iPhone या iPad पर अपना Google खाता इस्तेमाल करना

मोबाइल डिवाइस पर अपने Google खाते का इस्तेमाल अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है.

Safari ब्राउज़र पर अपने खाते में साइन इन करना

आपके पास डिवाइस में पहले से मौजूद Safari ब्राउज़र पर, अपने Google खाते में साइन इन करने का विकल्प होता है. Safari में साइन इन करने पर, आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • वेब पर Google के प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते समय, आपके हिसाब से मिलने वाला बेहतर अनुभव
  • वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन में, One Tap साइन-इन की सुविधा
  • अपनी निजता सेटिंग पर ज़्यादा कंट्रोल

Google खाते में साइन इन करने पर, आपके खाते के गतिविधि कंट्रोल और विज्ञापन प्राथमिकताएं अपने-आप Safari पर लागू हो जाती हैं.

अपने-आप साइन होना

Google के किसी ऐप्लिकेशन या तीसरे पक्ष के किसी प्रॉडक्ट में, अपने Google खाते से साइन इन करने पर, आप Safari ब्राउज़र पर, Google खाते में अपने-आप साइन इन हो जाते/जाती हैं. इस तरह, आपको डिवाइस पर अपने खाते में फिर से साइन इन नहीं करना पड़ता.

अगर आपको Safari ब्राउज़र में, अपने Google खाते से साइन इन नहीं करना है, तो आपके पास किसी भी समय साइन आउट करने का विकल्प होता है.

यह देखना कि आपने साइन इन किया है या नहीं

यह पता करने के लिए कि आपने Safari ब्राउज़र में अपने Google खाते से साइन इन किया है या नहीं:

  1. अपने iPhone या iPad पर Safari ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. www.google.com पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो खाेजें. अगर आपको प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखती है, तो इसका मतलब है कि आपने पहले से साइन इन किया हुआ है. अगर आपको प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं दिखती, तो इसका मतलब है कि आपने साइन इन नहीं किया है.
साइन इन करना या एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

Safari में, अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर Safari ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. www.google.com पर जाएं.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें या साइन इन करें.
  4. साइन इन करने के लिए बताया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: आपके पास Google के अन्य प्रॉडक्ट की साइटों पर साइन इन करने की सुविधा होती है. हालांकि, वहां साइन इन करने का तरीका अलग हो सकता है.

साइन आउट करना और खाते हटाना

Safari ब्राउज़र से जुड़े हुए अपने Google खाते से साइन आउट करने और उसे हटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर Safari ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. www.google.com पर जाएं.
  3. साइन आउट करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद साइन आउट करें पर टैप करें. (अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के बजाय "साइन इन करें" का विकल्प दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने पहले ही साइन आउट किया हुआ है.)
  4. किसी खाते को हटाने के लिए, पक्का करें कि आपने साइन आउट किया हुआ है. साइन इन करें उसके बाद किसी दूसरे खाते से साइन इन करें उसके बाद हटाएं पर टैप करें.
  5. वह खाता चुनें जिसे आपको हटाना है. इसके बाद, हो गया चुनें.

आपके पास किसी भी समय अपने Google खाते को Safari ब्राउज़र में फिर से जोड़ने का विकल्प होता है.

ध्यान दें: अगर आपने Google के किसी भी ऐप्लिकेशन पर Google खाते से साइन इन नहीं किया है, तो आपका डिवाइस साइन आउट हो जाएगा.

Google ऐप्लिकेशन में साइन इन करना

iPhone या iPad पर इस्तेमाल करने के लिए, Google के ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें जो आपको पसंद हैं. जैसे, Gmail या YouTube.

सबसे पहले, अपनी पसंद का ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें

  1. अपने iPhone या iPad पर App Store खोलें.
  2. अपना मनचाहा ऐप्लिकेशन ढूंढ़ें और डाउनलोड करें. यह ज़रूर देख लें कि वह ऐप्लिकेशन Google LLC का हो.

इसके बाद, अपने Google खाते से साइन इन करें

अलग-अलग प्रॉडक्ट में साइन इन करने के तरीके में अंतर होता है. यहां कुछ लोकप्रिय Google ऐप्लिकेशन के नाम दिए गए हैं और उनमें खाता जोड़ने, एक खाते से दूसरे खाते पर जाने या उनसे खाता हटाने के तरीके बताए गए हैं.

