स्क्रीन पर मौजूद लेख पढ़ने में मदद पाना

अगर आपको स्क्रीन पर मौजूद लेख पढ़ने में मदद चाहिए, तो आप अपने Google खाते में कुछ Google उत्पादों के लिए सुलभता सेटिंग चालू कर सकते हैं.

स्क्रीन रीडर को चालू या बंद करना

Chrome जैसे किसी ब्राउज़र पर, स्क्रीन रीडर की सेटिंग सिर्फ़ Google Docs, Sheets, Slides, Forms, और Drawings पर लागू होती है. ये प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने पर, स्क्रीन रीडर आपकी स्क्रीन पर मौजूद लेख को ऊंची आवाज़ में पढ़ सकता है.

यह सेटिंग काम करे, इसके लिए आपके पास NVDA, JAWS, VoiceOver या ChromeVox जैसा स्क्रीन रीडर होना चाहिए.

  1. अपना Google खाता खोलें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "वेब के लिए सामान्य सेटिंग" में जाकर, सुलभता पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन रीडर चालू या बंद करें.

अगर आप Google Docs, Sheets, Slides, Forms, और Drawings के लिए, स्क्रीन रीडर सेट अप करना चाहते हैं, तो कुछ और कदम उठाने पड़ सकते हैं.

ज़्यादा कंट्रास्ट वाले रंगों की सुविधा को चालू या बंद करना

Chrome जैसे ब्राउज़र पर, ज़्यादा कंट्रास्ट वाले रंगों की सेटिंग सिर्फ़ Google Voice, Google Developers साइट, और डेवलपर दस्तावेज़ से जुड़ी दूसरी साइटों पर लागू होती है. इन साइटों पर ज़्यादा कंट्रास्ट वाले रंगों की मदद से, स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट ज़्यादा साफ़ और बेहतर दिख सकता है.

  1. अपना Google खाता खोलें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "वेब के लिए सामान्य सेटिंग" में जाकर, सुलभता पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा कंट्रास्ट वाले रंगों की सुविधा को चालू या बंद करें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14227000762169129368
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false