आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी प्रबंधित करना

आपने जिन डिवाइस पर अपने Google खाते से साइन इन किया है उन पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी सेव करने का विकल्प चुन सकते हैं. जैसे कि ऐप्लिकेशन का नाम और उसका वर्शन. इस डेटा को इसलिए सेव किया जाता है, ताकि Google Assistant या 'Google सर्च' इस्तेमाल करते समय, आप पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन का आसानी से इस्तेमाल कर सकें. उदाहरण के लिए, इस डेटा से Google Assistant को यह समझने में मदद मिलती है कि कोई कार्रवाई करने के लिए किस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाए.

  1. 'सर्च' में आपका डेटा पर जाएं.
  2. "Google के सभी उत्पादों से जुड़े नियंत्रण" में, आपके डिवाइस में ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  3. आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी चालू करें.

ध्यान दें: इस सेटिंग की वजह से Google Play या Android बैकअप जैसी दूसरी Google सेवाओं के इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन की जानकारी सेव करने पर कोई असर नहीं पड़ता.

अपने डिवाइस से ऐप्लिकेशन की जानकारी मिटाना

आप जब सेटिंग को बंद करते हैं, तो 'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' आपके Google खाते से मिटा दी जाती है. आपके ऐप्लिकेशन, आपके डिवाइस से नहीं हटाए जाएंगे.

'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' वाली सेटिंग किस तरह आपकी मदद करती है

इस डेटा से Google को यह पता चलता है कि किसी काम को पूरा करने के लिए, किस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है. उदाहरण के लिए, जब आप अपनी Google Assistant या स्मार्ट डिवाइस को "Hey Google, संगीत चलाओ" जैसी बातें बोलते हैं, तो यह डेटा आपकी Google Assistant की मदद करता है ताकि वह कोई संगीत ऐप्लिकेशन चुनकर उसे खोल सके.

'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' वाली सेटिंग क्यों चालू की जाती है

'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' वाली सेटिंग के ज़रिए सेव किया जाने वाला डेटा, पहले 'डिवाइस की जानकारी' वाली सेटिंग के ज़रिए सेव किया जाता था. अगर आपकी 'डिवाइस की जानकारी' वाली सेटिंग चालू होगी, तो 'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' वाली सेटिंग भी चालू रहेगी. ऐसा आपको पहले जैसा अनुभव देने के लिए किया जाता है. आप जब चाहें, 'आपके डिवाइस से ली गई ऐप्लिकेशन की जानकारी' वाली सेटिंग बंद कर सकते हैं.

iPhone और iPad Android
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16921368084162489818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false