की इस जानकारी को अपने तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म में शामिल करना होगा:
- ऐप्लिकेशन आईडी
- विज्ञापन यूनिट का आईडी
AdMob खाते में अपने ऐप्लिकेशन आईडी और विज्ञापन यूनिट आईडी को देखा जा सकता है.
ध्यान दें: अपनी मौजूदा स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग की मदद से, Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, आपको एक नई पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनानी होगी.
अगर Google बिडिंग के लिए स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है, तो विज्ञापन नहीं दिखेंगे.