अपने Google खाते के लिए, कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव मैनेज करना

आपको Google से ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाओं के सुझाव मिल सकते हैं जिनसे आपको कारोबार मैनेज करने में मदद मिलती है. आपको इन प्रॉडक्ट के सुझाव मिल सकते हैं:

  • Google Business Profile
  • Google Workspace
  • Google Merchant Center
  • Google Analytics

आपको ये सुझाव यहां दिख सकते हैं:

  • Google Search
  • Gmail या iOS Gmail ऐप्लिकेशन

"कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव" सेटिंग की मदद से, इन सुझावों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.

यहां बताए गए खातों के लिए, 'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग चालू नहीं की जा सकती:

'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग चालू या बंद करना

अहम जानकारी: आपके पास 'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग को बंद करने की सुविधा होती है. हालांकि, आपके ऐसा करने पर भी, कारोबार से जुड़े Google के कई प्रॉडक्ट में, Google अपने अलग-अलग प्रॉडक्ट और सेवाओं में साइन अप करने के अनुरोध आपको दिखा सकता है. जैसे, वह Google Business Profile और Google Ads में ऐसा कर सकता है. वह ऐसा तब भी कर सकता है, जब आपने यह बताया हो कि आप एक कारोबार हैं. कारोबार का डेटा शेयर करने की Google Ads की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने कारोबार से जुड़े Google के किसी प्रॉडक्ट के लिए साइन अप किया है, तो आपके लिए 'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग अपने-आप चालू हो सकती है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब आपने खाता बनाते समय यह जानकारी दी हो कि इस खाता का इस्तेमाल कारोबार को मैनेज करने के लिए किया जाएगा. आपके पास इसे किसी भी समय बंद करने का विकल्प होता है.

खाता बनाने के बाद भी, आपके पास 'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग चालू करने का विकल्प होता है. Google खाता बनाने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, अपना Google खाता खोलें.
  2. स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद, लोग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. "कारोबार से जुड़ी सुविधाएं" में जाकर, कारोबार को मनमुताबिक बनाना पर क्लिक करें.
  4. कारोबार को मनमुताबिक बनाना को चालू या बंद करें.
जानकारी: साइन इन पेज पर, खाता बनाएं और फिर मेरे कारोबार को मैनेज करने के लिए को चुनकर, 'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग चालू की जा सकती है.

इंटरनेट पर अपने कारोबार या ब्रैंड की मौजूदगी की जानकारी देना

'कारोबार के लिए प्रॉडक्ट के सुझाव' सेटिंग के बंद होने पर भी कारोबार से जुड़े प्रॉडक्ट इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जैसे कि Business Profile.

Business Profile सेट अप करना

अगर आप घर या दुकान पर सेवा देने वाला कारोबार या कोई स्टोरफ़्रंट मैनेज करने वाले उपयोगकर्ता हैं, तो शायद Business Profile इस्तेमाल करना आपके लिए सही रहे. आपके पास इंटरनेट पर अपने कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों दिखाने और उसके बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देने की सुविधा होती है. इसके लिए, Business Profile इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्रैंड खाता सेट अप करना

अगर आपको अपने ब्रैंड के ज़रिए, कॉन्टेंट पब्लिश करना है और खरीदारों के साथ इंटरैक्ट करना है, तो आपके पास बैंड खाता बनाने का विकल्प उपलब्ध है. ब्रैंड खाता मैनेज करने और उसे बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू