यह तय करना कि संपर्कों के तौर पर किसे सेव किया जाए और किसका सुझाव दिया जाए

आपको Google की कुछ सेवाओं में सुझाव के तौर पर संपर्क दिखेंगे. उदाहरण के लिए, जब Gmail पर किसी नए ईमेल में, किसी व्यक्ति का नाम लिखना शुरू किया जाता है. आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प है कि संपर्कों के तौर पर किसे सेव किया जाए और किसका सुझाव दिया जाए.

सुझावों के तौर पर कौन दिखे

ये सुझाव, आपके संपर्क और इंटरैक्शन से जुड़े कई सिग्नल के आधार पर दिए जाते हैं. जैसे, किसी संपर्क पर स्टार का निशान लगाना या हाल ही में किसी संपर्क को ईमेल भेजना. सुझाए गए संपर्कों में वे लोग शामिल होते हैं, जिन्हें आपने अपने संपर्कों में जोड़ा है.जिन लोगों के साथ आपने Google की सेवाओं में इंटरैक्ट किया है, उन्हें "अन्य संपर्क" में अपने-आप सेव किया जाता है.

सलाह: संपर्कों को अपने-आप सेव करने की सुविधा किसी भी समय बंद की जा सकती है.

यह तय करना कि किसे संपर्क के तौर पर सेव किया जाए

खुद संपर्क जोड़ना
  1. Google Contacts में साइन इन करें. आपको उन संपर्कों की सूची दिखेगी जिन्हें आपने जोड़ा है.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, सवाल जोड़ेंसंपर्क बनाएं को चुनें.
  3. व्यक्ति की संपर्क जानकारी डालें.
  4. सेव करें को चुनें.
लोगों से इंटरैक्शन करते समय संपर्क जानकारी सेव करना

Google के प्रॉडक्ट पर लोगों से इंटरैक्ट करने पर, आपके पास उनकी संपर्क जानकारी को अपने-आप सेव करने का विकल्प होता है. इस जानकारी में ये शामिल हैं:

  • नाम
  • ईमेल पते
  • फ़ोन नंबर

यह सेटिंग चालू होने पर, ऐसे लोगों की संपर्क जानकारी अपने-आप सेव हो जाएगी:

  • वे लोग जिनसे आपने कुछ शेयर किया है, जैसे कि Drive में कोई दस्तावेज़.
  • जो आपके साथ कॉन्टेंट शेयर करते हैं, जैसे कि Google Photos में शेयर किए गए एल्बम.
  • जो ऐसे इवेंट या ग्रुप का हिस्सा हैं जिनमें आप शामिल हैं.
  • वे लोग जिन्हें आपने 'जानते हैं' के तौर पर मार्क किया है.
  • वे लोग जिनसे आप कैलेंडर पर न्योते स्वीकार करते हैं.

अपने-आप सेव होने की सुविधा को शुरू या बंद करना

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाएं नेविगेशन पैनल पर, लोग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. "संपर्क" पैनल पर मौजूद, इंटरैक्शन से संपर्क जानकारी सेव की गई पर क्लिक करें.
  4. लोगों से इंटरैक्शन करते समय संपर्क जानकारी सेव करें को चालू या बंद करें.
  5. अगर Gmail का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो चुनें कि Gmail उन लोगों की संपर्क जानकारी सेव करे या नहीं जिन्हें आपने ईमेल भेजा हैः
    1. कंप्यूटर पर, अपनी Gmail की सेटिंग पर जाएं.
    2. "अपने-आप पूरा होने की सुविधा के लिए संपर्क बनाएं" में जाकर, कोई विकल्प चुनें.
    3. पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

संपर्कों को बदलना या हटाना

लोगों को सुझावों के तौर पर दिखने से रोकने के लिए, नीचे दिए गए तरीके अपनाकर उन्हें हटाएं.

ऐसे संपर्क जिन्हें आपने जोड़ा है
  1. Google Contacts में साइन इन करें.
  2. कोई संपर्क चुनें.
    • जानकारी बदलेंः
      1. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
      2. अपने हिसाब से बदलाव करें.
      3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
    • किसी संपर्क को हटाना: सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
अपने-आप सेव हुए संपर्क
  1. Google Contacts में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद, अन्य संपर्क को चुनें.
  3. कोई संपर्क चुनें.
    • जानकारी बदलेंः
      1. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, संपर्क में जोड़ें लोगों को शामिल करें पर टैप करें.
      2. अपने हिसाब से बदलाव करें.
      3. स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
    • संपर्क को हटाना:
      1. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
      2. उन्हें फिर से जोड़े जाने से रोकने के लिए, अपने-आप सेव होने से रोकने का तरीका अपनाएं.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
216667858321331881
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false