अपने ब्रैंड खाते को प्रबंधित करने वाले व्यक्ति को बदलना

अगर आप किसी ब्रैंड खाते के मालिक हैं, तो आप ये काम कर सकते हैं:

  • खाते को और उसमें इस्तेमाल की जा रही Google सेवाओं को संभालने में मदद के लिए लोगों को जोड़ना
  • यह तय करना कि हर व्यक्ति के पास खाते का कितना कंट्रोल होगा
  • अपने खाते का मुख्य मालिक बदलना 

ब्रैंड खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

लोगों को देखना या उन्हें जोड़ना

नए लोगों को न्योता भेजने के लिए या यह जानने के लिए कि आपके ब्रैंड खाते को कौन मैनेज करता है, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर मौजूद, डेटा और निजता पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं" पर जाएं.
  3. "ऐप्लिकेशन और सेवाएं" में जाकर, Google की सेवाओं से लिया गया और सेव किया गया कॉन्टेंट इसके बाद ब्रैंड खाते पर टैप करें.
  4. "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  5. अनुमतियां मैनेज करें पर टैप करें. डिसप्ले पर उन लोगों की सूची दिखती है जो खाते को मैनेज कर सकते हैं.
  6. नए लोगों को न्योता भेजने के लिए, नए उपयोगकर्ताओं को न्योता भेजें Ask people to manage चुनें.
  7. उनके ईमेल पते डालें.
  8. लोगों के नामों के नीचे उनकी भूमिका चुनें:
    • खाते के मालिक सबसे ज़्यादा कार्रवाइयां कर सकते हैं. वे यह भी तय करते हैं कि खाते को कौन मैनेज कर सकता है और कौन नहीं. खाते का एक मुख्य मालिक होना चाहिए.
    • मैनेजर, Google की उन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ब्रैंड खातों के साथ काम करती हैं. जैसे, Google Photos पर फ़ोटो शेयर करना या YouTube पर वीडियो पोस्ट करना.
    • कम्यूनिकेशन मैनेजर वे सभी काम कर सकते हैं जो मैनेजर करते हैं. हालांकि, वे YouTube का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  9. न्योता भेजें इसके बाद हो गया पर टैप करें.

आपने जिन लोगों को न्योता भेजा है उन्हें एक ईमेल मिलेगा. वे उस ईमेल में आपके न्योते को स्वीकार कर सकते हैं.

लोगों की भूमिकाएं बदलना या उन्हें हटाना

अहम जानकारी: खाते के किसी प्रबंधक या मालिक को हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास सात दिनों से खाते का मालिकाना हक हो. अगर आपको मालिकाना हक मिले हुए सात दिन नहीं हुए हैं, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. 

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर मौजूद, डेटा और निजता पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं" पर जाएं.
  3. "ऐप्लिकेशन और सेवाएं" में जाकर, Google की सेवाओं से लिया गया और सेव किया गया कॉन्टेंट इसके बाद ब्रैंड खाते पर टैप करें.
  4. "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  5. अनुमतियां मैनेज करें पर टैप करें. डिसप्ले पर उन लोगों की सूची दिखती है जो खाते को मैनेज कर सकते हैं.
  6. यहां से आप ये काम कर सकते हैं:
    • किसी व्यक्ति की भूमिका बदलना: व्यक्ति के नाम के आगे उसकी मौजूदा भूमिका चुनें. इसके बाद, एक नई भूमिका चुनें.
    • किसी व्यक्ति को हटाना: आप जिस व्यक्ति को हटाना चाहते हैं उसके नाम के आगे, हटाएं हटाना पर क्लिक करें. पूछे जाने पर अपनी पसंद की पुष्टि करें.
  7. हो गया पर टैप करें.

मालिक या मैनेजर की भूमिका से, खुद को हटाया जा सकता है. अगर आप मुख्य मालिक हैं और खाता छोड़ना चाहते हैं, तो पहले आपको किसी दूसरे व्यक्ति की भूमिका बदलकर उसे "मुख्य मालिक" बनाना होगा.

अपने ब्रैंड खाते का मुख्य मालिक बदलना

ब्रैंड खाते के किसी भी प्रबंधक या मालिक को उस खाते का मुख्य मालिक बनने के लिए, ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • जो व्यक्ति खाते के मालिकाना हक में बदलाव कर रहा हो वह सात या उससे ज़्यादा दिनों से उस ब्रैंड खाते का मालिक होना चाहिए
  • जिस व्यक्ति को नया मुख्य मालिक बनाया जा रहा हो वह सात या उससे ज़्यादा दिनों से उस ब्रैंड खाते का प्रबंधक या मालिक होना चाहिए

अगर इन शर्तों में से किसी एक को भी पूरा नहीं किया जाता है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर मौजूद, डेटा और निजता पर टैप करें.
  2. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जिन्हें आप इस्तेमाल करते हैं" पर जाएं.
  3. "ऐप्लिकेशन और सेवाएं" में जाकर, Google की सेवाओं से लिया गया और सेव किया गया कॉन्टेंट इसके बाद ब्रैंड खाते पर टैप करें.
  4. "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
  5. अनुमतियां मैनेज करें पर टैप करें. डिसप्ले पर उन लोगों की सूची दिखती है जो खाते को मैनेज कर सकते हैं.
  6. सूची में शामिल उस व्यक्ति को ढूंढें जिसे आप मुख्य मालिकाना हक देना चाहते हैं.
    • सलाह: अगर आप उस व्यक्ति को नहीं ढूंढ पा रहे हैं जिसे आप मालिकाना हक देना चाहते हैं, तो उसे मालिक के तौर पर जोड़ें. इसके बाद, जब वह व्यक्ति आपका न्योता स्वीकार कर ले, तब आप पहले चरण से दोबारा शुरू करें.
  7. उसके नाम के आगे, डाउन ऐरो डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान इसके बाद मुख्य मालिक इसके बाद ट्रांसफ़र करें पर टैप करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2169007333994468938
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false