अपने ईमेल पते संभालना

वे ईमेल पते चुनें जिनका इस्तेमाल आप Google खाते में साइन इन करने, अपना एक्सेस खोने पर अपने खाते में वापस जाने और Google से जानकारी पाने जैसी चीज़ें करने के लिए करते हैं.

Google खाते का ईमेल

यह आपके Google खाते का मुख्य ईमेल पता है. जब आप Google खाता बनाते हैं, तब इसे आपके प्राथमिक ईमेल के तौर पर सेट किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो कोई दूसरा प्राथमिक ईमेल चुन सकते हैं.

अपना Google खाता ईमेल बदलने के लिए:

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  3. Google खाता ईमेल पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

दूसरे ईमेल पते

'मेरे बारे में' ईमेल

ये ईमेल पते आपके "मेरे बारे में" पेज से होते हैं. आप डिस्क, फ़ोटो और Google+ जैसे सभी Google उत्पादों में यह नियंत्रित कर सकते हैं कि इन ईमेल पतों को कौन-कौन देख सकता है.

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "चुनें कि दूसरे लोग क्या देख सकते हैं" में जाकर, मेरे बारे में जानकारी पर जाएं को टैप करें.
  3. "निजी संपर्क जानकारी" या "ऑफ़िस की संपर्क जानकारी" के आगे, बदलाव करें बदलाव करें को चुनें.
    • अगर आपको सही सेक्शन नहीं दिखाई देता है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, जानकारी जोड़ें जानकारी जोड़ें चुनें.
  4. "ईमेल" में जाकर, अपना ईमेल पता जोड़ें, उसमें बदलाव करें या उसे हटाएं.
  5. ठीक है चुनें.

नियंत्रित करना कि सभी Google सेवाओं में दूसरे लोग आपके बारे में क्या देखते हैं के बारे में अधिक जानें.

वैकल्पिक ईमेल

आप अपने खाते में Gmail के अलावा कोई अलग ईमेल पता जोड़ सकते हैं और उसका इस्तेमाल साइन इन करने, अपना पासवर्ड वापस पाने वगैरह के लिए कर सकते हैं.

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  3. "वैकल्पिक ईमेल" में जाकर, वैकल्पिक ईमेल जोड़ें या दूसरा ईमेल जोड़ें चुनें.
  4. खुद का ईमेल पता डालें और जोड़ें चुनें.

वैकल्पिक ईमेल और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

खाता वापस पाने के लिए ईमेल

खाता वापस पाने के लिए ईमेल पता जोड़ें, ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाएं या खाते में नहीं पहुंच पाएं, तो आप अपने खाते में झटपट और सुरक्षित ढंग से वापस जा सकें.

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  3. खाता वापस पाने के लिए ईमेल जोड़ें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

खाता फिर पाने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

संपर्क ईमेल

आपके Google खाते या आपके इस्तेमाल किए जाने वाले YouTube जैसे उत्पादों से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए Google आपके संपर्क ईमेल पते पर सूचित करता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर आपने कोई संपर्क ईमेल नहीं जोड़ा है, तो Google आपसे संपर्क करने के लिए आपके Google खाते के ईमेल का इस्तेमाल करता है.

यह ईमेल पता किसी भी ईमेल सेवा देने वाले का हो सकता है, लेकिन यह एक ऐसा पता होना चाहिए जिसे आप अक्सर देखते हैं.

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  3. संपर्क ईमेल पर टैप करें.
  4. अपना संपर्क ईमेल पता जोड़ें.
  5. अपने इनबॉक्स में पुष्टि के लिए भेजा गया ईमेल देखें और उसे खोलें.
  6. संपर्क ईमेल की पुष्टि करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: चाहे आप कोई संपर्क ईमेल जोड़ें या नहीं, फिर भी कुछ Google उत्पाद आपके Google खाते के ईमेल का इस्तेमाल करते हैं.

हम आपको ईमेल कब भेजेंगे

हम कुछ खास परिस्थितियों में आपसे संपर्क करने के लिए आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. जैसे, हम इन स्थितियों में आपको ईमेल भेजेंगे:

  • जब आप साइन इन नहीं कर पा रहे हों या अपना पासवर्ड भूल गए हों, तो खाता एक्सेस करने में आपकी मदद करने के लिए.
  • आपके खाते के बारे में सुरक्षा से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भेजने के लिए, जैसे आपके ईमेल पते के साथ असामान्य गतिविधि होने पर.
  • आपके खाते के बारे में आपको अपडेट भेजने के लिए, जैसे जब आपके डिवाइस की मेमोरी खत्म हो गई हो या जब हमने नीति में कोई बदलाव किया हो.
  • Play स्टोर पर की गई आपकी खरीदारी की रसीद भेजने के लिए.
  • Google उत्पादों या सेवाओं के बारे में ऐसे अपडेट भेजने के लिए, जिन्हें पाने का अनुरोध आपने किया है.

मिलते-जुलते लेख

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16117888818175430095
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false