अपने 'Google खाते' की पुष्टि करना

जब आप किसी गैर-Google ईमेल से 'Google खाता' सेट करते हैं, तो हम उस ईमेल पते पर एक पुष्टि कोड भेजेंगे जिसका इस्तेमाल आपने खाता बनाने के लिए किया था. अगर आप अपने पते की पुष्टि नहीं करते हैं, तो आप 'Google खाता' नहीं बना पाएंगे.

अपने खाते की पुष्टि करने के लिए अपने ईमेल में साइन इन करना

  1. अपना खाता बनाते समय, आपको Google से एक ईमेल मिलेगा. ईमेल खोलें और पुष्टि कोड देखें.
  2. अपना खाता बनाने का काम पूरा करने के लिए, संकेत दिखने पर पुष्टि कोड डालें.

यह पता लगाने के लिए कि आपके खाते की पुष्टि की गई है या नहीं, अपने Google खाते में साइन इन करें. अगर इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, तो आपको एक ऐसा मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपसे अपने खाते की पुष्टि करने के लिए कहा गया होगा.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10994347934614741282
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false