अपने ईमेल पते संभालना

वे ईमेल पते चुनें जिनका इस्तेमाल आप Google खाते में साइन इन करने, अपना एक्सेस खोने पर अपने खाते में वापस जाने और Google से जानकारी पाने जैसी चीज़ें करने के लिए करते हैं.

Google खाते का ईमेल पता

यह आपके Google खाते का मुख्य ईमेल पता है. Google खाता बनाने पर, इसे आपके मुख्य ईमेल पते के तौर पर सेट कर दिया जाता है. हालांकि, आपके पास मुख्य ईमेल के तौर पर कोई दूसरा ईमेल पता चुनने का विकल्प होता है.

अपने Google खाते का ईमेल पता बदलने के लिए:

  1. अपने Google खाते में, निजी जानकारी टैब खोलें.
  2. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल और फिर Google खाते का ईमेल पता को चुनें.
  3. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

दूसरे ईमेल पते

'मेरे बारे में' ईमेल

ये ईमेल पते आपके "मेरे बारे में जानकारी" पेज से होते हैं. Drive, Photos, और Google+ जैसे Google के सभी प्रॉडक्ट में यह कंट्रोल किया जा सकता है कि ये ईमेल पते किसे दिखें.

  1. अपने Google खाते में, मेरे बारे में जानकारी सेक्शन खोलें.
  2. 'निजी संपर्क जानकारी' में, बदलाव करें बदलाव करें को चुनें.
  3. "ईमेल" में, अपना ईमेल पता जोड़ें, उसमें बदलाव करें या उसे हटाएं.
  4. ठीक है को चुनें.
  5. अपने ईमेल पते के नीचे, अपना ईमेल दिखाने के लिए छिपाया गया या दिखाया जा रहा है को चुनें.

Google के सभी प्रॉडक्ट पर दूसरे लोगों को आपके बारे में कौनसी जानकारी दिखे, इसे कंट्रोल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरे ईमेल पते

आपके पास, अपने खाते में Gmail के अलावा कोई दूसरा ईमेल पता जोड़ने का विकल्प होता है. साइन इन करने, अपना पासवर्ड वापस पाने वगैरह के लिए भी उस ईमेल पते का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने Google खाते में, निजी जानकारी टैब खोलें.
  2. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल को चुनें.
  3. "दूसरे ईमेल पते" में जाकर, दूसरा ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. अपना ईमेल पता डालें और जोड़ें को चुनें.

दूसरे ईमेल पते और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खाता वापस पाने के लिए ईमेल

अपना खाता वापस पाने के लिए कोई ईमेल पता जोड़ें. अपना पासवर्ड भूलने या खाता लॉक होने पर, अपने खाते को जल्दी से और सुरक्षित तरीके से वापस ऐक्सेस करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपना Google खाता खोलें.
  2. "निजी जानकारी" में, आपकी निजी जानकारी और फिर ईमेल को चुनें.
  3. खाता वापस पाने के लिए ईमेल और फिर खाता वापस पाने के लिए ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

खाता वापस पाने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

संपर्क ईमेल

आपके Google खाते या आपके इस्तेमाल किए जाने वाले YouTube जैसे प्रॉडक्ट से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए Google आपके संपर्क ईमेल पते पर सूचित करता है. अगर आपने कोई संपर्क ईमेल नहीं जोड़ा है, तो Google आपसे संपर्क करने के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से आपके Google खाते के ईमेल पते का इस्तेमाल करता है.

यह ईमेल पता, ईमेल की सेवा देने वाली किसी भी कंपनी का हो सकता है. हालांकि, यह ऐसा होना चाहिए जिसे नियमित तौर पर इस्तेमाल किया जाता हो.

  1. अपने Google खाते में, निजी जानकारी टैब खोलें.
  2. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल को चुनें.
  3. "संपर्क ईमेल" में, और फिर आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. दूसरा ईमेल पता जोड़ें को चुनें और फिर संपर्क के लिए अपना ईमेल पता डालें.
  5. अपने इनबॉक्स में पुष्टि करने के लिए लिंक देखें और उसे खोलें.
  6. संपर्क ईमेल की पुष्टि करें पर क्लिक करें

अहम जानकारी: भले ही, आपने कोई दूसरा संपर्क ईमेल जोड़ा हो, फिर भी Google के कुछ प्रॉडक्ट आपके Google खाते के ईमेल पते से ही आपसे संपर्क करते हैं.

हम आपको ईमेल कब भेजेंगे

हम कुछ खास परिस्थितियों में आपसे संपर्क करने के लिए आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. जैसे, हम इन स्थितियों में आपको ईमेल भेजेंगे:

  • जब आप साइन इन नहीं कर पा रहे हों या अपना पासवर्ड भूल गए हों, तो खाता एक्सेस करने में आपकी मदद करने के लिए.
  • आपके खाते के बारे में सुरक्षा से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भेजने के लिए, जैसे आपके ईमेल पते के साथ असामान्य गतिविधि होने पर.
  • आपके खाते के बारे में आपको अपडेट भेजने के लिए, जैसे जब आपके डिवाइस की मेमोरी खत्म हो गई हो या जब हमने नीति में कोई बदलाव किया हो.
  • Play स्टोर पर की गई आपकी खरीदारी की रसीद भेजने के लिए.
  • Google उत्पादों या सेवाओं के बारे में ऐसे अपडेट भेजने के लिए, जिन्हें पाने का अनुरोध आपने किया है.

मिलते-जुलते लेख

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14735278190611273241
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false