अगर आप किसी ब्रैंड खाते के मालिक हैं, तो आप ये काम कर सकते हैं:
- खाते को और उसमें इस्तेमाल की जा रही Google सेवाओं को संभालने में मदद के लिए लोगों को जोड़ना
- यह तय करना कि हर व्यक्ति के पास खाते का कितना कंट्रोल होगा
- अपने खाते का मुख्य मालिक बदलना
ब्रैंड खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
लोगों को देखना या उन्हें जोड़ना
नए लोगों को न्योता भेजने के लिए या यह जानने के लिए कि आपके ब्रैंड खाते को कौन मैनेज करता है, यह तरीका अपनाएं:
- अपने Google खाते के ब्रैंड खाते सेक्शन पर जाएं.
- "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
- अनुमतियां मैनेज करें को चुनें. आपको उन लोगों की सूची दिखेगी जो खाता मैनेज कर सकते हैं.
- नए लोगों को न्योता भेजने के लिए, नए उपयोगकर्ताओं को न्योता भेजें चुनें.
- उनके ईमेल पते डालें.
- लोगों के नामों के नीचे उनकी भूमिका चुनें:
- खाते के मालिक सबसे ज़्यादा कार्रवाइयां कर सकते हैं. वे यह भी तय करते हैं कि खाते को कौन मैनेज कर सकता है और कौन नहीं. खाते का एक मुख्य मालिक होना चाहिए.
- मैनेजर, Google की उन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ब्रैंड खातों के साथ काम करती हैं. जैसे, Google Photos पर फ़ोटो शेयर करना या YouTube पर वीडियो पोस्ट करना.
- कम्यूनिकेशन मैनेजर वे सभी काम कर सकते हैं जो मैनेजर करते हैं. हालांकि, वे YouTube का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
- न्योता भेजें हो गया पर टैप करें.
आपने जिन लोगों को न्योता भेजा है उन्हें एक ईमेल मिलेगा. वे उस ईमेल में आपके न्योते को स्वीकार कर सकते हैं.
लोगों की भूमिकाएं बदलना या उन्हें हटाना
अहम जानकारी: खाते के किसी प्रबंधक या मालिक को हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास सात दिनों से खाते का मालिकाना हक हो. अगर आपको मालिकाना हक मिले हुए सात दिन नहीं हुए हैं, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.
- अपने Google खाते के ब्रैंड खाते सेक्शन पर जाएं.
- "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
- अनुमतियां मैनेज करें को चुनें. आपको उन लोगों की सूची दिखेगी जो खाता मैनेज कर सकते हैं.
- यहां आप ये काम कर सकते हैं:
- किसी व्यक्ति की भूमिका बदलना: व्यक्ति के नाम के आगे, उसकी मौजूदा भूमिका चुनें. इसके बाद, एक नई भूमिका चुनें.
- किसी व्यक्ति को हटाना: आप जिस व्यक्ति को हटाना चाहते हैं उसके नाम के आगे, हटाएं पर क्लिक करें. पूछे जाने पर अपनी पसंद की पुष्टि करें.
- हो गया पर टैप करें.
मालिक या मैनेजर की भूमिका से, खुद को हटाया जा सकता है. अगर आप मुख्य मालिक हैं और खाता छोड़ना चाहते हैं, तो पहले आपको किसी दूसरे व्यक्ति की भूमिका बदलकर उसे "मुख्य मालिक" बनाना होगा.
अपने ब्रैंड खाते का मुख्य मालिक बदलना
ब्रैंड खाते के किसी भी प्रबंधक या मालिक को उस खाते का मुख्य मालिक बनने के लिए, ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- जो व्यक्ति खाते के मालिकाना हक में बदलाव कर रहा हो वह सात या उससे ज़्यादा दिनों से उस ब्रैंड खाते का मालिक होना चाहिए
- जिस व्यक्ति को नया मुख्य मालिक बनाया जा रहा हो वह सात या उससे ज़्यादा दिनों से उस ब्रैंड खाते का प्रबंधक या मालिक होना चाहिए
अगर इन शर्तों में से किसी एक को भी पूरा नहीं किया जाता है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.
- कंप्यूटर पर, अपने Google खाते का ब्रैंड खाता सेक्शन खोलें.
- "आपके ब्रैंड खाते" में जाकर, वह खाता चुनें जिसे आप मैनेज करना चाहते हैं.
- अनुमतियां मैनेज करें पर क्लिक करें.
- सूची में शामिल उस व्यक्ति को ढूंढें जिसे आप मुख्य मालिकाना हक देना चाहते हैं.
- सलाह: अगर आप उस व्यक्ति को नहीं ढूंढ पा रहे हैं जिसे आप मालिकाना हक देना चाहते हैं, तो उसे मालिक के तौर पर जोड़ें. इसके बाद, जब वह व्यक्ति आपका न्योता स्वीकार कर ले, तब आप पहले चरण से दोबारा शुरू करें.
- उसके नाम के आगे, डाउन ऐरो मुख्य मालिक ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.