उत्पादों को निकालना

आप कुछ उत्पादों को अपने Google खाते से किसी भी समय हटा सकते हैं. जिस उत्पाद का अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे हटाने के लिए, नीचे दिए कदम उठाएं. 

  1. अपना Google खाता खोलें.
  2. बाईं ओर, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जो आप इस्तेमाल करते हैं" पर जाएं.
  4. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, किसी Google सेवा को मिटाएं पर क्लिक करें. आपको फिर से साइन इन करना पड़ सकता है.
  5. आप जिस प्रॉडक्ट को हटाना चाहते हैं उसके बगल में, मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने खाते से किसी ऐसे उत्पाद को हटाने के लिए जो आपके Google खाते में मौजूद नहीं है, support.google.com पर जाकर खास उत्पाद से जुड़ी अधिक जानकारी पाएं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13938688677631293710
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false