Google सेवा (जैसे Google One) खरीदते समय या किसी Google उत्पाद (जैसे Google Play) से कुछ खरीदते समय जो भुगतान जानकारी आप देते हैं, वह आपके Google खाते में सेव हो जाती है. आप Google Pay पर इस जानकारी को देख सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं.
सेव किए गए भुगतान के तरीकों को जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे हटाना
आप अपने Google खाते में सेव किए गए मौजूदा भुगतान के तरीके को देख सकते हैं, उसमें नई जानकारी जोड़ सकते हैं या बदलाव कर सकते हैं.
भुगतान का तरीका जोड़ना
- पैसे चुकाने के तरीके में साइन इन करें.
- सबसे नीचे, भुगतान का तरीका जोड़ें पर क्लिक करें.
- पैसे चुकाने का जो तरीका जोड़ना है उसे चुनें.
- पैसे चुकाने का तरीका जोड़ने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- अगर आपसे पैसे चुकाने के तरीके की पुष्टि करने के लिए कहा जाता है, तो सूची में से कोई तरीका चुनें.
- पुष्टि करने के लिए भेजा गया कोड डालें.
पैसे चुकाने के तरीके की पुष्टि करने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.
भुगतान का तरीका बदलना या हटाना
- पैसे चुकाने के तरीके में साइन इन करें.
- पैसे चुकाने के तरीके के बगल में, बदलाव करें या हटाएं पर क्लिक करें.
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर निजी जानकारी प्रबंधित करना
Google के ज़रिए पहली बार खरीदारी करने पर, आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेव हो जाती है. अगली बार Google के ज़रिए खरीदारी करने पर, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
आपकी बनाई गई सभी पेमेंट्स प्रोफ़ाइलें, आपके Google खाते से जुड़ी होती हैं.
पेमेंट्स प्रोफ़ाइल क्या है?
आपकी व्यक्तिगत Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में इस तरह की जानकारी सेव होती है:
- आपका नाम, पता, और टैक्स आईडी. यह जानकारी तभी सेव की जाती है जब कानूनी तौर पर ज़रूरी हो.
- Google के ज़रिए की गई खरीदारी के लिए इस्तेमाल किए गए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते, और पेमेंट के अन्य तरीकों की जानकारी.
- Google की अलग-अलग सेवाओं में सेव किए गए अन्य पतों का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, Google Pay में सेव पता और Chrome में जानकारी ऑटोमैटिक भरने की सुविधा के ज़रिए सेव किया गया पता.
- पिछले लेन-देन की रसीदें और उनके बारे में अन्य जानकारी.
- सदस्यताएं और बार-बार होने वाले पेमेंट की जानकारी.
ज़रूरी जानकारी: अगर आपके पास किसी कारोबार या संगठन की Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करने की ज़िम्मेदारी है, तो कारोबारी प्रोफ़ाइल के बारे में जानें.
एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करना
अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल निजी तौर पर किए जाने वाले पेमेंट के लिए इस्तेमाल करनी है, तो आपके देश या क्षेत्र के हिसाब से एक ही प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है. इस तरह, एक ही जगह से Google से की जाने वाली सभी खरीदारियों को मैनेज किया जा सकता है.
आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट प्रोफ़ाइल हो सकती हैं, अगर:
- आपको अपने देश से दूसरे किसी देश या क्षेत्र में जाना है: अगर आप किसी दूसरे देश में शिफ़्ट हुए हैं, वहां की यात्रा पर हैं या वहां कुछ समय के लिए रहने वाले हैं, तो आपको एक नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनानी होगी.
- आपके पास कारोबारी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है: हो सकता है कि आपकी निजी प्रोफ़ाइल और कारोबारी प्रोफ़ाइल, आपके Google खाते से जुड़ी हो.
अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़ी जानकारी खोजने या बदलने के बारें में यहां कुछ लेख दिए गए हैं.
शुल्क, रसीदों, और पिछले पेमेंट की जानकारी देखना
Google Pay से मदद पाना
अगर आप अपनी Google भुगतान जानकारी प्रबंधित करने से जुड़ी और मदद चाहते हैं, तो Google Pay सहायता केंद्र पर जाएं.