अगर आपने कॉन्टेंट क्रॉलर को, अपने पेज इंडेक्स करने से रोकने के लिए, अपनी साइट की robots.txt फ़ाइल में बदलाव किया है, तो हम इन पेजों पर Google विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे.
अपनी robots.txt फ़ाइल को अपडेट करके, हमारे क्रॉलर को अपने पेजों का ऐक्सेस देने के लिए, robots.txt फ़ाइल से टेक्स्ट की ये दो लाइनें हटाएं:
उपयोगकर्ता एजेंट: Mediapartners-Google
अनुमति न दें: /
इस बदलाव से, हमारा क्रॉलर आपकी साइट के कॉन्टेंट को इंडेक्स कर पाएगा और आपकी साइट पर Google विज्ञापन दिखा पाएगा.