यह कंट्रोल करना कि Google की सभी सेवाओं पर दूसरों को आपकी कौनसी जानकारी दिखे

आप अपने Google खाते पर कुछ जानकारी को निजी के तौर पर या सभी को दिखाने के लिए सेट कर सकते हैं. इस तरह, आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि Google की सेवाओं पर आपके जन्मदिन या फ़ोन नंबर जैसी जानकारी कौन देख सकता है.

दिखाने के लिए जानकारी चुनना

Google की सेवाओं और ऐसे डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग आपका नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो देख सकते हैं जहां आपके Google खाते की प्रोफ़ाइल दिखती है.
  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "चुनें कि दूसरे क्या देख सकते हैं" में, मेरे बारे में जानकारी पर जाएं पर क्लिक करें.
  4. किसी भी तरह की जानकारी के नीचे, यह चुना जा सकता है कि मौजूदा समय में आपकी जानकारी किसे दिखे.
  5. इनमें से किसी एक को चुनें:
    • जानकारी को निजी बनाने के लिए, सिर्फ़ आप निजी, बदलाव करें कि इस जानकारी को कौन देखता सकता है पर क्लिक करें.
    • सबको जानकारी दिखाने के लिए, कोई भी लोग पर क्लिक करें.

निजी जानकारी में बदलाव करें

निजी जानकारी जोड़ना, हटाना या उसमें बदलाव करना

अहम जानकारी: कुछ जानकारी को आपके Google खाते से नहीं हटाया जा सकता. उदाहरण के लिए, नाम और जन्म की तारीख में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन उसे हटाया नहीं जा सकता.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "चुनें कि दूसरे क्या देख सकते हैं" में, मेरे बारे में जानकारी पर जाएं पर क्लिक करें.
  4. अपनी जानकारी बदलना:
    • जोड़ना: हर उस कैटगरी के लिए जिसमें जानकारी जोड़नी है, उपयोगकर्ता जोड़ें जोड़ें पर क्लिक करें.
    • बदलाव करना: जिस जानकारी को बदलना है उस पर क्लिक करें और फिर बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
      • जानकारी: अगर आपने हाल ही में अपना नाम बदला है, तो कुछ समय तक उसे फिर से नहीं बदला जा सकता.
    • हटाना: जिस जानकारी को हटाना है उस पर क्लिक करें और फिर हटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.

निजी जानकारी में बदलाव करें

सलाह: खाते की दूसरी जानकारी, जैसे कि पासवर्ड बदलने के लिए अपने Google खाते पर जाएं.

Google की सेवाओं में अपनी प्रोफ़ाइलें देखना और उन्हें मैनेज करना

Google की कुछ सेवाओं में, सेवा का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोफ़ाइल दिखती है. कुछ सेवाओं के लिए बनाई गई अपनी प्रोफ़ाइलें, आपको Google खाते में दिख सकती हैं. 

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, "आपकी प्रोफ़ाइलें" पर जाएं. इसके बाद, प्रोफ़ाइलें देखें पर क्लिक करें.
  4. प्रोफ़ाइल की जानकारी देखने के लिए, कोई सेवा चुनें.
  5. प्रोफ़ाइल की जानकारी मैनेज करने के लिए, उस सेवा पर जाएं.

प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सुविधा

जब लोग Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं में आपके फ़ोन नंबर या ईमेल पते के ज़रिए आपको खोजते हैं, तो प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सुविधा से यह तय करने में मदद मिलती है कि उन्हें क्या दिखेगा. इसे सेट अप करते समय, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि Google की सेवाओं पर आपने जिन लोगों से इंटरैक्ट नहीं किया है वे आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो और आपका पूरा या छोटा नाम देख सकते हैं या नहीं. हालांकि, इन लोगों के पास आपकी संपर्क जानकारी होती है. किसी व्यक्ति से इंटरैक्ट करने पर, उन्हें आम तौर पर आपके Google खाते में मौजूद आपका पूरा नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखेगी. उदाहरण के लिए, Google Chat पर बातचीत करते समय या Google Photos में कोई एल्बम शेयर करने के दौरान.

प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सुविधा की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • मुख्य प्रोफ़ाइल में मौजूद अपने नाम या उसके छोटे वर्शन का इस्तेमाल करना.
  • अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को दिखाना या छिपाना.

प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सुविधा को मैनेज करना

अहम जानकारी: लोग आपको फ़ोन नंबर से ढूंढ सकें, इसके लिए अपने फ़ोन नंबर की सेटिंग में जाकर, अनुमति दें कि लोग आपको फ़ोन नंबर से ढूंढ सकें को चालू करें.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. बाईं ओर मौजूद, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "आपकी प्रोफ़ाइलें" में जाकर, प्रोफ़ाइलें देखें पर क्लिक करें.
  4. अपनी फ़ोटो और नाम के नीचे, प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. प्रोफ़ाइल डिस्कवरी की सुविधा चालू करें.
  6. आपकी प्रोफ़ाइल में आपका नाम और फ़ोटो कैसी दिखे, इसमें बदलाव करने के लिए बदलें पर क्लिक करें.

आपकी जानकारी के बारे में अधिक विवरण

किस जानकारी को दिखाया जा सकता है

यहां कुछ ऐसी जानकारी दी गई है जिसे आप Google की सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों को दिखा सकते हैं या उनसे छिपा सकते हैं:

  • आपका जन्मदिन
  • आपका लिंग
  • रोज़गार की जानकारी, जैसे कि आप कहां काम करते हैं
  • निजी तौर पर और दफ़्तर में संपर्क करने के लिए जानकारी
  • वे जगहें जहां आप पहले रहते थे
  • शिक्षा के बारे में जानकारी

आगे दी गई जानकारी उन लोगों को दिखाई जा सकती है जिनसे आप संपर्क करते हैं या जिनके साथ शेयर करते हैं:

  • आपका नाम
  • प्रचलित नाम
  • प्रोफ़ाइल फ़ोटो
  • कवर फ़ोटो
  • आपके Google खाते वाला ईमेल पता

सलाह: आपके "मेरे बारे में जानकारी" पेज पर मौजूद नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो Google की ज़्यादातर सेवाओं में दिखाई देगी. अगर आप Google की कुछ सेवाओं में किसी अलग नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो का इस्तेमाल करते हैं, तब भी वे आपको वहां दिखाई देंगे.

यह जानकारी यहां दिख सकती है

आपने अपने Google खाते में जो जानकारी सार्वजनिक की है वह कुछ जगहों पर दिख सकती है, जैसे:
  • Google की सेवाओं पर, जहां दूसरे लोगों से संपर्क किया जा सकता है. जैसे, Google Chat और Gmail.
  • Google की उन सेवाओं पर, जहां कॉन्टेंट बनाया जा सकता है, जैसे कि Maps, Play, और YouTube.

आपकी जानकारी कौन देख सकता है

  • निजी: सिर्फ़ आपको दिखेगी.
  • कोई भी: सभी को दिखेगी.
  • जिनसे इंटरैक्ट किया जाता है: उन लोगों को दिखेगी जिनसे इंटरैक्ट किया जाता है, जैसे कि Chat और Google Photos में शेयर किए गए फ़ोटो एल्बम से.
  • आपका संगठन: आपके संगठन के सभी लोगों को दिखेगी, जैसे कि ऑफ़िस या स्कूल. 
  • फ़ैमिली: आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल सभी लोगों को दिखेगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5560186725865280802
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false