उपयोगकर्ता नाम के बजाय, अपने फ़ोन नंबर से साइन इन करना

किसी भी "ईमेल या फ़ोन नंबर" फ़ील्ड वाली साइन इन स्क्रीन पर अपने फ़ोन नंबर की मदद से, Google खाते में साइन इन किया जा सकता है.

अगर आपको अपना उपयोगकर्ता नाम याद नहीं है, तो यह तरीका, साइन इन करने के दूसरे विकल्प के तौर पर काम करता है.

साइन इन करने के लिए, अपने फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करें

अगर आपने अपने फ़ोन नंबर को अपने Google खाते से जोड़ा है, तो उसकी मदद से साइन इन किया जा सकता है.

  1. "ईमेल या फ़ोन नंबर" फ़ील्ड वाली किसी भी Google साइन इन स्क्रीन पर, अपना फ़ोन नंबर डालें.
  2. आगे बढ़ें चुनें.
  3. साइन इन करने की प्रोसेस को हमेशा की तरह पूरा करें.

अपने खाते में दिया गया फ़ोन नंबर बदलना या उसमें नया नंबर जोड़ना

ऐसा हो सकता है कि आपने अपना Google खाता बनाते समय, अपना डिवाइस सेट अप करते समय या अपनी सेटिंग अपडेट करते समय कोई फ़ोन नंबर जोड़ा हो.

यह पक्का करने के लिए कि आपका मौजूदा नंबर आपके खाते से जुड़ा हुआ है:

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाएं नेविगेशन पैनल में जाकर, सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका पैनल में जाकर, साइन इन करने के लिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  4. इसे सेट अप करें पर क्लिक करें.
  5. यहां ये काम किए जा सकते हैं:
    • फ़ोन नंबर जोड़ना: "खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर" में जाकर, खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर जोड़ें को चुनें. (अगर आपके पास अभी तक खाता वापस पाने के लिए कोई फ़ोन नंबर नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप एक नंबर जोड़ें.)
    • अपना फ़ोन नंबर बदलना: अपने नंबर के बगल में, बदलाव करें बदलाव करें चुनें. इसके बाद, नंबर अपडेट करें चुनें.
  6. अपना फ़ोन नंबर डालें. ऐसे नंबर का इस्तेमाल करें:
    • जो सिर्फ़ आपका है
    • जिसे किसी दूसरे Google खाते में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल न किया जा रहा हो
    • जिसे Photos जैसी Google की सेवाओं पर, दूसरे लोगों से जुड़ने के लिए इस्तेमाल न किया जा रहा हो
  7. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

अहम जानकारी: अगर आपको अपने फ़ोन नंबर के आगे "नंबर की पुष्टि नहीं हुई है" जैसा कोई मैसेज दिखता है, तो अभी पुष्टि करें चुनें और स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

समस्याएं ठीक करना

अगर आपको "आपका Google खाता नहीं मिल सका" जैसा गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो हो सकता है कि आपका फ़ोन नंबर आपके खाते से जुड़ा न हो.

अपना फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.

अगर आप अपने फ़ोन नंबर से साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने उपयोगकर्ता नाम या ईमेल पते से साइन इन करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5282055980604674237
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false