अनचाहे इंटरैक्शन से बचने के लिए, Google के कुछ प्रॉडक्ट में अन्य लोगों को ब्लॉक किया जा सकता है. जैसे, Google Chat और Photos. किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का मतलब है, किसी खास Google खाते को ब्लॉक करना.
किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, इनमें से किसी प्रॉडक्ट में, "ब्लॉक करें" को चुनें.
किसी का खाता ब्लॉक करने के लिए, Google Chat का इस्तेमाल करनाकिसी व्यक्ति को Google Chat (chat.google.com) पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
किसी व्यक्ति को Google Photos पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करना
अपने मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, Maps पर किसी व्यक्ति को आपकी प्रोफ़ाइल ढूंढने से रोका जा सकता है. उस व्यक्ति को Google Maps यह नहीं बताएगा कि आपने उसे ब्लॉक किया है. किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल को Google Maps पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
अहम जानकारी: आपने जिन लोगों को ब्लॉक किया है वे Google Maps पर आपके योगदान शायद अब भी देख पाएं. हालांकि, उन्हें आपकी प्रोफ़ाइल पर आपके योगदान नहीं दिखेंगे. साथ ही, अगर ब्लॉक किए गए व्यक्ति ने अपने ब्लॉक किए गए खाते में साइन इन नहीं किया है, तो वह आपके योगदान देख सकता है.
- Google Maps ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उपयोगकर्ता की जिस प्रोफ़ाइल को ब्लॉक करना है उस पर जाएं. आपको इन जगहों पर किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइलें दिख सकती हैं:
- उस उपयोगकर्ता की पोस्ट या समीक्षा के सबसे ऊपर.
- अगर आपने उस उपयोगकर्ता को फ़ॉलो किया है, तो "फ़ॉलो किया जा रहा है" टैब पर.
- अगर वह उपयोगकर्ता आपको फ़ॉलो कर रहा है, तो "फ़ॉलोअर" टैब पर.
- "आपके लिए" सेक्शन में. उनकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- व्यक्ति के नाम के आगे, ज़्यादा
उपयोगकर्ता को ब्लॉक करें पर टैप करें.
जानकारी: मुमकिन है कि आपने किसी व्यक्ति को फ़ॉलो किया हो, लेकिन आपको अब उसका पोस्ट किया गया कॉन्टेंट नहीं देखना है. ऐसे में, उसे ब्लॉक करने के बजाय अनफ़ॉलो करें.
जगह की जानकारी का अनुरोध ब्लॉक करना
आपके पास जगह की जानकारी के किसी अनुरोध को Google Maps पर ब्लॉक करने की सुविधा होती है. हालांकि, ऐसा करने पर, जिस व्यक्ति ने वह अनुरोध किया है उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
Google Maps में जगह की जानकारी का डेटा शेयर करने और जगह की जानकारी के अनुरोधों को ब्लॉक करने का तरीका जानें.
किसी व्यक्ति को YouTube पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को सिर्फ़ YouTube पर ब्लॉक किया जाता है.
आपके पास YouTube पर किसी व्यक्ति को लाइव चैट के ज़रिए ब्लॉक करने की सुविधा होती है. अगर किसी ने आपके चैनल का नाम टैग किया है, तो सूचनाओं के इनबॉक्स में जाकर भी उसे ब्लॉक किया जा सकता है.
अहम जानकारी: पहले, किसी व्यक्ति को YouTube पर ब्लॉक करने पर, उसे इस पेज पर दिए गए सभी प्रॉडक्ट पर भी ब्लॉक कर दिया जाता था.
किसी व्यक्ति को Google Pay India पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
Google Pay India पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का तरीका जानें.
कंप्यूटर में, Google Drive पर किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
किसी व्यक्ति को रिकॉर्डर पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
Meet पर किसी व्यक्ति का खाता ब्लॉक करने पर, उसके खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
Find Hub में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर:
- जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा से शेयर की गई सभी मौजूदा जानकारी हट जाती है. आपके खाते और ब्लॉक किए गए व्यक्ति के खाते के बीच, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा काम नहीं करती.
- खाता ब्लॉक होने के दौरान, दोनों खातों के बीच जगह की जानकारी फिर से शेयर नहीं की जा सकती.
- जगह की सारी जानकारी को Find Hub ऐप्लिकेशन में मौजूद सभी सुझावों से हटा दिया जाता है.
- उस व्यक्ति के खाते को इस पेज पर दी गई सूची में शामिल सभी प्रॉडक्ट पर ब्लॉक कर दिया जाता है.
ब्लॉक किए गए खाते खोजना या किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना
-
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर
अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें. अगर आप Gmail इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो myaccount.google.com पर जाएं.
- अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन
- सबसे ऊपर, लोग और शेयर करना पर टैप करें.
- "संपर्क" में, ब्लॉक किए गए खाते पर टैप करें.
- आपको उन खातों की सूची दिखेगी जिन्हें आपने Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट में ब्लॉक किया है. किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए, उसके नाम के आगे मौजूद, हटाएं
को चुनें.
सलाह: "ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता" सूची में यह जानकारी शामिल नहीं होती है:
- YouTube चैनलों या लाइव चैट से ब्लॉक किए गए खाते.
- ब्लॉक किए गए ईमेल पते.
- iPhone के फ़ोन ऐप्लिकेशन से ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर.
ईमेल पते या फ़ोन नंबर को ब्लॉक करना
आप किसी उपयोगकर्ता का Google खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ उसका फ़ोन नंबर या ईमेल भी ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने पर, उपयोगकर्ताओं को Google के सभी प्रॉडक्ट (जिनकी सूची इस पेज पर दी गई है) पर ब्लॉक नहीं किया जाता है. जैसे कि आप ये काम कर सकते हैं:
- Gmail में ईमेल पतों को ब्लॉक करना
- अपने Pixel और Nexus फ़ोन पर फ़ोन नंबर ब्लॉक करना
- Google Fi में फ़ोन नंबर ब्लॉक करना
- Google Voice पर फ़ोन नंबर ब्लॉक करना
- Google Meet पर फ़ोन नंबर ब्लॉक करना
आपने अपने Gmail में जिन ईमेल पतों और अपने फ़ोन ऐप्लिकेशन में जिन फ़ोन नंबर को ब्लॉक किया है उन्हें आपके खाते के "ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता" सेक्शन में नहीं दिखाया जाता है. साथ ही, ये कार्रवाइयां Google के सभी प्रॉडक्ट पर लागू नहीं होती हैं.
Google Fi, Google Voice या Google Meet पर ब्लॉक किए गए फ़ोन नंबर, आपके खाते के “ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता” सेक्शन में दिखते हैं. ये कार्रवाइयां, Google Fi, Google Voice, और Google Meet पर लागू होती हैं, लेकिन Google के अन्य प्रॉडक्ट पर नहीं.