'मेरी गतिविधि' का इस्तेमाल करके, Google डेटा मैनेज करना

हमारे निजता और सुरक्षा टूल का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को कंट्रोल किया जा सकता है और उसे सुरक्षित रखा जा सकता है. इन पर की जाने वाली गतिविधियों को आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है:

  • Google की साइटें
  • ऐप्लिकेशन 
  • सेवाएं 

आपका Google खाता, आपकी 'गतिविधि कंट्रोल' सेटिंग के आधार पर डेटा सेव करता है.

'मेरी गतिविधि' में जाकर, इस डेटा को ढूंढा और मिटाया जा सकता है. 

  • वे विषय जिनके लिए आपने खोज की है
  • वे लेख जिन्हें आपने पढ़ा है
  • वे वीडियो जिन्हें आपने देखा है

सेव की गई गतिविधि से आपके अनुभव को आपके हिसाब से बनाने में मदद मिलती है. इसमें ये चीज़ें भी शामिल हैं:

  • तेज़ी से खोज करने की सुविधा 
  • सुझाव
  • YouTube का बेहतर होम पेज 

अगर आपने गतिविधि मिटा दी है, तो इसका इस्तेमाल Google पर आपके अनुभव को आपके हिसाब से बनाने के लिए नहीं किया जाएगा.

'मेरी गतिविधि' कैसे काम करती है

इन कामों के लिए गतिविधि कंट्रोल का इस्तेमाल करें:

  • यह चुनना कि खाते में कौनसी गतिविधि सेव की जाए.
  • निजता सेटिंग में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना. 

हमें आपकी गतिविधि की जानकारी तब मिलती है, जब आप इन चीज़ों को इस्तेमाल करते/करती हैं: 

  • Google के प्रॉडक्ट
  • साइटें
  • ऐप्लिकेशन
  • ऐसे डिवाइस जो Google की सेवाओं को तब इस्तेमाल करते हैं, जब आपने Google खाते से साइन इन किया हो

सेव किए गए डेटा को 'मेरी गतिविधि' की मदद से, अपने इन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है:

Google दूसरी जगहों पर गतिविधि और कॉन्टेंट को कैसे सेव करता है

Google आपकी गतिविधि को निजी कैसे बनाए रखता है

अपनी गतिविधि कंट्रोल करना

Google की 'गतिविधि कंट्रोल' सेटिंग से आपको इन कामों में मदद मिलती है

  • यह चुनना कि आपके Google खाते में कौनसा डेटा सेव किया जाए.
  • निजता सेटिंग में अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करना.

जब चाहें, तब इस डेटा को मिटाएं:

कारोबारी या कानूनी ज़रूरतों जैसे मकसद के लिए, Google चुनिंदा डेटा को थोड़े लंबे समय तक सेव करके रख सकता है.

जब चाहें, तब गतिविधि को डाउनलोड करें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3606143204907469443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false