पासवर्ड चेतावनी की मदद से फ़िशिंग को रोकना

पासवर्ड चेतावनी की सुविधा से, आपके Google खाते के साथ-साथ Gmail या YouTube में सेव किया गया आपका डेटा भी सुरक्षित रहता है.

अगर Chrome ब्राउज़र में पासवर्ड चेतावनी की सुविधा जोड़ी जाती है, तो आपके Google पासवर्ड का इस्तेमाल करके Google से बाहर की साइटों में साइन इन करने पर आपको अपने-आप चेतावनियां मिलेंगी.

पासवर्ड चेतावनी की सुविधा चालू करना
  1. Google Chrome में, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. Chrome स्टोर पर जाएं और पासवर्ड चेतावनी का एक्सटेंशन डाउनलोड करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. शुरू करने के लिए, अपने Google खाते में दोबारा साइन इन करें.

याद रखें, पासवर्ड चेतावनी की सुविधा सिर्फ़ Chrome ब्राउज़र के साथ काम करती है.

ध्यान दें: अगर आप Google Workspace एडमिन हैं, तो आपका संगठन पासवर्ड चेतावनी की सुविधा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है, इस बारे में यहां ज़्यादा जानें.

पासवर्ड चेतावनी की सुविधा बंद करना
  1. Google Chrome में, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा चुनें.

  3. और टूल चुनें.
  4. एक्सटेंशन चुनें.
  5. एक्सटेंशन की सूची में पासवर्ड चेतावनी ढूंढें.
  6. हटाएं निकालें चुनें.
पासवर्ड चेतावनी की सुविधा किस तरह काम करती है

पासवर्ड चेतावनी की सुविधा चालू करने के बाद, अगर Google साइट के बजाय किसी तीसरे पक्ष की साइट पर आपके Google खाते का पासवर्ड डालने की कोशिश की जाती है, तो आपको इस बारे में चेतावनी मिलेगी.

चेतावनी को अनदेखा किया जा सकता है या कोई कार्रवाई की जा सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपको ऐसा लगता है कि किसी दूसरे व्यक्ति के पास आपके खाते की जानकारी है, तो अपना पासवर्ड बदलने का विकल्प चुना जा सकता है.

ध्यान रखें कि पासवर्ड चेतावनी में, आपके पासवर्ड या कीस्ट्रोक को हमेशा के लिए सेव नहीं किया जाता, न ही यह जानकारी किसी और को भेजी जाती है.

अपना Google खाता सुरक्षित रखने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google खाते का पासवर्ड कब इस्तेमाल किया जा सकता है?

Gmail, YouTube, Chrome, और Play जैसे Google से जुड़े ऐप्लिकेशन और सेवाओं में साइन इन करने के लिए, Google खाते का पासवर्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. पासवर्ड चेतावनी तब ट्रिगर होती है, जब Google साइट के बजाय किसी तीसरे पक्ष की साइट पर, इसी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आपने सभी खातों के लिए एक ही पासवर्ड सेट किया है, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने Google खाते का पासवर्ड बदल दें. ऐसा न करने पर, अगर आपके किसी एक खाते से छेड़छाड़ होती है, तो सभी खातों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

क्या आपको पासवर्ड चेतावनी की सुविधा के बारे में कुछ पूछना है? अगर ऐसा है, तो यहां देखें.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1835279722062938743
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false