ऐसे डिवाइस पर साइन इन करना जो आपका नहीं है

अगर आपने किसी ऐसे कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर कुछ देर के लिए साइन इन किया है जो आपका नहीं है, तो निजी ब्राउज़िंग विंडो का इस्तेमाल करें.

उदाहरण के लिए:

  • ऐसा सार्वजनिक कंप्यूटर जिसे कई लोग काम में लेते हों, जैसे कि लाइब्रेरी या इंटरनेट कैफ़े का कंप्यूटर
  • ऐसा डिवाइस जिसे आपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य से कुछ समय के लिए मांगा हो

अगर आपने किसी डिवाइस या ब्राउज़र को अपने भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर किया है, तो आपके पास उसे एक से ज़्यादा लोगों के लिए सेट अप करने की सुविधा होती है. Chrome को दूसरों के साथ शेयर करने का तरीका जानें.

निजी रूप से ब्राउज़ करना

अगर आपने किसी ऐसे डिवाइस पर साइन इन किया है जिसे दूसरे लोग भी इस्तेमाल करते हैं, तो यहां बताया गया तरीका अपनाएं. इससे दूसरे लोग ये काम नहीं कर पाएंगे:

  • आपका Google खाता इस्तेमाल करना
  • यह जानना कि आपने किन चीज़ों के लिए खोज की है या किन साइटों पर विज़िट किया है
  • यह देखना कि आपने अपने खाते में साइन इन किया था

Chrome पर

  1. किसी कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  3. मेहमान प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  4. www.google.com जैसी Google की किसी सेवा पर जाएं और अपने खाते में साइन इन करें.
  5. वेब पर अपना काम खत्म करने के बाद, "मेहमान मोड" को बंद कर दें. आपका ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी, और साइट का डेटा मिटा दिया जाएगा.

जब आप Chrome में मेहमान मोड का इस्तेमाल करके साइन इन करेंगे:

  • आपके खोजे गए विषय, देखी गई साइटें, और दूसरी गतिविधि, ब्राउज़िंग इतिहास में सेव नहीं की जाती हैं.
  • आपके गतिविधि नियंत्रण लागू होने की वजह से, वही गतिविधि हमेशा की तरह आपके Google खाते में सेव कर ली जाती है.
  • जब आप मेहमान मोड बंद कर देते हैं, तब कुकी मिटा दी जाती हैं.

मेहमान मोड को Chrome पर इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Chromebook पर: Chromebook को मेहमान के तौर पर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अन्य ब्राउज़र में

नोट: निजी रूप से ब्राउज़ करना कई तरह के ब्राउज़र पर अलग तरीके से काम कर सकता है. निजी रूप से ब्राउज़ करने के निर्देशों का पालन करते समय विवरण पढ़ें.

  1. किसी कंप्यूटर पर Safari जैसा कोई ब्राउज़र खोलें.
  2. कोई निजी विंडो खोलें. निजी विंडो खोलने का तरीका जानने के लिए, अपना ब्राउज़र चुनें:
  3. www.google.com जैसी Google की किसी सेवा पर जाएं और अपने खाते में साइन इन करें.
  4. वेब पर अपना काम खत्म करने के बाद, सभी निजी विंडो बंद कर दें या उनसे साइन आउट कर लें. साइन आउट करने के लिए:
    1. www.google.com जैसी Google की किसी सेवा पर जाएं.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज, नाम के पहले अक्षर या ईमेल पते पर क्लिक करें.
    3. साइन आउट करें पर क्लिक करें.

अगर आपके लिए निजी रूप से ब्राउज़ करना मुमकिन नहीं है, तो

  1. Chrome जैसा कोई ब्राउज़र खोलें.
  2. साइन इन करने से पहले और साइन आउट करने के बाद, यहां दिए गए तरीकों को अपनाएं:
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5914504526370386456
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false