अपनी खरीदारी, बुकिंग, और सदस्यताओं की जानकारी ढूंढना

आपके Google खाते में Search, Maps, और आपकी Assistant की मदद से की गई खरीदारी और बुकिंग की जानकारी मौजूद होती है. इस जानकारी को इसलिए व्यवस्थित किया जाता है, ताकि आप अपने काम अच्छी तरह से कर पाएं.

  1. अपना Google खाता खोलें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  2. बाईं ओर, पैसे चुकाना और सदस्यता पर क्लिक करें.
  3. आइटम की सूची देखने के लिए, खरीदारी मैनेज करें, सदस्यताएं मैनेज करें या बुकिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा जानकारी के लिए, कोई आइटम चुनें. यहां पर, आप कुछ कार्रवाइयां कर सकते हैं, जैसे:
    • डिलीवरी ट्रैक करना.
    • सदस्यता रिन्यू करना.
    • बुकिंग रद्द करना.

अहम जानकारी: अगर आपकी उम्र 13 साल या आपके देश में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र से कम है, तो आपके Google खाते को माता-पिता Family Link की मदद से मैनेज करते हैं. इसलिए, आपको अपने Google खाते में किसी भी खरीदारी, सदस्यता या बुकिंग की जानकारी नहीं मिलेगी.  

जानकारी: फ़ैमिली मैनेजर, उन सभी खरीदारी की सूची देख सकता है जो फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों ने 'फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट का तरीका' इस्तेमाल करके, Google Play के बिलिंग सिस्टम से की हैं. फ़ैमिली ग्रुप के लिए पेमेंट के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

आपकी खरीदारी और बुकिंग की जानकारी कहां से मिलती है

आपके Google खाते में Search, Maps, और आपकी Assistant की मदद से की गई खरीदारी और बुकिंग की जानकारी मौजूद होती है. उदाहरण के लिए, खरीदारी और बुकिंग की जानकारी इन सोर्स से मिल सकती है:

  • Search या Assistant की मदद से दिए गए खाने के ऑर्डर या Google Shopping के ऑर्डर
  • Search, Maps या Assistant की मदद से बुक किए गए रेस्टोरेंट, होटल, और सेहत और फ़िटनेस से जुड़ी सेवाएं

किसी ऑर्डर का सोर्स जानने के लिए, उस ऑर्डर को चुनकर उसका ब्यौरा देखें. इसके लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, जानकारी जानकारीउसके बाद यह ऑर्डर किस सोर्स से किया गया है? को चुनें.

अपनी खरीदारी और बुकिंग की जानकारी मिटाना

अपनी खरीदारी की जानकारी मिटाना
  1. अपने Google खाते में खरीदारी वाले पेज पर जाएं.
  2. किसी खरीदारी को चुनने पर, आपको उसका ब्यौरा दिखेगा.
  3. खरीदारी हटाएं को चुनें.
  4. खरीदारी मिटाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को अपनाएं.
अपनी बुकिंग की जानकारी मिटाना
  1. अपने Google खाते में बुकिंग वाले पेज पर जाएं.
  2. किसी बुकिंग को चुनने पर, आपको उसका ब्यौरा दिखेगा.
  3. बुकिंग हटाएं को चुनें.
  4. बुकिंग की जानकारी मिटाने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को अपनाएं.

ज़रूरी जानकारी: Google की अन्य सेवाओं में, आपकी गतिविधि के साथ-साथ आपकी बुकिंग, खरीदारी, और सदस्यताओं की जानकारी भी सेव की जा सकती है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने Search इस्तेमाल करके कोई प्रॉडक्ट देखा और फिर उसे खरीद लिया. ऐसे में, उस प्रॉडक्ट के लिए की गई खोजों को आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है.

Google आपकी खरीदारी और बुकिंग की जानकारी को एक जगह व्यवस्थित क्यों करता है

हम आपके Google खाते में आपकी खरीदारी और बुकिंग की जानकारी एक जगह व्यवस्थित करते हैं, ताकि आप अपने काम आसानी से पूरे कर सकें. उदाहरण के लिए:

  • आपको अपनी Google Assistant से यह जानकारी पाने में आसानी हो सकती है कि आपके खरीदे गए किसी प्रॉडक्ट की शिपिंग की स्थिति क्या है.
  • अपनी Google Assistant से कहकर, अपनी फ़्लाइट की बुकिंग की जानकारी आसानी से देखी जा सकती है. इसी तरह, Search का इस्तेमाल करके, "क्या मेरी फ़्लाइट समय पर है?" जैसे सवालों के जवाब आसानी से पाए जा सकते हैं.

लिंक की गई सदस्यताओं को मैनेज करना

सदस्यताओं में ऐसा कॉन्टेंट शामिल हो सकता है:

  • Google Play की सदस्यताएं
  • YouTube की सदस्यताएं
  • समाचार पब्लिकेशन की वे सदस्यताएं जिन्हें आपने अपने Google खाते से लिंक किया है
Google से बाहर की सदस्यता सेवा जोड़ना

आपके पास किसी सदस्यता को अपने Google खाते से लिंक करने की सुविधा होती है.

किसी सदस्यता को अपने खाते से लिंक करने पर, Google इन अनुभवों को आपके हिसाब से बना सकता है:

  • किसी खाते में साइन इन किए बिना या पेवॉल का सामना किए बिना लेखों को देखना.
  • प्रिंट की सदस्यताओं से लिए गए लेखों को अपने खोज के नतीजों में पाना.
लिंक की गई सदस्यता को हटाना

अगर आप चाहते हैं कि आपके Google खाते में सदस्यता न दिखाई दे, तो सदस्यताएं पर जाएं और अलग करें को चुनें.

आपकी सदस्यता बदली या रद्द नहीं की जाएगी. हालांकि, आप Google के उत्पादों में अपनी सदस्यता के आधार पर मनमुताबिक बनाई गई चीज़ें नहीं देख पाएंगे.

आपकी खरीदारी और बुकिंग की जानकारी को कौन देख सकता है

आपकी खरीदारी, बुकिंग, और सदस्यताओं की जानकारी सिर्फ़ आपको दिखती है. जानें कि Google आपकी निजता और सुरक्षा को कैसे बनाए रखता है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू