यह तय करना कि संपर्कों के तौर पर किसे सेव किया जाए और किसका सुझाव दिया जाए

आपको Google की कुछ सेवाओं में सुझाव के तौर पर संपर्क दिखेंगे. उदाहरण के लिए, जब Gmail पर किसी नए ईमेल में, किसी व्यक्ति का नाम लिखना शुरू किया जाता है. आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प है कि संपर्कों के तौर पर किसे सेव किया जाए और किसका सुझाव दिया जाए.

सुझावों के तौर पर कौन दिखे

ये सुझाव, आपके संपर्क और इंटरैक्शन से जुड़े कई सिग्नल के आधार पर दिए जाते हैं. जैसे, किसी संपर्क पर स्टार का निशान लगाना या हाल ही में किसी संपर्क को ईमेल भेजना. सुझाए गए संपर्कों में वे लोग शामिल होते हैं, जिन्हें आपने अपने संपर्कों में जोड़ा है.जिन लोगों के साथ आपने Google की सेवाओं में इंटरैक्ट किया है, उन्हें "अन्य संपर्क" में अपने-आप सेव किया जाता है.

Gmail या Photos जैसे कुछ ऐप्लिकेशन में, कुछ भी खोजने या टाइप करने से पहले आपको सुझाए गए संपर्क दिख सकते हैं.

अहम जानकारी:

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

यह कंट्रोल करना कि संपर्कों के तौर पर किसे सेव किया जाए

संपर्क जानकारी में बदलाव करना या किसी संपर्क को हटाना

लोगों को सुझावों के तौर पर दिखने से रोकने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाकर संपर्कों को मिटाएं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

14361304233310181180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू