Android डिवाइस या Chrome ब्राउज़र में साइन इन करने पर, आपके पास Google Password Manager की मदद से अपने Google खाते के लिए पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प है. इनका इस्तेमाल, आपके सभी डिवाइसों पर मौजूद ऐप्लिकेशन और साइटों में साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब आपने उन सभी डिवाइसों पर एक ही खाते से साइन इन किया हो. अगर आपने पहले से कोई पासवर्ड सेव किया हुआ है, तो आपके पास साइटों और ऐप्लिकेशन को अपने-आप पासकी बनाने की अनुमति देने का विकल्प भी है.
अपने Google खाते में पासवर्ड और पासकी सेव करना
Google Password Manager आपको साइटों और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, पासवर्ड सेव करने या पासकी बनाने का सुझाव दे सकता है. हालांकि, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि वह ऐसा करे या नहीं.
आपके पास Google Password Manager में सेव किए गए अपने पासवर्ड और पासकी देखने का विकल्प होता है. ऐसा Android पर, Chrome में या passwords.google.com पर जाकर किया जा सकता है.
अहम जानकारी:
- अगर आपके डिवाइस में एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो Android ऐप्लिकेशन आपको वह Google खाता चुनने का विकल्प देंगे जिसमें आपको पासवर्ड सेव करना है.
- आपने Chrome में जिस Google खाते से साइन इन किया होगा, आपका पासवर्ड उसी खाते में सेव हो जाएगा.
'पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना
आपके पास Google Password Manager का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन और साइटों के लिए पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प होता है. आपके पास Google Password Manager की सेटिंग में जाकर यह चुनने की सुविधा होती है कि वह आपको पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दे या नहीं.
"पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दें" सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है. आपके पास इसे किसी भी समय बंद या वापस चालू करने का विकल्प होता है. अगर आप एंटरप्राइज़ उपयोगकर्ता हैं, तो आपका एडमिन आपके लिए यह सेटिंग मैनेज कर सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरने की सुविधा
Google Password Manager को चुनें.
- स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद, सेटिंग को चुनें.
- पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दें को चालू या बंद करें.
पासकी अपने-आप बनने की सुविधा को चालू या बंद करना
आपके पास Google Password Manager में सेव किए गए पासवर्ड से किसी ऐप्लिकेशन या साइट में साइन इन करने की सुविधा होती है. ऐसा करने पर, हो सकता है कि Google Password Manager आपके लिए एक पासकी बना दे. ऐसा होने पर, Google Password Manager आपको सूचना दिखाता है कि आपके लिए एक पासकी बनाई गई है.
- Android पर पासकी की मदद से, ऐप्लिकेशन और साइटों में साइन इन करने के बारे में ज़्यादा जानें
- पासकी के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, अपने Google खाते में साइन इन करने के लिए, इनका इस्तेमाल करने का तरीका जानें
- Chrome में पासकी मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
अपने-आप पासकी बनाने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरने की सुविधा
Google Password Manager को चुनें.
- स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद, सेटिंग को चुनें.
- तेज़ी से साइन इन करने के लिए, अपने-आप पासकी बनाने की सुविधा चालू करें को चालू या बंद करें.
खास साइटों या ऐप्लिकेशन के लिए, 'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना
आपके पास कुछ साइटों के लिए, कभी भी पासवर्ड सेव न करने का विकल्प होता है. जब आपको पासवर्ड सेव करने के लिए कहा जाए, तो कभी नहीं चुनें. ऐसा करने से, आपको पासवर्ड सेव करने का विकल्प दोबारा नहीं दिखेगा.
आपके पास उन साइटों को देखने या मैनेज करने की सुविधा होती है जो पासवर्ड सेव करने का विकल्प कभी भी नहीं देंगी:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरने की सुविधा
Google Password Manager को चुनें.
- स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद, सेटिंग को चुनें.
- "ऐसी साइटें या ऐप्लिकेशन जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है" में जाकर, ऐसी वेबसाइटें ढूंढें जो पासवर्ड सेव करने का विकल्प कभी भी नहीं देती हैं. किसी साइट को हटाने के लिए, हटाएं
को चुनें.
अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को मैनेज करना
आपके पास, सेव की गई अपनी जानकारी का इस्तेमाल करके, साइटों और ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन इन होने की सुविधा होती है. अगर आपकी इच्छा है कि किसी साइट या ऐप्लिकेशन में साइन इन करने से पहले, Google Password Manager आपसे अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहे, तो अपने-आप साइन इन होने की सुविधा को बंद करें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरने की सुविधा
Google Password Manager को चुनें.
- स्क्रीन पर बाईं ओर मौजूद, सेटिंग को चुनें.
- अपने-आप साइन इन होने की सुविधा को चालू या बंद करें.