अपने Google खाते की पुष्टि करना

जब आप किसी गैर-Google ईमेल से 'Google खाता' सेट करते हैं, तो हम उस ईमेल पते पर पुष्टि करने के लिए एक कोड भेजेंगे जिसका इस्तेमाल आपने खाता बनाने के लिए किया था. अगर अपने पते की पुष्टि नहीं की जाती है, तो 'Google खाता' नहीं बनाया जा सकेगा.

अपने खाते की पुष्टि करने के लिए अपने ईमेल में साइन इन करना

  1. अपना खाता बनाते समय, आपको Google से एक ईमेल मिलेगा. ईमेल खोलें और पुष्टि करने के लिए भेजा गया कोड देखें.
  2. अपना खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए जब आपसे कहा जाए, तब पुष्टि करने के लिए दिया गया कोड डालें.

यह देखने के लिए कि आपके खाते की पुष्टि की गई है या नहीं, अपने Google खाते में साइन इन करें. अगर अब भी इसकी पुष्टि नहीं की गई है, तो आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें अपने खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.

पुष्टि करने के लिए दिए गए लिंक या ईमेल से जुड़ी समस्याएं हल करना

अगर आपको पुष्टि करने के लिए दिए गए लिंक या ईमेल से जुड़ी समस्याएं हैं, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

पुष्टि के लिए लिंक नहीं मिला

अगर खाता सेट अप करने के बाद आपको पुष्टि करने के लिए ईमेल नहीं मिलता है, तो:

  1. अपना 'स्पैम' या 'बल्क मेल' फ़ोल्डर देखें.
  2. अगर वहां ईमेल नहीं है, तो account-verification-noreply@google.com को अपनी अड्रेस बुक में जोड़ें.
  3. अपने Google खाते से पुष्टि के लिए एक नए ईमेल का अनुरोध करें.
    • साइन इन करें. आपको अपना ईमेल और पासवर्ड देना पड़ सकता है.
  4. अगर आपने खाता बना लिया है लेकिन उसकी पुष्टि नहीं की है, तो आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें "खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत है" लिखा होगा.
  5. पुष्टि करने वाला नया ईमेल भेजने के लिए क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपको अपने Google खाते में साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो हो सकता है कि खाता बनाते समय या साइन इन करते समय आपने ईमेल पता लिखने में कोई गड़बड़ी की हो. सही ईमेल पते का इस्तेमाल करके, अपना Google खाता फिर से बनाया जा सकता है.
पुष्टि के लिए दिया गया लिंक काम नहीं करता

अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं और यह काम नहीं करता है, तो:

  1. पूरे URL की कॉपी करें.
  2. URL को अपने ब्राउज़र के पता बार में चिपकाएं.
  3. Enter पर क्लिक करें.

अगर लिंक की समयसीमा खत्म हो गई है, तो नए लिंक का अनुरोध करें.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. साइन इन करें चुनें.
  3. अपना ईमेल और पासवर्ड डालें.
    • अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो अपना सबसे अच्छा अनुमान लगाएं.
  4. पुष्टि करने वाला नया ईमेल भेजने के लिए क्लिक करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1008380794396939066
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false