लिंक की गई सेवाओं वाले पेज की मदद से, Google की अतिरिक्त सेवाओं को AdMob खाते में बेहतर तरीके से लिंक किया जा सकता है. लिंक की गई सेवाओं वाले पेज पर जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
- उपयोगकर्ता मेट्रिक चालू करना
- अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना
- अपने AdMob खाते को Google Ads खाते से लिंक करना
लिंक की गई सेवाओं का पेज देखने के लिए:
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें.
उपयोगकर्ता मेट्रिक
उपयोगकर्ता मेट्रिक को चालू करने से, नए डेटा और अहम रिपोर्ट का ऐक्सेस मिलता है, जैसे कि उपयोगकर्ता गतिविधि की रिपोर्ट. इससे, आपको कमाई की बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिल सकती है. उपयोगकर्ता मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें:
Firebase
AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करने पर, AdMob में लिंक किए गए Google Analytics खाते का डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, AdMob में ऐप्लिकेशन कैंपेन का डेटा देखा जा सकता है और बेहतर सुविधाएं ऐक्सेस की जा सकती हैं. Firebase के बारे में ज़्यादा जानें:
- Firebase और AdMob के बारे में जानकारी
- Firebase से लिंक करने के फ़ायदे
- अपने ऐप्लिकेशन को Firebase से लिंक करना
Google Ads
किसी मौजूदा या नए Google Ads खाते को लिंक करके, AdMob में कैंपेन बनाए जा सकते हैं. आपके पास हाउस विज्ञापन कैंपेन बनाने का विकल्प होता है. इससे, ऐप्लिकेशन का, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर प्रमोशन किया जा सकता है या विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को विज्ञापन इन्वेंट्री बेचने के लिए, सीधे तौर पर बेचे जाने वाले कैंपेन सेट अप किए जा सकते हैं. Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें: