Android डिवाइस पर 'बेहतर सुरक्षा' सेटिंग का इस्तेमाल करना

अपने Google खाते और डिवाइस को दें Google की सबसे मज़बूत सुरक्षा. Google की 'बेहतर सुरक्षा' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में नाम दर्ज होने पर, आपके Android डिवाइस को और ज़्यादा सुरक्षा देने वाली सुविधाएं चालू हो जाती हैं. इससे, आपके डेटा को शातिर हैकर से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.

Android डिवाइस के लिए अपने-आप काम करने वाली सुरक्षा सुविधाएं

Google Play Protect ऐप्लिकेशन

आपके Android डिवाइस में ऐसी सुविधाएं पहले से मौजूद होती हैं जो नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर से उसकी सुरक्षा करती हैं. आप Google Play Protect ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऐप्लिकेशन आपके Android डिवाइस को स्कैन करके, नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर का पता लगाता है. Google Play Protect के बारे में ज़्यादा जानें.

'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में नाम दर्ज होने पर, Google Play Protect ऐप्लिकेशन आपके Android डिवाइस को अपने-आप स्कैन करता है.

'Play स्टोर' के अलावा, दूसरे स्रोतों से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की सीमित सुविधा 

'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में नाम दर्ज होने पर, आपके Android डिवाइस को नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करने की सुविधा देने वाले स्रोत ब्लॉक कर दिए जाते हैं. आप 'Play स्टोर' के अलावा, दूसरे ज़्यादातर स्रोतों से नए ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके, उन्हें इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

इस रोक के बावजूद, आप इन स्रोतों से Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर पाएंगे:

सलाह: अगर आपने Google Play ऐप्लिकेशन के बजाय किसी अन्य स्रोत से पहले ही ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर रखे हैं, तो उन्हें हटाया नहीं जाएगा और वे अपडेट भी होते रहेंगे. 

'बेहतर सुरक्षा' सेटिंग के चालू होने पर, कुछ ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं दी जाती है

'बेहतर सुरक्षा' सेटिंग चालू रहने पर, आपको Play स्टोर में मौजूद ऐसे ऐप्लिकेशन के बारे में चेतावनी दी जाएगी जिन्हें इंस्टॉल करने के लिए, 'बेहतर सुरक्षा' की अनुमति नहीं मिली है.
अहम जानकारी: ऐसे ऐप्लिकेशन को तभी इंस्टॉल करें, जब वे आपके लिए बेहद ज़रूरी हों या आपको डेवलपर पर भरोसा हो.

ऐसा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना जिसे अनुमति नहीं मिली है

  1. ऐप्लिकेशन के ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, जानकारी देखें इसके बाद इंस्टॉल करना जारी रखें पर टैप करें.
  2. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

डेवलपर के लिए जानकारी

अगर आप किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की अनुमति पाना चाहते हैं, तो उसकी समीक्षा कराने के लिए 'बेहतर सुरक्षा' का सबमिशन फ़ॉर्म भरें.

अगर आप अपने-आप काम करने वाली ये सुरक्षा सुविधाएं नहीं चाहते, तो

आप 'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' को छोड़ सकते हैं या अपने डिवाइस से, उस खाते को हटा सकते हैं जो 'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में शामिल है.

अपने डिवाइस से 'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' को हटाना

  1. अपने Android डिवाइस से वह खाता हटा दें जो 'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' में शामिल है. खाता हटाने का तरीका जानें.
  2. Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकें. किसी ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: यह तरीका अपनाने के बाद, अपने-आप काम करने वाली इन सुरक्षा सुविधाओं को बंद होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

'बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम' से अपना खाता हटाना

अहम जानकारी: अगर आप 'बेहतर सुरक्षा' सुविधा को छोड़ते हैं, तो आप अपने Google खाते की बढ़ी हुई सुरक्षा खो देंगे. आप जिन Google उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं उनकी बढ़ी हुई सुरक्षा भी हटा दी जाएगी.
  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. नेविगेशन पैनल में, सुरक्षा चुनें.
  3. "बेहतर सुरक्षा के लिए कार्यक्रम" में जाकर, सुविधा छोड़ें को चुनें.
  4. Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकें. किसी ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती रोकने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: यह तरीका अपनाने के बाद, अपने-आप काम करने वाली इन सुरक्षा सुविधाओं को बंद होने में 24 घंटे लग सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
193589663539879052
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false