Google Search ऐप्लिकेशन

खाते जोड़ना या एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

अपने Google खाते से Google app में साइन इन करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app खोलें.
  2. अपना Google खाता जोड़ें.
    • किसी खाते को पहली बार जोड़ने के लिए: साइन इन करें पर टैप करें.
    • कोई दूसरा खाता जोड़ने के लिए: सबसे ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. उस खाते पर टैप करें जिसमें आपने पहले से साइन इन किया है.
  3. वह खाता चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है. (अगर लिस्ट में वह खाता मौजूद नहीं है, तो खाता जोड़ें चुनें. इसके बाद, साइन इन करने के लिए बताए गए तरीके का पालन करें.)

साइन आउट करना और अपना खाता हटाना

Google app से जुड़े हुए अपने Google खाते से साइन आउट करने और उसे हटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. उस खाते पर टैप करें जिससे आपने साइन इन किया है.
  3. यहां से, ये काम किए जा सकते हैं:
    • खाता हटाने के लिए: मैनेज करें चुनें. आपको जो खाता हटाना है उसके आगे, हटाएं उसके बाद हटाएं पर टैप करें. इसके बाद, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया चुनें.

ध्यान दें: अगर आपने Google के किसी भी ऐप्लिकेशन पर Google खाते से साइन इन नहीं किया है, तो आपका डिवाइस साइन आउट हो जाएगा.

Gmail ऐप्लिकेशन

खाते जोड़ना

Gmail ऐप्लिकेशन में, अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहली बार अपना खाता जोड़ने के लिए, जब आपसे कहा जाए, तब साइन इन करें. एक और खाता जोड़ने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
  3. मेन्यू मेन्यू चुनें. उस खाते पर टैप करें जिससे आपने साइन इन किया है, फिर उसके बाद खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  4. वे खाते चुनें जिन्हें आपको जोड़ना है. (अगर लिस्ट में वह खाता मौजूद नहीं है, तो खाता जोड़ें चुनें और साइन इन करने के लिए बताया गया तरीका अपनाएं.)
    • आपको जो खाते जोड़ने हैं उनके आगे दिए गए स्विच को चालू करें.
    • आपको जो खाते नहीं जोड़ने हैं उनके आगे दिए गए स्विच को बंद करें.
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, हो गया चुनें.

आपके पास एक बार में, सिर्फ़ एक खाते में मौजूद मेल देखने की सुविधा होती है.

एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किसी दूसरे Google खाते से करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू चुनें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसमें आपने साइन इन किया है. इसके बाद, उस खाते पर टैप करें जिस पर आपको जाना है.

अपना खाता हटाना

Gmail ऐप्लिकेशन से जुड़े हुए अपने Google खाते को हटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू चुनें. उस खाते पर टैप करें जिससे आपने साइन इन किया है, फिर उसके बाद खाता मैनेज करें उसके बाद बदलाव करें पर टैप करें.
  3. आपको जो खाता हटाना है उसके आगे हटाएं पर टैप करें. पूछे जाने पर अपनी पसंद की पुष्टि करें.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, हो गया चुनें.
YouTube ऐप्लिकेशन

खाते जोड़ना या एक खाते से दूसरे खाते पर जाना

YouTube ऐप्लिकेशन में, अपने Google खाते से साइन इन करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube उत्पाद लोगो खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
    • पहली बार कोई खाता जोड़ने के लिए: साइन इन करें पर टैप करें.
    • कोई दूसरा खाता जोड़ने के लिए: एक खाते से दूसरे खाते पर जाएं पर टैप करें.
  3. वह खाता चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है. (अगर लिस्ट में वह खाता मौजूद नहीं है, तो खाता जोड़ें चुनें. इसके बाद, साइन इन करने के लिए बताए गए तरीके का पालन करें.)

अपने खाते से साइन आउट करना

YouTube ऐप्लिकेशन से जुड़े हुए अपने Google खाते से साइन आउट करने और उसे हटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, YouTube ऐप्लिकेशन YouTube उत्पाद लोगो खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.​
  3. एक खाते से दूसरे खाते पर जाएंउसके बाद YouTube से साइन आउट करें का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर आपने Google के किसी भी ऐप्लिकेशन में Google खाते से साइन इन नहीं किया है, तो आपका डिवाइस साइन आउट हो जाएगा.

