अपना Google खाता पिन बनाना या बदलना

इससे पहले कि आप डिवाइस सेट अप करने या खरीदारी करने जैसी कुछ खास कार्रवाइयां करें, कुछ उत्पाद Google खाता पिन मांगते हैं.

पिन का इस्तेमाल कब करें

कुछ अलग-अलग परिस्थितियों में आपसे Google खाता पिन का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा, जिनमें ये परिस्थितियां शामिल हैं:

  • जब आप Google Play में खरीदारियों को मंज़ूरी देते हैं (वैकल्पिक).
  • जब आप Google Pay में किसी को रकम भेजते हैं.
  • आप एक Roku बॉक्स सेट अप करते हैं. आप 'Google Play फ़िल्में और टीवी' जोड़ने के लिए पिन का इस्तेमाल करेंगे.
  • जब आप Daydream में Google Play से कोई चीज़ खरीदते हैं.

आपका 'Google खाता पिन' उन पिनों से अलग है जो शायद आपके पास दूसरे Google उत्पाद जैसे, Google Voice and 'Google विज्ञापन' के लिए हों.

पिन बनाना

अगर आपको पिन बनाने की ज़रूरत है, तो आपको निर्देश दिखाई देंगे. यह कदम अक्सर किसी सेटअप या खरीदारी प्रक्रिया का एक हिस्सा होता है.

आप इस तरीके से भी पिन बना सकते हैं:

  1. अपने Google खाते का पिन सेक्शन खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. पिन बनाएं चुनें.
  3. एक मज़बूत पिन चुनें और स्क्रीन पर बताए गए कदम उठाएं.
    • अपनी जन्मतिथि या दूसरी ऐसी संख्याओं का इस्तेमाल न करें जिनका अंदाज़ा लगाना आसान हो.
    • ऐसे पिन का इस्तेमाल न करें जिसका इस्तेमाल आप कहीं और भी करते हैं.
    • संख्याओं का इस्तेमाल 1234 या 9876 जैसे क्रम में न करें.
  4. सेव करें चुनें.

अपना पिन बदलना

  1. अपना Google खाता खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. "सुरक्षा" के तहत, अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका चुनें.
  3. Google खाता पिन चुनें. आपको दोबारा साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. पिन बदलें चुनें.
  5. एक मज़बूत पिन चुनें और स्क्रीन पर बताए गए कदम उठाएं.
  6. सेव करें चुनें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
218005412101599483
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false