आप ऐप्लिकेशन को फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं, ताकि वे आपके लिए कुछ कार्रवाइयां कर सकें या जानकारी दे सकें. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन ट्रैफ़िक का हाल बताने या आस-पास के रेस्टोरेंट ढूंढने के लिए, फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
जानें कि कौनसे ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करते हैं
- स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- जगह की जानकारी
को दबाकर रखें. अगर आपको जगह की जानकारी
न दिखे, तो:
- बदलाव करें
या सेटिंग
पर टैप करें. इसके बाद, जगह की जानकारी
को खींचें और 'फटाफट सेटिंग' में छोड़ें.
- बदलाव करें
- ऐप्लिकेशन की जगह की जानकारी की अनुमतियां पर टैप करें.
- "हमेशा के लिए अनुमति दी गई है," "सिर्फ़ इस्तेमाल करते समय अनुमति है," और "अनुमति नहीं है" में, ऐसे ऐप्लिकेशन देखें जो आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- ऐप्लिकेशन को दी गई अनुमतियां बदलने के लिए, उस पर टैप करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन को जगह की जानकारी का ऐक्सेस देने का विकल्प चुनें. ऐप्लिकेशन अनुमतियों के बारे में जानें.
किसी ऐप्लिकेशन को अपने फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने से रोकना
आप यह तय कर सकते हैं कि कब और कौनसे ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन की जगह की जानकारी ऐक्सेस और इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Google Maps को फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं, ताकि वह ड्राइविंग दिशा निर्देश दिखा सके. हालांकि, आप किसी गेम या सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन के साथ जगह की जानकारी शेयर न करने का विकल्प चुन सकते हैं.
- अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर देखें कि ऐप्लिकेशन आइकॉन कहां है.
- ऐप्लिकेशन आइकॉन को दबाकर रखें.
- ऐप्लिकेशन की जानकारी
पर टैप करें.
- अनुमतियां
जगह की जानकारी पर टैप करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- हमेशा के लिए अनुमति दें: ऐप्लिकेशन कभी भी आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है.
- सिर्फ़ ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय अनुमति दें: ऐप्लिकेशन जगह की जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ़ तब कर सकता है, जब आप उसे इस्तेमाल कर रहे हों.
- हर बार पूछें: आप जब भी ऐप्लिकेशन खोलेंगे, वह आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगेगा. ऐप्लिकेशन बंद किए जाने तक, इस सेटिंग का इस्तेमाल कर सकता है.
- अनुमति न दें: ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किए जाने पर भी, ऐप्लिकेशन आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
- अगर आपने जगह की जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति दी है, तो जगह की सटीक जानकारी इस्तेमाल करें को चालू या बंद भी किया जा सकता है.
सलाह: सभी ऐप्लिकेशन को अपने फ़ोन की जगह की जानकारी इस्तेमाल करने से रोकने के लिए, जगह की जानकारी की सेटिंग बंद करने का तरीका जानें.
जानें कि कोई ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है
अहम जानकारी: अगर किसी ऐप्लिकेशन को आपके फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने की अनुमति है, तो वह फ़ोन की अनुमानित जगह की जानकारी, सटीक जगह की जानकारी या दोनों का इस्तेमाल कर सकता है.
- अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर देखें कि ऐप्लिकेशन आइकॉन कहां है.
- ऐप्लिकेशन आइकॉन को दबाकर रखें.
- ऐप्लिकेशन की जानकारी
पर टैप करें.
- अनुमतियां
ज़्यादा
सभी अनुमतियां पर टैप करें.
- "जगह की जानकारी" में, आप देख सकते हैं कि ऐप्लिकेशन ने किस तरह की जगह की जानकारी का अनुरोध किया है. अगर आपको "जगह की जानकारी" का विकल्प न दिखे, तो इसका मतलब है कि ऐप्लिकेशन को आपके फ़ोन की जगह की जानकारी नहीं चाहिए.
ऐप्लिकेशन, जगह की जानकारी के लिए इस तरह का अनुरोध कर सकते हैं:
- जगह की अनुमानित जानकारी: ऐप्लिकेशन यह बता सकता है कि आपका फ़ोन तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में मौजूद है.
- जगह की सटीक जानकारी: ऐप्लिकेशन फ़ोन की जगह की सटीक जानकारी दे सकता है.
- चालू होने पर: ऐप्लिकेशन जगह की जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ़ तब कर सकता है, जब स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन खुला हो या जब उससे कोई काम लिया जा रहा हो.
- बैकग्राउंड में: ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करने पर भी, ऐप्लिकेशन किसी भी समय जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता.
ऐप्लिकेशन आपसे जगह की जानकारी की सेटिंग बदलने के लिए क्यों कहते हैं
- "क्या आप जगह की जानकारी की सेटिंग बदलना चाहते हैं?": ऐप्लिकेशन के ठीक तरह से काम करने के लिए यह ज़रूरी है कि आपके फ़ोन में जगह की जानकारी की सुविधा चालू हो.
- "क्या आप जगह की जानकारी को बेहतर बनाना चाहते हैं?": अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए जगह की जानकारी की सुविधा पहले से चालू है, तो ऐप्लिकेशन बेहतर तरीके से आपके फ़ोन की जगह ढूंढने के लिए आपसे ज़्यादा सेटिंग या सेंसर चालू करने के लिए कह सकता है.
- वाई-फ़ाई कनेक्शन: ऐप्लिकेशन आपसे वाई-फ़ाई चालू करने या आपके फ़ोन को वाई-फ़ाई का नेटवर्क ढूंढने के लिए कह सकता है. वाई-फ़ाई के लिए स्कैन करना आपके फ़ोन की ज़्यादा सटीक जगह ढूंढने में मदद करता है.
- Google की जगह की जानकारी वाली सेवा: यह फ़ोन की ज़्यादा सटीक जगह ढूंढने में ऐप्लिकेशन की मदद करती है. जानें कि Google पर जगह की सटीक जानकारी, आपकी जगह की जानकारी को कैसे बेहतर बनाती है. 'Google पर जगह की सटीक जानकारी' को 'Google की जगह की जानकारी वाली सेवा' के नाम से भी जाना जाता है.
जगह की दूसरी सेटिंग को बदलना
- अपने फ़ोन की जगह के मुताबिक जानकारी पाना:
जगह की जानकारी चालू करने का तरीका जानना. - जगह के बारे में बेहतर जानकारी पाने में ऐप्लिकेशन की मदद करना:
अपने फ़ोन के लिए आस-पास के नेटवर्क या डिवाइस स्कैन करने की सुविधा चालू करने का तरीका जानें. - याद रखें कि आप कहां-कहां जाते हैं और आप जहां गए हैं उन जगहों की सूची प्रबंधित करना:
अपने Google खाते के लिए जगह की जानकारी का इतिहास चालू करने का तरीका जानें. - Google Maps को आपके फ़ोन की जगह की जानकारी पाने में मदद करना:
Google Maps में आपकी जगह कितनी सटीक है, इसको बेहतर बनाने का तरीका जानें.