अपने सभी डिवाइसों पर पासवर्ड इस्तेमाल करना

Chrome में साइन इन करने पर, अपने Google खाते में पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल, अलग-अलग डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन और साइटों में साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब आपने उन डिवाइसों पर एक ही खाते से साइन इन किया हो.

अपने Google खाते में पासवर्ड सेव करना

अगर पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें चालू है, तो Android या Chrome पर साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करते समय, आपको अपना पासवर्ड सेव करने के लिए कहा जाएगा.

साइट या ऐप्लिकेशन का अपना पासवर्ड सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

सेव किए हुए अपने पासवर्ड, passwords.google.com पर या Chrome में किसी भी समय मैनेज किए जा सकते हैं.

अहम जानकारी:

  • अगर आपके डिवाइस में एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो Android ऐप्लिकेशन आपको वह Google खाता चुनने का विकल्प देंगे जिसमें आपको पासवर्ड सेव करना है.
  • आपने Chrome में जिस Google खाते से साइन इन किया होगा, आपका पासवर्ड उसी खाते में सेव हो जाएगा.

'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

Chrome को इस बात की अनुमति दी जा सकती है कि वह साइटों के पासवर्ड याद रखे. साथ ही, वह आपके Google खाते में सेव किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके, आपको उन साइटों में अपने-आप साइन इन कर दे.

"पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें" सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इसे कभी भी बंद या चालू किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें सेटिंग को चालू या बंद करें.

खास साइटों या ऐप्लिकेशन के लिए, 'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

कुछ साइटों के लिए, कभी भी पासवर्ड सेव न करने का विकल्प चुना जा सकता है. जब आपको पासवर्ड सेव करने का विकल्प दिखाया जाए, तो कभी नहीं चुनें. ऐसा करने पर, आपको वह पासवर्ड सेव करने का विकल्प दोबारा नहीं दिखाया जाएगा.

उन साइटों को देखा या मैनेज किया जा सकता है जो कभी भी पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देंगी:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. "अस्वीकार की गई साइटें और ऐप्लिकेशन" में जाकर, ऐसी वेबसाइटें ढूंढें जो कभी भी पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देती हैं. किसी साइट को हटाने के लिए, हटाएं हटाना को चुनें.

अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को मैनेज करना

अपनी सेव की गई जानकारी का इस्तेमाल करके, साइटों और ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन इन किया जा सकता है. अगर किसी साइट या ऐप्लिकेशन में साइन इन करने से पहले, आपको Chrome से पुष्टि करने का अनुरोध कराना है, तो अपने-आप साइन इन करें सुविधा को बंद करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. अपने-आप साइन इन होने की सुविधा को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2131244795286130617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false