अपने ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट रखना

अहम जानकारी: लोगों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए, Google ने 2020 से पहले रिलीज़ हुए, iOS डिवाइसों पर काम करने वाले अपने ऐप्लिकेशन के चुनिंदा वर्शन में साइन इन करने की सुविधा बंद कर दी है. इन ऐप्लिकेशन के अप-टू-डेट वर्शन ज़्यादा सुरक्षित हैं. 

किसी iOS डिवाइस पर मौजूद Google के ऐप्लिकेशन को अपडेट करने से पहले, पक्का करें कि उस डिवाइस में iOS का सबसे नया वर्शन मौजूद है. इसके बाद, App Store में जाकर अपने ऐप्लिकेशन अपडेट करें.

सलाह: अगर किसी iOS डिवाइस पर मौजूद Google के ऐप्लिकेशन में आप अब भी साइन इन नहीं कर पा रहे/रही हैं, तो अपने ब्राउज़र से Google खाते या Gmail में साइन इन करने की कोशिश करें. 

अपने खाते को Apple के ऐप्लिकेशन के साथ सिंक करना

Google के चुनिंदा प्रॉडक्ट के ऐप्लिकेशन iPhone या iPad में पहले से मौजूद होते हैं. आपके पास इन प्रॉडक्ट में मौजूद अपने कॉन्टेंट को इन ऐप्लिकेशन के साथ सिंक करने की सुविधा होती है. उदाहरण के लिए, आपके पास ये काम करने की सुविधा होती है:

  • अपने Gmail खाते के सभी ईमेल को Mail ऐप्लिकेशन में पाना
  • अपने Google Calendar के सभी इवेंट को Calendar ऐप्लिकेशन में देखना
अपने Google खाते को Apple के ऐप्लिकेशन के साथ सिंक करना

अपने Google खाते के कॉन्टेंट को अपने डिवाइस में मौजूद Apple के ऐप्लिकेशन के साथ सिंक करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Contacts पर टैप करें. इसके लिए, आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना पड़ सकता है.
  3. Add account पर टैप करें. अगर आपने पहले से ही अपने डिवाइस को Google खाते के साथ सिंक किया हुआ है, तो Accounts पर टैप करें.
  4. Add account और फिरGoogle पर टैप करें.
  5. अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. चुनें कि आपको अपने डिवाइस के साथ Google के किन ऐप्लिकेशन को सिंक करना है. आपके पास इन सेटिंग को किसी भी समय अपडेट करने की सुविधा होती है.
  7. Save पर टैप करें.

आपके Google खाते का सिर्फ़ वही डेटा आपके iPhone या iPad के साथ सिंक होगा जिसे आपने चुना है. सिंक किए गए कॉन्टेंट को देखने के लिए, उससे जुड़ा ऐप्लिकेशन खोलें.

अपना खाता हटाना या यह तय करना कि किस तरह का कॉन्टेंट सिंक हो

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपके Google खाते का कौनसा कॉन्टेंट, आपके डिवाइस में मौजूद Apple के ऐप्लिकेशन के साथ सिंक हो. अपने Google खाते को Apple के ऐप्लिकेशन से किसी भी समय अनलिंक किया जा सकता है. हालांकि, इससे कॉन्टेंट के सिंक होने की प्रोसेस रुक जाती है.

अपना Google खाता अनलिंक करने या यह तय करने के लिए कि किस तरह का कॉन्टेंट सिंक हो:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Mail, Contacts या Calendars चुनें.
  3. वह खाता चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है या जिसे आपको अनलिंक करना है.
  4. अपने हिसाब से बदलाव करें.
    • यह तय करने के लिए कि किस तरह का कॉन्टेंट सिंक हो: आपको जो कॉन्टेंट सिंक करना है उसके आगे दिए गए स्विच को चालू करें. आपको जिस कॉन्टेंट को सिंक नहीं करना है उसके आगे दिए गए स्विच को बंद करें.
    • अपना खाता हटाने के लिए: Delete Account चुनें.

दूसरे ऐप्लिकेशन में साइन इन करना

आपके पास Google से बाहर के कुछ ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों में भी अपने Google खाते से साइन इन करने की सुविधा होती है.

अहम जानकारी: तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन में अपने Google खाते से साइन इन करने पर, आप अपने-आप Safari ब्राउज़र में साइन इनहो जाते/जाती हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17225860572249703148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false