उत्पादों को निकालना

आप कुछ उत्पादों को अपने Google खाते से किसी भी समय हटा सकते हैं. जिस उत्पाद का अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उसे हटाने के लिए, नीचे दिए कदम उठाएं. 

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  2. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, किसी Google सेवा को मिटाएं पर टैप करें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  3. आप जिस प्रॉडक्ट को हटाना चाहते हैं उसके बगल में, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अपने खाते से किसी ऐसे उत्पाद को हटाने के लिए जो आपके Google खाते में मौजूद नहीं है, support.google.com पर जाकर खास उत्पाद से जुड़ी अधिक जानकारी पाएं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9723157793722683088
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false