अपने ईमेल पते संभालना

वे ईमेल पते चुनें जिनका इस्तेमाल आप Google खाते में साइन इन करने, अपना एक्सेस खोने पर अपने खाते में वापस जाने और Google से जानकारी पाने जैसी चीज़ें करने के लिए करते हैं.

Google खाता ईमेल

यह आपके Google खाते का मुख्य ईमेल पता है. जब आप Google खाता बनाते हैं, तब इसे आपके प्राथमिक ईमेल के तौर पर सेट किया जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो कोई दूसरा प्राथमिक ईमेल चुन सकते हैं.

अपना Google खाता ईमेल बदलने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  4. Google खाता ईमेल पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर बताए गए कदम उठाएं.

Google खाते का ईमेल पता बदलें

दूसरे ईमेल पते

मेरे बारे में ईमेल

ये ईमेल पते आपके "मेरे बारे में जानकारी" पेज से होते हैं. आप डिस्क, फ़ोटो और Google+ जैसे सभी Google उत्पादों में यह नियंत्रित कर सकते हैं कि इन ईमेल पतों को कौन-कौन देख सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें.
  3. "चुनें कि दूसरे क्या देख सकते हैं" में जाकर, मेरे बारे में जानकारी पर जाएं को टैप करें.
  4. "निजी संपर्क जानकारी" या "ऑफ़िस से जुड़ी संपर्क जानकारी" में जाकर, 'बदलाव करें' बदलाव करें पर टैप करें.
    • अगर आपको उचित सेक्शन नहीं दिखाई देता है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, 'जानकारी जोड़ें' जानकारी जोड़ें पर टैप करें.
  5. "ईमेल" में जाकर, अपना ईमेल पता जोड़ें, उसमें बदलाव करें या उसे हटाएं.
  6. ठीक है पर टैप करें.

नियंत्रित करना कि सभी Google सेवाओं में दूसरे लोग आपके बारे में क्या देखते हैं के बारे में अधिक जानें.

यह मैनेज करना कि आपका ईमेल पता कौन देख सकता है

वैकल्पिक ईमेल

आप अपने खाते में Gmail के अलावा कोई अलग ईमेल पता जोड़ सकते हैं और उसका इस्तेमाल साइन इन करने, अपना पासवर्ड वापस पाने वगैरह के लिए कर सकते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  4. "वैकल्पिक ईमेल" में जाकर, वैकल्पिक ईमेल जोड़ें या दूसरा ईमेल जोड़ें पर टैप करें.
  5. अपना ईमेल पता डालें. जोड़ें पर टैप करें.

वैकल्पिक ईमेल और उनके इस्तेमाल के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

वैकल्पिक ईमेल पता जोड़ें

खाता वापस पाने के लिए ईमेल

खाता वापस पाने के लिए ईमेल पता जोड़ें, ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाएं या खाते में नहीं पहुंच पाएं, तो आप अपने खाते में झटपट और सुरक्षित ढंग से वापस जा सकें.

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, सुरक्षा पर टैप करें.
  3. "हम इन तरीकों से पुष्टि कर सकते हैं कि यह आप ही हैं" में, खाता वापस पाने के लिए ईमेल पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए कदम उठाएं.

खाता फिर पाने के विकल्पों के बारे में अधिक जानें.

संपर्क ईमेल

आपके Google खाते या आपके इस्तेमाल किए जाने वाले YouTube जैसे उत्पादों से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए Google आपके संपर्क ईमेल पते पर सूचित करता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, अगर आपने कोई संपर्क ईमेल नहीं जोड़ा है, तो Google आपसे संपर्क करने के लिए आपके Google खाते के ईमेल का इस्तेमाल करता है.

यह ईमेल पता किसी भी ईमेल सेवा देने वाले का हो सकता है, लेकिन यह एक ऐसा पता होना चाहिए जिसे आप अक्सर देखते हैं.

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में जाकर, ईमेल पर टैप करें.
  4. संपर्क ईमेल पर टैप करें.
  5. दूसरा ईमेल जोड़ें पर टैप करें.
  6. अपना ईमेल पता डालें और फिर जोड़ें पर टैप करें.

एक और ईमेल पता जोड़ें

नोट: कुछ Google उत्पाद अभी भी आपके Google खाता ईमेल का इस्तेमाल करते हैं, चाहे आपने कोई संपर्क ईमेल जोड़ा हो या नहीं.

हम आपको ईमेल कब भेजेंगे

हम कुछ खास परिस्थितियों में आपसे संपर्क करने के लिए आपके ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे. जैसे, हम इन स्थितियों में आपको ईमेल भेजेंगे:

  • जब आप साइन इन नहीं कर पा रहे हों या अपना पासवर्ड भूल गए हों, तो खाता एक्सेस करने में आपकी मदद करने के लिए.
  • आपके खाते के बारे में सुरक्षा से जुड़ी ज़रूरी जानकारी भेजने के लिए, जैसे आपके ईमेल पते के साथ असामान्य गतिविधि होने पर.
  • आपके खाते के बारे में आपको अपडेट भेजने के लिए, जैसे जब आपके डिवाइस की मेमोरी खत्म हो गई हो या जब हमने नीति में कोई बदलाव किया हो.
  • Play स्टोर पर की गई आपकी खरीदारी की रसीद भेजने के लिए.
  • Google उत्पादों या सेवाओं के बारे में ऐसे अपडेट भेजने के लिए, जिन्हें पाने का अनुरोध आपने किया है.

मिलते-जुलते लेख

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6634383596592898777
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false