हमारे निजता और सुरक्षा टूल का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को कंट्रोल किया जा सकता है और उसे सुरक्षित रखा जा सकता है. इन पर की जाने वाली गतिविधियों को आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है:
- Google की साइटें
- ऐप्लिकेशन
- सेवाएं
आपका Google खाता, आपकी 'गतिविधि कंट्रोल' सेटिंग के आधार पर डेटा सेव करता है.
'मेरी गतिविधि' में जाकर, इस डेटा को ढूंढा और मिटाया जा सकता है.
- वे विषय जिनके लिए आपने खोज की है
- वे लेख जिन्हें आपने पढ़ा है
- वे वीडियो जिन्हें आपने देखा है
सेव की गई गतिविधि से आपके अनुभव को आपके हिसाब से बनाने में मदद मिलती है. इसमें ये चीज़ें भी शामिल हैं:
- तेज़ी से खोज करने की सुविधा
- सुझाव
- YouTube का बेहतर होम पेज
अगर आपने गतिविधि मिटा दी है, तो इसका इस्तेमाल Google पर आपके अनुभव को आपके हिसाब से बनाने के लिए नहीं किया जाएगा.
'मेरी गतिविधि' कैसे काम करती है
इन कामों के लिए गतिविधि कंट्रोल का इस्तेमाल करें:
- यह चुनना कि खाते में कौनसी गतिविधि सेव की जाए.
- निजता सेटिंग में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना.
हमें आपकी गतिविधि की जानकारी तब मिलती है, जब आप इन चीज़ों को इस्तेमाल करते/करती हैं:
- Google के प्रॉडक्ट
- साइटें
- ऐप्लिकेशन
- ऐसे डिवाइस जो Google की सेवाओं को तब इस्तेमाल करते हैं, जब आपने Google खाते से साइन इन किया हो
सेव किए गए डेटा को 'मेरी गतिविधि' की मदद से, अपने इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है:
- किसी भी डिवाइस से, एक ही जगह पर अपनी गतिविधि और खोज इतिहास को ऐक्सेस और मैनेज करना.
- तारीख, प्रॉडक्ट, और कीवर्ड के हिसाब से गतिविधि देखना और फ़िल्टर करना.
- मैन्युअल तरीके से या अपने-आप कुछ या सभी गतिविधियों को मिटाना.
- आपके पास किसी एक गतिविधि, किसी चुनिंदा समय के दौरान की गई गतिविधि या सभी गतिविधियों को मिटाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, 3, 18 या 36 महीने से ज़्यादा पुरानी गतिविधि के लिए, अपने-आप मिटने का विकल्प भी चुना जा सकता है.
Google दूसरी जगहों पर गतिविधि और कॉन्टेंट को कैसे सेव करता है
- Google के कुछ प्रॉडक्ट में, 'मेरी गतिविधि' के अलावा, दूसरी जगहों पर भी गतिविधि का डेटा सेव किया जाता है.
- अगर आपने 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू की है, तो आपकी जगह की सटीक जानकारी को आपके Maps की टाइमलाइन में नियमित रूप से सेव किया जाता है.
- आपके पास टाइमलाइन का डेटा मिटाने का विकल्प हमेशा होता है.
- आपका ब्राउज़र ब्राउज़िंग इतिहास और अन्य डेटा सेव कर सकता है.
- Chrome में, यह डेटा मिटाया जा सकता है:
- आपके पास गुप्त मोड में ब्राउज़ करने का विकल्प होता है, ताकि Chrome यह जानकारी सेव न कर पाए:
- ब्राउज़िंग इतिहास
- कुकी
- साइट डेटा
- फ़ॉर्म में आपकी डाली गई जानकारी
- अगर आपने 'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू की है, तो आपकी जगह की सटीक जानकारी को आपके Maps की टाइमलाइन में नियमित रूप से सेव किया जाता है.
- Google पर की गई अन्य गतिविधि में जाकर, उन गतिविधियों को ढूंढा जा सकता है जिन्हें शायद कहीं और सेव किया गया हो.
- 'मेरी गतिविधि' में इस तरह का कॉन्टेंट या फ़ाइलें सेव नहीं की जाती हैं:
- दस्तावेज़
- ईमेल
- फ़ोटो
- आपके पास इन प्रॉडक्ट के कॉन्टेंट या फ़ाइलों को सीधे मैनेज करने का विकल्प होता है:
- Drive
- Gmail
- Photos
Google आपकी गतिविधि को निजी कैसे बनाए रखता है
- Google खाते में पहले से मौजूद सुरक्षा सुविधा होती है. इसे खतरों का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए बनाया गया है, जैसे:
- स्पैम
- मैलवेयर
- वायरस
- हैकर
- Google आपकी गतिविधि के डेटा को सुरक्षित तरीके से सेव करने के लिए, सबसे अच्छा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका इस्तेमाल करता है.
- 'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, पहचान की पुष्टि करने का एक और चरण जोड़ा जा सकता है.
- अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो हर खाता उस पर की गई आपकी गतिविधि को अलग-अलग सेव करके रखता है.
- हम आपकी निजी जानकारी कभी नहीं बेचते.
अपनी गतिविधि कंट्रोल करना
Google की 'गतिविधि कंट्रोल' सेटिंग से आपको इन कामों में मदद मिलती है:
- यह चुनना कि आपके Google खाते में कौनसा डेटा सेव किया जाए.
- निजता सेटिंग में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना.
जब चाहें, तब इस डेटा को मिटाएं:
कारोबारी या कानूनी ज़रूरतों जैसे मकसद के लिए, Google चुनिंदा डेटा को थोड़े लंबे समय तक सेव करके रख सकता है.
जब चाहें, तब गतिविधि को डाउनलोड करें.